1- उत्तराखंडः 24 घंटे में मिले 772 कोरोना संक्रमित, आठ मरीजों ने तोड़ा दम
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 8 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 772 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 3257 मरीज ठीक भी हुए हैं.
2- 'जो लिख नहीं सकते अपना घोषणा पत्र, उन्हें चुनाव से पहले दे देना चाहिए त्याग पत्र'
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने अभीतक अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है, जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर चुटकी ली है.
3- कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता, ये रही वजह
उत्तराखंड कांग्रेस ने दो पूर्व विधायक तस्लीम अहमद और नारायण राम आर्य को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. दोनों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था.
4- देहरादून से लेकर बनबसा तक गरजे दिग्गज, राजनाथ बोले- किस मुंह से जनता के बीच जा रही कांग्रेस? पढ़ें चुनावी हलचल
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जनरल वीके सिंह, गोपाल राय, गौरव वल्लभ आदि नेता उत्तराखंड में गरजे तो पीएम मोदी ने भी वर्चुअली लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सभी ने अपने भाषणों से जनता को रिझाने का भरसक प्रयास किया.
5- केजरीवाल के स्विस बैंक अकाउंट बयान पर भड़की बीजेपी-कांग्रेस, बोली- सबूत दें
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल के बयान ने कांग्रेस और बीजेपी में खलबली मचा दी है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के स्विस बैंक में पैसा होने के आरोप लगाए हैं. जिस पर बीजेपी ने केजरीवाल को जुमलेबाज करार दिया है. वहीं, कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि पीएम मोदी ने स्विस बैंक से कालधन लाने की बात कही थी, जो जुमला साबित हुआ. अब केजरीवाल आ गए हैं.
6- औली विंटर गेम्स में जम्मू कश्मीर का दबदबा, सना अफजल मीर दूसरी बार कर रहीं प्रतिभाग
औली में नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप जारी है. स्कीइंग चैंपियनशिप के ज्वाइंट सलालम में जम्मू कश्मीर का दबदबा देखने को मिल रहा है. जम्मू कश्मीर की स्कीयर सना अफजल मीर भी दूसरी बार औली पहुंची हैं.
7- Uttarakhand Election: 81 लाख से ज्यादा वोटर 11 हजार मतदान केंद्रों पर करेंगे वोट
उत्तराखंड निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में 81,72,173 कुल मतदाता है. जिसमें 42,38,890 पुरुष, 39,32,995 महिला और 288 अन्य मतदाता हैं. इसके अलावा 11,697 मतदान स्थल हैं. वहीं, कोटद्वार विधानसभा का ढिकाला मतदान केंद्र में सबसे कम 14 वोटर है. जबकि बदरीनाथ विधानसभा का डुमक मतदान केंद्र की पैदल दूरी 20 किमी की है.
8- उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार, जानिए मतदान के दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं.
9- मतभेद भुलाकर शैला और आशा ने एक साथ किया जनसंपर्क, बीजेपी के पक्ष में मांगे वोट
टिकट बंटवारे के बाद से नाराज चल रही आशा नौटियाल को बीजेपी ने मना लिया है. अब केदारनाथ विधानसभा प्रत्याशी शैला रानी रावत के साथ आशा नौटियाल भी उनके पक्ष में जनसंपर्क अभियान में जुट गई हैं. जिससे शैला रानी रावत की राह आसान होती दिख रही है.
10- उत्तरकाशी: दिल्ली की डिप्टी स्पीकर ने कोठियाल के लिए किया प्रचार, गढ़वाली गीतों से वोटरों को रिझा रहीं पार्टियां
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. प्रदेश में 14 फरवरी को मतदान होना है. 8 फरवरी को आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला ने उत्तरकाशी में गंगोत्री विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी अजय कोठियाल के लिए वोट मांगा.