ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - uttarakhand crime news

पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही ईको टास्क फोर्स की चार कंपनियों पर संकट. सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक. अल्मोड़ा की पाठशाला में मिड-डे-​मील खिलाते समय दलित और सवर्ण बच्चों को अलग-अलग बैठाया गया. छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी जाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पढ़िए सुबह 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 9:07 AM IST

1- ईको टास्क फोर्स पर मंडराया खतरा, राज्य सरकार पर देनदारी बढ़कर हुई 135 करोड़

उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे ईको टास्क फोर्स की चार कंपनियों पर संकट मंडराने लगा है. ऐसा बजट के कारण हुआ है, जो राज्य सरकार द्वारा ईको टास्क फोर्स को नहीं दिया जा रहा है. बजट की देनदारी अब 135 करोड़ पहुंच गई है, जो राज्य सरकार के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार एक बार फिर केंद्र की ओर टकटकी लगाए है.

2- सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर अहम बैठक, मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश

मुख्य सचिव (Chief Secretary Dr SS Sandhu) ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक (Meeting regarding single use plastic ban) की. जिसमें उन्होंने अधिकारियो को कड़े निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा हमें सफाई को अभियान के रूप में लागू करने के बजाए अपने डेली रूटीन में शामिल करने की आवश्यकता है, तभी हम अपने प्रदेश को साफ सुथरा बना पाएंगे.

3- अल्मोड़ा में मिड-डे-मील के दौरान बच्‍चों के साथ भेदभाव, अलग बैठाकर परोसा गया भोजन

उत्तराखंड के स्कूलों में पिछले कई समय से मिड-डे-मील में जातिगत भेदभाव के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा जिले से है, यहां प्राइमरी पाठशाला थली में मिड-डे-​मील खिलाते समय दलित और सवर्ण बच्चों को अलग-अलग बैठाकर भोजन परोसा जा रहा है. जिसके बाद थली गांव के ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन के दौरान हो रहे भेदभाव पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

4- कबाड़ की आड़ में स्मैक सप्लाई कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान(police campaign against drugs) चलाया हुआ है. इसी कड़ी में रुद्रपुर पुलिस तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार(Three smack smugglers arrested in Pulbhatta) किया है. ये स्मैक तस्कर कबाड़ की आड़ में स्मैक की तस्करी करते थे.

5- रुड़की: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हाईटेंशन बिजली लाइन की तार ही उड़ा ले गए चोर

रुड़की में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी जाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही छेड़छाड़ और एससी एसटी मामले में फरार आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उधर, रुड़की में चोरों ने बिजली विभाग को लाखों का चूना लगाया है. दरअसल, चोर हाईटेंशन बिजली लाइन की तार ही उड़ा ले गए. अब पुलिस चोरों को तलाश रही है.

6- डोबरा चांठी पुल से युवक ने टिहरी झील में लगाई छलांग, तलाश जारी

टिहरी के डोबरा चांठी पुल से युवक ने झील में छलांग लगा दी. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इससे पहले भी बीते 7 नवंबर को एक युवक इसी पुल से झील में कूद गया था, जिसे पुल पर कार्यरत कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला था.

7- हरिद्वार में तीन दोपहिया वाहनों की आपस में टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

हरिद्वार में आज एक और एक रोड एक्सीडेंट (road accident in haridwar) हुआ है. यहां हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (One died in road accident in Haridwar) हो गई. इस संबंध में पुलिस को किसी तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है.

8- उत्तराखंड में कोरोना BF.7 वेरिएंट को मात देने की तैयारी, सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल

प्रदेशभर के अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों को मॉकड्रिल (mock drill in uttarakhand hospitals) की जाएगी. इसकी जानकारी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार (Health Secretary Dr R Rajesh Kumar) ने दी. स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कोरोना के नये वेरिएंट की गंभीरता को देखते हुए मॉकड्रिल की जाएगी.

9- हल्द्वानी: चित्रशिला घाट पर हुआ पैरा कमांडो राकेश मिश्रा का अंतिम संस्कार

पैरा कमांडो जवान राकेश मिश्रा (Para commando Jawan Rakesh Mishra) का आज अंतिम संस्कार किया गया. काठगोदाम के चित्रशिला घाट (Chitrashila Ghat of Kathgodam) पर सैन्य सम्मान के साथ राकेश मिश्रा को अंतिम विदाई (Funeral of para commando jawan Rakesh Mishra) दी गई. बिन्दुखत्ता निवासी पैरा कमांडो की नम आंखों से लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

10- नैनीताल में गुलदार ने आंगन में बैठे कुत्ते को बनाया निवाला, घटना CCTV में कैद

नैनीताल में लगातार गुलदार का आतंक (Guldar terror in Nainital) बढ़ता जा रहा है. नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों में आये दिन गुलदार दिखाई दे रहा है. अब गुलदार का एक वीडियो सामने (Video of Guldar in Nainital) आया है. जिसमें गुलदार घर के आंगन में बैठे कुत्ते को अपना निवाला बनाता दिख रहा है.

1- ईको टास्क फोर्स पर मंडराया खतरा, राज्य सरकार पर देनदारी बढ़कर हुई 135 करोड़

उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे ईको टास्क फोर्स की चार कंपनियों पर संकट मंडराने लगा है. ऐसा बजट के कारण हुआ है, जो राज्य सरकार द्वारा ईको टास्क फोर्स को नहीं दिया जा रहा है. बजट की देनदारी अब 135 करोड़ पहुंच गई है, जो राज्य सरकार के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार एक बार फिर केंद्र की ओर टकटकी लगाए है.

2- सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर अहम बैठक, मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश

मुख्य सचिव (Chief Secretary Dr SS Sandhu) ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक (Meeting regarding single use plastic ban) की. जिसमें उन्होंने अधिकारियो को कड़े निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने कहा हमें सफाई को अभियान के रूप में लागू करने के बजाए अपने डेली रूटीन में शामिल करने की आवश्यकता है, तभी हम अपने प्रदेश को साफ सुथरा बना पाएंगे.

3- अल्मोड़ा में मिड-डे-मील के दौरान बच्‍चों के साथ भेदभाव, अलग बैठाकर परोसा गया भोजन

उत्तराखंड के स्कूलों में पिछले कई समय से मिड-डे-मील में जातिगत भेदभाव के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा जिले से है, यहां प्राइमरी पाठशाला थली में मिड-डे-​मील खिलाते समय दलित और सवर्ण बच्चों को अलग-अलग बैठाकर भोजन परोसा जा रहा है. जिसके बाद थली गांव के ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन के दौरान हो रहे भेदभाव पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

4- कबाड़ की आड़ में स्मैक सप्लाई कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान(police campaign against drugs) चलाया हुआ है. इसी कड़ी में रुद्रपुर पुलिस तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार(Three smack smugglers arrested in Pulbhatta) किया है. ये स्मैक तस्कर कबाड़ की आड़ में स्मैक की तस्करी करते थे.

5- रुड़की: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हाईटेंशन बिजली लाइन की तार ही उड़ा ले गए चोर

रुड़की में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी जाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही छेड़छाड़ और एससी एसटी मामले में फरार आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उधर, रुड़की में चोरों ने बिजली विभाग को लाखों का चूना लगाया है. दरअसल, चोर हाईटेंशन बिजली लाइन की तार ही उड़ा ले गए. अब पुलिस चोरों को तलाश रही है.

6- डोबरा चांठी पुल से युवक ने टिहरी झील में लगाई छलांग, तलाश जारी

टिहरी के डोबरा चांठी पुल से युवक ने झील में छलांग लगा दी. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इससे पहले भी बीते 7 नवंबर को एक युवक इसी पुल से झील में कूद गया था, जिसे पुल पर कार्यरत कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला था.

7- हरिद्वार में तीन दोपहिया वाहनों की आपस में टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

हरिद्वार में आज एक और एक रोड एक्सीडेंट (road accident in haridwar) हुआ है. यहां हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (One died in road accident in Haridwar) हो गई. इस संबंध में पुलिस को किसी तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है.

8- उत्तराखंड में कोरोना BF.7 वेरिएंट को मात देने की तैयारी, सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल

प्रदेशभर के अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों को मॉकड्रिल (mock drill in uttarakhand hospitals) की जाएगी. इसकी जानकारी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार (Health Secretary Dr R Rajesh Kumar) ने दी. स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कोरोना के नये वेरिएंट की गंभीरता को देखते हुए मॉकड्रिल की जाएगी.

9- हल्द्वानी: चित्रशिला घाट पर हुआ पैरा कमांडो राकेश मिश्रा का अंतिम संस्कार

पैरा कमांडो जवान राकेश मिश्रा (Para commando Jawan Rakesh Mishra) का आज अंतिम संस्कार किया गया. काठगोदाम के चित्रशिला घाट (Chitrashila Ghat of Kathgodam) पर सैन्य सम्मान के साथ राकेश मिश्रा को अंतिम विदाई (Funeral of para commando jawan Rakesh Mishra) दी गई. बिन्दुखत्ता निवासी पैरा कमांडो की नम आंखों से लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

10- नैनीताल में गुलदार ने आंगन में बैठे कुत्ते को बनाया निवाला, घटना CCTV में कैद

नैनीताल में लगातार गुलदार का आतंक (Guldar terror in Nainital) बढ़ता जा रहा है. नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों में आये दिन गुलदार दिखाई दे रहा है. अब गुलदार का एक वीडियो सामने (Video of Guldar in Nainital) आया है. जिसमें गुलदार घर के आंगन में बैठे कुत्ते को अपना निवाला बनाता दिख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.