1- CWG 2022 Opening Ceremony: सिंधु और मनप्रीत ने लहराया तिरंगा, खेलों की आधिकारिक शुरुआत
सिंधु और मनप्रीत बतौर ध्वजवाहक भारतीय दल के आगे तिरंगा को थामकर आगे बढ़े. पीछे चल रहे तमाम भारतीय एथलीट्स भी विश्वास से लबरेज दिखे. भारतीय दल में शामिल तमाम पुरुष एथलीट्स ब्लू शेरवानी और महिला एथलीट्स इसी रंग के कुर्ते में नजर आईं.
2- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति: शाह करेंगे डिजिटल शिक्षा, नवाचार समेत कई नई पहलों की शुरूआत
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 2 वर्ष पूरे होने पर आज शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित कई नई पहलों का शुभारंभ करेंगे.
3- UKSSSC पेपर लीक मामला: मास्टरमाइंड तक पहुंचने की जद्दोजहद में जुटी STF, सितारगंज और लखनऊ रवाना हुई टीम
UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ लगातार मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इसके लिए गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर जाकर भी एसटीएफ सबूत जुटाने के प्रयासों में लगी है. आज एसटीएफ की दो टीमें मामले में पकड़े गये अभियुक्तों को लेकर सितारगंज और लखनऊ रवाना हुई.
4- उत्तराखंड में सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए जल्द बनेगी स्ट्रीट पुनर्वास नीति
उत्तराखंड में सड़क पर भीख मांगने, कूड़ा बीनने, बाल श्रम करने वाले बच्चों के लिए जल्द ही स्ट्रीट पुनर्वास नीति बनेगी. इसके लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को एक रिपोर्ट तैयार कर ड्राफ्ट बनाने को कहा है. जिसे जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा.
5- मसूरी-टिहरी बाईपास मार्ग पर भूस्खलन से सड़क क्षतिग्रस्त, राहगीर परेशान
उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है. गुरुवार को हुई बारिश में मसूरी टिहरी बाईपास को बड़ा हिस्सा भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि, अभी इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन यदि रात में ज्यादा बारिश होती है तो इस मार्ग पर आवाजाही पर बंद कर दिया जाएगा.
6- हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, अवैध पिस्टल भी बरामद
राजधानी देहरादून में हवाई फायरिंग कर हंगामा करने वाले दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. आरोपियों ने नशे की हालत में राजपुर रोड पर देर रात हंगामा और हवाई फायरिंग की थी. आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है.
7- गंगा में डूबे गाजियाबाद के युवक का शव बैराज जलाशय से बरामद
ऋषिकेश बैराज जलाशय से आज एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान गाजियाबाद के रविन्द्र कुमार के तौर पर हुई है.
8- World Tiger Day 2022: बाघ संरक्षण में सीटीआर अव्वल, ट्रिपल सेंचुरी की उम्मीद
हर साल 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 2010 में की गई थी. वैश्विक स्तर पर बाघों के संरक्षण को लेकर भारत की स्थिति काफी अच्छी है. इस साल के यानी 2022 के आंकड़े आने बाकी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इस बार बाघों की संख्या 300 के पार आएगी.
9- उत्तराखंड में 48 घंटों के लिए बारिश का ALERT, देहरादून समेत यहां होगी भारी बारिश
उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी है. कुमाऊं में नैनीताल, बागेश्वर पिथौरागढ़ और गढ़वाल में चमोली उत्तरकाशी, देहरादून जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
10- Impact: लापरवाही का एम्स ऋषिकेश ने लिया संज्ञान, घायल को भर्ती न करने वाले स्टाफ की जांच शुरू
ईटीवी भारत की खबर का दमदार असर हुआ है. गुरुवार सुबह प्रकाशित हुई एम्स ऋषिकेश की लापरवाही और अड़ियल रवैए की खबर के बाद अस्पताल प्रबंधन जागा है. गंभीर रूप से घायल हुए युवक को भर्ती नहीं करने वाले स्टाफ के खिलाफ अब कार्रवाई होने का आश्वासन दिया गया है.