ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 8:58 AM IST

उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने चुनाव को पीएम मोदी के सम्मान से जोड़ा. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

1- उत्तराखंड में फिर डोली धरती, बागेश्वर में महसूस किये गए भूकंप के झटके

उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई. इस भूकंप से किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं मिली है.

2- कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने सीईसी को भेजी उम्मीदवारों की लिस्ट, हरक पर अभी लटका है फैसला

दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी गई. वहीं बीजेपी से निकाले गए हरक सिंह रावत पर कांग्रेस अभी कोई निर्णय नहीं कर पाई है.

3- अगर बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो ये पीएम मोदी का अपमान- अरविंद पांडे

विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने चुनाव को पीएम मोदी के सम्मान से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि किसी राज्य में अगर भाजपा की सरकार नहीं आती तो यह मोदी का अपमान होगा. वामपंथी और कांग्रेस मानसिकता वाले लोगों के हाथों में देश जाना राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ होगा.

4- माफी मांगने पर हरक को मिलेगा हाथ का साथ! बहुत कुछ कहता है हरीश रावत का ये बयान

हरक सिंह रावत को भाजपा से निकाले जाने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है. हरीश रावत ने कहा है कि अगर हरक सिंह रावत अपनी कांग्रेस छोड़ने की गलती मान (harak singh rawat joining congress)लेते हैं तो हम पार्टी में उनका स्वागत करने के लिए (harish rawat statement on harak singh rawat) तैयार हैं.

5-मिस इंडिया बहू अनुकृति को राजनीतिक विरासत सौंपना चाहते हैं हरक, यही तो नहीं निष्कासन की वजह?

अनुकृति गुसाईं लंबे समय से लैंसडाउन में महिलाओं के साथ जुड़कर के काम कर रही हैं. वो हरक सिंह रावत की राजनीतिक विरासत के रूप में भी राजनीति को संभालने जा रही हैं. यही कारण है कि रावत ने अपनी बहू अनुकृति के लिए न केवल पार्टी से बैर की, बल्कि पार्टी का गुस्सा भी उन्हें पार्टी से बाहर होकर सहना पड़ा है.

6- ऋषिकेश में बीजेपी के एड शूट में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

धर्म नगरी ऋषिकेश में एड की शूटिंग के दौरान कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. लोगों की शिकायत के बाद पुलिस और एफएसटी की टीम मौके पर पहुंची. शूटिंग में शामिल 50 अज्ञात कलाकारों के विरुद्ध पुलिस ने महामारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है. ये लोग भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार के एड की शूटिंग कर रहे थे.

7- रिजवी-नरसिंहानंद की गिरफ्तारी का विरोध जारी, पांच संतों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम उल्लंघन का केस दर्ज

आज हरिद्वार के सर्वानंद गंगा घाट पर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे धर्म संसद से जुड़े पांच संतों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है.

8- कोरोना का डर: एचएनबी यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षा स्थगित, छात्रों के विरोध के चलते लिया गया फैसला

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने छात्रों के विरोध के चलते बिड़ला और चौरास परिसर में होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. छात्र कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से परीक्षा स्थगित करने की मांग रहे थे.

9- Uttarakhand Weather Report: कोहरे की चपेट में मैदानी जिले, पाले ने बढ़ाई मुसीबत

उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है. इससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी. हालांकि, मैदानी इलाकों में कोहरे की वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

10- उत्तराखंड में जानें क्या हैं आज डीजल पेट्रोल के दाम

आज देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां आज पेट्रोल (Uttarakhand Petrol Diesel) 93.73 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

1- उत्तराखंड में फिर डोली धरती, बागेश्वर में महसूस किये गए भूकंप के झटके

उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई. इस भूकंप से किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं मिली है.

2- कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने सीईसी को भेजी उम्मीदवारों की लिस्ट, हरक पर अभी लटका है फैसला

दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी गई. वहीं बीजेपी से निकाले गए हरक सिंह रावत पर कांग्रेस अभी कोई निर्णय नहीं कर पाई है.

3- अगर बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो ये पीएम मोदी का अपमान- अरविंद पांडे

विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने चुनाव को पीएम मोदी के सम्मान से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि किसी राज्य में अगर भाजपा की सरकार नहीं आती तो यह मोदी का अपमान होगा. वामपंथी और कांग्रेस मानसिकता वाले लोगों के हाथों में देश जाना राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ होगा.

4- माफी मांगने पर हरक को मिलेगा हाथ का साथ! बहुत कुछ कहता है हरीश रावत का ये बयान

हरक सिंह रावत को भाजपा से निकाले जाने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है. हरीश रावत ने कहा है कि अगर हरक सिंह रावत अपनी कांग्रेस छोड़ने की गलती मान (harak singh rawat joining congress)लेते हैं तो हम पार्टी में उनका स्वागत करने के लिए (harish rawat statement on harak singh rawat) तैयार हैं.

5-मिस इंडिया बहू अनुकृति को राजनीतिक विरासत सौंपना चाहते हैं हरक, यही तो नहीं निष्कासन की वजह?

अनुकृति गुसाईं लंबे समय से लैंसडाउन में महिलाओं के साथ जुड़कर के काम कर रही हैं. वो हरक सिंह रावत की राजनीतिक विरासत के रूप में भी राजनीति को संभालने जा रही हैं. यही कारण है कि रावत ने अपनी बहू अनुकृति के लिए न केवल पार्टी से बैर की, बल्कि पार्टी का गुस्सा भी उन्हें पार्टी से बाहर होकर सहना पड़ा है.

6- ऋषिकेश में बीजेपी के एड शूट में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

धर्म नगरी ऋषिकेश में एड की शूटिंग के दौरान कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. लोगों की शिकायत के बाद पुलिस और एफएसटी की टीम मौके पर पहुंची. शूटिंग में शामिल 50 अज्ञात कलाकारों के विरुद्ध पुलिस ने महामारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है. ये लोग भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार के एड की शूटिंग कर रहे थे.

7- रिजवी-नरसिंहानंद की गिरफ्तारी का विरोध जारी, पांच संतों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम उल्लंघन का केस दर्ज

आज हरिद्वार के सर्वानंद गंगा घाट पर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे धर्म संसद से जुड़े पांच संतों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है.

8- कोरोना का डर: एचएनबी यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षा स्थगित, छात्रों के विरोध के चलते लिया गया फैसला

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने छात्रों के विरोध के चलते बिड़ला और चौरास परिसर में होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. छात्र कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से परीक्षा स्थगित करने की मांग रहे थे.

9- Uttarakhand Weather Report: कोहरे की चपेट में मैदानी जिले, पाले ने बढ़ाई मुसीबत

उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है. इससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी. हालांकि, मैदानी इलाकों में कोहरे की वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

10- उत्तराखंड में जानें क्या हैं आज डीजल पेट्रोल के दाम

आज देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां आज पेट्रोल (Uttarakhand Petrol Diesel) 93.73 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.