ऋषिकेश: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तोताघाटी से मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी से उत्तराखंड ट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघ खफा हो गया है. उनका कहना है कि गंगोत्री हाईवे से श्रीनगर जाने के लिए अतिरिक्त 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है. जबकि, उन्हें माल ढुलाई का उतना किराया भी नहीं मिल पा रहा है. डीजल के दामों में वृद्धि से मुश्किलें और ज्यादा बढ़ी हैं. लिहाजा, महासंघ ने शुक्रवार यानी आज चार घंटे का सांकेतिक चक्काजाम का निर्णय लिया है.
आज संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड के समीप एक होटल में आयोजित महासंघ की बैठक में ट्रक ऑनर्स जमा हुए. उन्होंने तोताघाटी से मालवाहक वाहनों की आवाजाही सुचारू करने की मांग राज्य सरकार से की है. महासंघ अध्यक्ष जगमोहन सकलानी ने कहा कि तोताघाटी से बसों व अन्य वाहनों की आवाजाही शुरू है. सिर्फ ट्रकों की आवाजाही पर ही सरकार ने पाबंदी लगाई है, जोकि गलत है.
पढ़ें: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने प्रदेश की राजधानी कालागढ़ में बनाने की उठाई मांग
सचिव मनोज ध्यानी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सप्लाई के लिए ट्रकों को गंगोत्री हाईवे से श्रीनगर तक के लिए करीब 80 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है. जबकि, उतना किराया भी ट्रक मालिकों को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि हाल में डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी ने मुश्किलें और ज्यादा बढ़ाई हैं.