उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- ग्लोबल समिट में बोले पीएम मोदी- भारत बने एआई का वैश्विक केंद्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन RAISE 2020 को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हमने अनुभव किया है कि एआई टेक्नोलॉजी में पारदर्शिता और सेवाओं के वितरण में सुधार करती है. हम चाहते हैं कि भारत एआई का वैश्विक केंद्र बने. - उत्तराखंड बीजेपी की नई कार्यकारिणी गठित, कई नये चेहरे शामिल
उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारिणी में स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य के अलावा आमंत्रित सदस्यों की घोषणा कर दी है. - कोरोना की रोकथाम के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान, CM ने विभागों को दिए निर्देश
उत्तराखंड में कोरोना पर नकेल कसने के लिए अब लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को लोगों तक कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. - आगामी कैबिनेट में लाई जाएगी प्रदेश की नई खेल नीति, यहां जानें अहम बातें
खेल मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने प्रदेश की नई खेल नीति का खाका रखा. जिस पर सीएम ने एक बार फिर से अधिकारियों, खिलाड़ियों, खेल संघों से जुड़े पदाधिकारियों, कोच समेत जनता से इस पर सुझाव मांगने के निर्देश दिए हैं. - हाथरस मामल: BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पूछा- राजस्थान और छत्तीसगढ़ मामलों पर चुप क्यों?
हाथरस मामले पर अब जमकर सियासत होने लगी है. कांग्रेस जहां घटना को लेकर मौन सत्याग्रह निकाल रही है तो बीजेपी भी राजस्थान और छत्तीसगढ़ मामले पर कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. - डोबरा चांठी पुल: मुख्य गेट तोड़ने वालों पर नहीं हुई FIR, बीजेपी का लोनिवि पर गंभीर आरोप
डोबरा चांठी पुल गेट कांग्रेसियों द्वारा तोड़े जाने को लेकर बीजेपी ने लोक निर्माण विभाग और निर्माण कंपनी के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. - ग्राम प्रधानों ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका
देहरादून में प्रधान संगठनों ने 12 सूत्रीय मांगों के साथ सीएम आवास कूंच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला चौकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. - उत्तराखंड में स्थापित किए जाएंगे 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, CM त्रिवेंद्र ने दी मंजूरी
उत्तराखंड में गरीब छात्रों के लिए 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए जाएंगे. हर ब्लॉक में दो विद्यालय शामिल हैं. इन विद्यालयों में हिन्दी और अंग्रेजी में पाठ्यक्रम संचालित होगा. जिसे लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने मुहर लगा दी है. - उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने 4 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने आज थराली विधानसभा के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने ₹4 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान थराली विधायक मुन्नी देवी शाह और भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट भी उनके साथ मौजूद रहे. - बिजली-पानी को लेकर किशोर उपाध्याय ने किया प्रदर्शन, सरकार से की मुफ्त करने की मांग
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने हल्द्वानी में बिजली-पानी के बिल जलाकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य सरकार से बिजली और पानी को मुफ्त करने की मांग की.