1- रुड़की मेयर गौरव गोयल को बीजेपी ने किया 6 साल के लिए निष्कासित
बीजेपी ने रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर ये मेयर गौरव गोयल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.
2- 36 घंटे बाद बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, सिरोबगड़ के पास सुचारू हुआ यातायात
3- हरक सिंह की करीबी दमयंती रावत के खिलाफ जांच के आदेश, पूर्व मंत्री की घेरेबंदी में जुटी धामी सरकार
धामी सरकार ने उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत की घेराबंदी तेज कर दी है. इस दिशा में इस बार हरक सिंह रावत की करीबी मानी जाने वाली दमयंती रावत के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. ये उसी मेडिकल कॉलेज का मामला है, जिसको लेकर पहले भी हरक सिंह रावत सफाई देते रहे हैं. सरकार में मंत्री रहने के दौरान कोटद्वार में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के लिए 20 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई थी.
4- केंद्र ने एक बार फिर की उत्तराखंड पुलिस को सराहा, गृह मंत्रालय की किताब में तीन ऑपरेशन को मिली जगह
सामुदायिक और स्मार्ट पुलिसिंग के को आगे बढ़ाने में देशभर में उत्तराखंड पुलिस की केंद्र सरकार ने सराहना की है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय BPR&D (पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो) की वार्षिक प्रकाशन पुस्तक 'Best Practice on Smart Policing' में उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए जा रहे तीन विशेष कार्य, जिसमें-थाने में महिला सुरक्षा डेस्क, भिक्षावृत्ति पर रोक 'ऑपरेशन मुक्ति' और स्मार्ट चीता पु लिस की सराहना की गई है.
5- देहरादून-दिल्ली हाईवे पर पुलिस और आर्मी के जवानों के बीच हुई हाथापाई, देखें कौन किस पर पड़ा भारी
हरिद्वार जिले के रुड़की में देहरादून दिल्ली हाईवे पर पुलिस और आर्मी के जवानों बीच पहले तो जमकर बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया. यह पूरा विवाद गाड़ी टकराने को लेकर शुरू हुआ था. वहीं, कुछ स्थानीय लोगों भी आर्मी जवानों के समर्थन में खड़े हो गए थे. ऐसे में करीब आधे 30 से 45 मिनट तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच सड़क पर जाम लगा रहा.
6- किसी ओर को तलाश कर रही SDRF टीम को मिले बाबा, तीन दिनों से भूखे-प्यासे फंसे थे टापू पर
पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में टापू पर फंसे बाबा के लिए एसडीआरएफ की टीम देवदूत बनी. बाबा तीन दिनों से गंगा के बीच बने टापू पर फंसे हुए थे. एसडीआरएफ की टीम यहां गंगे में बहे हुए किसी व्यक्ति की तलाश में पहुंची थी, तभी एसडीआरएफ टीम की नजर टापू पर फंसे बाबा पड़ी और टीम ने उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.
7- रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने दिया इस्तीफा
जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिला पंचायत के 14 सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था. जिसके बाद कल जिला पंचायत सभागार में फ्लोर टेस्ट होना था, मगर उससे पहले ही आज जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने जिलाधकारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया जिला पंचातय अध्यक्ष का इस्तीफा शासन को भेजा जायेगा. इधर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने इस्तीफे का कारण पारिवारिक व्यस्तता एवं अस्वस्थता बताई है.
8- उत्तराखंड में खेल विभाग की बड़ी पहल, उभरते खिलाड़ियों को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये
उत्तराखंड में उभरते खिलाड़ियों को खेल विभाग ने बड़ी सौगात देते हुए 1500 प्रतिमाह रुपए देने का फैसला लिया है. राज्य के ऐसे 300 प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन खेल विभाग की तरफ से किया जाएगा. जिन्हें हर महीने यह रकम दी जाएगी.
9- Reality Check: देहरादून में सिर्फ आदेश तक सीमित पॉलीथिन बैन, जिला प्रशासन और निगम बेपरवाह
उत्तराखंड समेत देश भर में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लग चुका है. केंद्र के निर्देशों के बाद तमाम राज्यों पर अब इनके इंप्लीमेंट की बड़ी जिम्मेदारी है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने देहरादून की मंडियों और बाजारों में रियलिटी चेक के जरिए यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार देश भर में आज से लागू होने जा रहे इस नियम को लेकर लोग कितना जागरूक हैं और इस पर कितना काम हुआ है.
10- धामी के 100 दिन पर नेता प्रतिपक्ष का हमला, कहा- सरकार खुद थपथपा रही अपनी पीठ
काशीपुर में नवचेतना भवन में आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान यशपाल आर्य ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में यशपाल आर्य ने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से एकजुट होने की बात कही.