1. उत्तराखंड में तबाही की आहट! जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते इमारतें आपस में टकराईं
पिछले कई दिनों से जोशीमठ के नगर क्षेत्रों में भू-धंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है. जिसकी चपेट में आने से पहले घरों में दरारें पड़ रही थीं. वहीं, अब होटलों में भी दरारें पड़ने लगी हैं. भू-धंसाव की वजह से जोशीमठ के दो हाटलों में दरारें आ गईं, जिसकी वजह से दोनों होटल आपस में टकरा गए हैं. वहीं, शिकायत पर डीएम चमोली ने भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
2. उत्तराखंड में शीतलहर का सितम, इस जिले में कल आंगनबाड़ी और पांचवीं कक्षा तक रहेगी छुट्टी
उधम सिंह नगर जिले में शीतलहर के मद्देनजर आंगनबाड़ी समेत 5वीं कक्षा तक के स्कूलों में कल यानी 28 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है. अगर कोई संस्थान इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है.
3. मंत्री धन सिंह रावत ने पौड़ी को दी विकास की सौगात, कई योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत चार दिवसीय पौड़ी जिले के भ्रमण पर हैं. पहले दिन उन्होंने क्षेत्र के लोगों को विकास की सौगात देते हुए कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. वहीं इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखा.
4. उत्तराखंड की जेलों में क्षमता से 178% ज्यादा महिला कैदी, बजट खर्च करने में भी पीछे!
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां क्षमता से ज्यादा कैदी बंद हैं. यही हाल महिला कैदियों का भी है. यहां की 11 जेलों में महिला कैदियों को रखने की क्षमता मात्र 160 है, बावजूद इसके जिलों में 286 महिला कैदी बंदी है. यानी महिला कैदियों के कुल क्षमता का करीब 178.8 प्रतिशत महिला कैदी सजा काट रही हैं.
5. बागेश्वर में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा! मंदिर से 15 लाख के गहने चोरी
बागेश्वर पुलिस की सतर्कता और सख्ती के बाद भी चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और जिलेभर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बागेश्वर जिले के कपकोट में मंदिर से 15 लाख रुपए जेवरात चुराने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस इस तरह की कोई जानकारी होने से इनकार कर रही है.
6. BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिए संकेत, नए साल में कार्यकर्ताओं को मिलेगा दायित्व!
नए साल में भाजपा कार्यकर्ताओं को दायित्व मिलने के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संकेत दिए हैं. ऐसे में लंबे समय से सरकार में दायित्व मिलने का इंतजार कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को नये साल में तोहफा मिल सकता है. भट्ट ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्व देने को लेकर प्रदेश स्तर पर बैठक की जा चुकी है. जल्द ही कार्यकर्ताओं की सूची सरकार को सौंपी जाएगी.
7. निर्माणाधीन पुल पर काम कर रहे मजदूर की नीचे गिरने से मौत, परिजन मांग रहे मुआवजा
रुड़की में निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर काम करते समय एक मजदूर की सिर से बल गिर गया. मौके पर मौजूद साथी घायल मजदूर को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मजदूर को काम करने के लिए ठेकेदार ने कोई सेफ्टी उपकरण नहीं दिए थे. ऐसे में परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.
8. उत्तराखंड में कोरोना BF.7 वेरिएंट से निपटने की तैयारी, मॉकड्रिल में ऐसी मिली व्यवस्थाएं
उत्तराखंड में कोरोना के BF.7 वेरिएंट से निपटने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, अभी तक इस वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार अभी से ही तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं को मुकम्मल करना चाहती है, ताकि अगर कोरोना के नया वेरिएंट का कहर बरसता है तो उससे निपटा जा सके. आज कोरोना से निपटने को लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, बड़े सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल हुई.
8. पहाड़ों की रानी मसूरी में लगा फूड फेस्टिवल, ठंड में उठाएं 'लजीज व्यंजनों' का लुत्फ
उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी जिसको पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है, वहां, चार दिवसीय फूड फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है. जहां, खाने के शौकीन लोग लजीज और मजेदार जायकों का लुत्फ उठा सकते हैं. इस फूड फेस्टिवल में देश-विदेश से मसूरी पहुंचे पर्यटकों ने उत्तराखंड की पहाड़ी व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया. यह फूड फेस्टिवल 27 से 30 दिसंबर तक चलेगा.
9. उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर से करिए हिमालय दर्शन, शानदार नजारों से सफर को बनाएं यादगार
अगर आप उत्तराखंड आ रहे हैं और यहां आकर आप हिमालय की चोटियों का पास से दीदार करना चाहते हैं, तो उत्तराखंड में हवाई मार्ग से हिमालय दर्शन यात्रा शुरू हो गई है. पर्यटन विभाग के साथ मिलकर शुरू की गई इस सेवा में निजी कंपनियां भी जुड़ी हैं. यानी उत्तराखंड अगर आप आएंगे तो आप मात्र 15 से 20 मिनट में हवाई सफारी के माध्यम से बर्फ से ढकी हुई पहाड़ की चोटियों का दीदार कर सकेंगे.
10. हरिद्वार में रास्ते को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी के नेता, देखें वीडियो
हरिद्वार में बीते रोज देर शाम आसपास के कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा करते हुए निर्माण शुरू कर दिया. निर्माण करने को लेकर मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. दो भाजपा नेताओं के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.