देहरादून: इन दिनों प्रदेश में बीते दिनों बारिश और बर्फबारी से हाड़कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी क्षेत्र में ठंड का कहर जारी है. लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों के कई हिस्सों में अभी भी बर्फ नहीं पिघली है. प्रदेश में शीतलहर के बीच मौसम मुख्यतः साफ रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कुछ पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ बात मैदानी जनपदों की करें तो मैदानी जनपदों में सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाया रहेगा. लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही आसमान साफ होने लगेगा.
पढ़ें-देहरादून: जिला आबकारी अधिकारी पर 44 आरोप तय, अब शासन करेगा कार्रवाई
राजधानी देहरादून की बात करें तो राजधानी देहरादून में आज मौसम मुख्यतः साफ रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आज राजधानी में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक लुढ़का.
बात तापमान की करें तो राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वही न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रहा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री तक रहेगा. वही न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रहा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 10.6 और न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री रहा और नई टिहरी में अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री रहा.