ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

उत्तराखंड में 23 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी. द है! धूप में घंटों स्कूल के गेट के बाहर खड़े बच्चे, टीचरों का अता-पता नहीं. नहीं चलेगी लेटलतीफी, उत्तराखंड परिवहन निगम में 1 अगस्त से बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 7pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 7:00 PM IST

1- उत्तराखंड में 23 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. इस बार मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट होने की जानकारी दी है. 20 जुलाई को इससे पहले ही मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी है.

2- हद है! धूप में घंटों स्कूल के गेट के बाहर खड़े बच्चे, टीचरों का अता-पता नहीं
नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमल्टा, डालकन्या से भी ऐसी ही घटना सामने आई है. इस स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे बच्चे स्कूल के गेट खोलने के इंतजार में घंटों स्कूल के बाहर बैठे हुए हैं और टीचर 8 बजे तक भी स्कूल नहीं पहुंचे हैं.

3- प्रीमियम ट्रेनों में चाय-कॉफी सस्ती, खाना हुआ महंगा
राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और शताब्दी जैसी ट्रेनों में खाना महंगा हो गया है. हालांकि, अगर टिकट बुकिंग करते समय खाना का ऑर्डर किया, तो पुराने रेट ही देने होंगे. आईआरसीटीसी ने चाय-पानी-कॉफी को नए रेट से मुक्त कर दिया है. नए नियम के मुताबिक 20 रुपये की चाय के लिए 70 रुपये चुकाने पड़ रहे थे.

4- कल हरिद्वार में CM धामी कांवड़ियों का करेंगे स्वागत, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल हेलीकॉप्टर से सीधे हरिद्वार पहुंच रहे हैं. यहां वे कांवड़ियों का स्वागत करेंगे और एक अन्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जल्द ही कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी.

5- नहीं चलेगी लेटलतीफी, उत्तराखंड परिवहन निगम में 1 अगस्त से बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य
एक अगस्त से उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) में बायोमेट्रिक हाजिरी (biometric attendance) शुरू होने जा रही है. इसके संबंध में एमडी रोहित मीणा ने सभी मंडल प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

6- कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत का केरल दौरा, पद्मनाभ स्वामी मंदिर में की पूजा अर्चना
केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर को दुनिया के सबसे धनी मंदिरों में से एक माना जाता है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु के एक रूप श्री पद्मनाभस्वामी को समर्पित है. बता दें, श्री पद्मनाभ स्वामी त्रावणकोर शाही परिवार के कुल देवता हैं.

7- शादीशुदा दो लोगों ने नाबालिग लड़की का बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया गया. पुलिस ने शिकायत के 12 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी शादीशुदा हैं.

8- अल्मोड़ा में बीजेपी नेता हरीश कनवाल और कोतवाल के बीच झड़प, जानिए मामला
अल्मोड़ा जनपद में नगर से लगे आसपास के ग्राम सभाओं को नगर पालिका में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने आज विकास भवन में तालाबंदी का कार्यक्रम बनाया था. इस दौरान किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल और अल्मोड़ा कोतवाल विकास भवन में आपस में भिड़ गए.

9- अल्मोड़ा: बुजुर्ग महिला से नए गैस कनेक्शन के नाम पर 3500 रुपए की ठगी
अल्मोड़ा जनपद के हवालबाग विकासखंड में एक बुजुर्ग महिला से नए गैस कनेक्शन के नाम पर एक ठग ने 3500 रुपए ठग लिए. पीड़ित महिला ने इस मामले की पुलिस से शिकायत की है.

10- जानें कांवड़िए क्‍यों लगाते हैं 'बोल बम' के नारे, आस्था की इस यात्रा में क्या है महत्व
धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों सिर्फ शिव भक्त ही नजर आ रहे हैं. पूरी धर्म नगरी में बम बम भोले के जयकारे या फिर भोले शंकर के भजन ही सुनाई दे रहे हैं. माना जाता है कि कांवड़िए थका हुआ महसूस करते हैं या फिर दूसरे कांवड़ियों में जोश भरना होता है तो वह बोल बम जैसे जयकारे लगाते हैं.

1- उत्तराखंड में 23 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. इस बार मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट होने की जानकारी दी है. 20 जुलाई को इससे पहले ही मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी है.

2- हद है! धूप में घंटों स्कूल के गेट के बाहर खड़े बच्चे, टीचरों का अता-पता नहीं
नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुमल्टा, डालकन्या से भी ऐसी ही घटना सामने आई है. इस स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे बच्चे स्कूल के गेट खोलने के इंतजार में घंटों स्कूल के बाहर बैठे हुए हैं और टीचर 8 बजे तक भी स्कूल नहीं पहुंचे हैं.

3- प्रीमियम ट्रेनों में चाय-कॉफी सस्ती, खाना हुआ महंगा
राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और शताब्दी जैसी ट्रेनों में खाना महंगा हो गया है. हालांकि, अगर टिकट बुकिंग करते समय खाना का ऑर्डर किया, तो पुराने रेट ही देने होंगे. आईआरसीटीसी ने चाय-पानी-कॉफी को नए रेट से मुक्त कर दिया है. नए नियम के मुताबिक 20 रुपये की चाय के लिए 70 रुपये चुकाने पड़ रहे थे.

4- कल हरिद्वार में CM धामी कांवड़ियों का करेंगे स्वागत, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल हेलीकॉप्टर से सीधे हरिद्वार पहुंच रहे हैं. यहां वे कांवड़ियों का स्वागत करेंगे और एक अन्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जल्द ही कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी.

5- नहीं चलेगी लेटलतीफी, उत्तराखंड परिवहन निगम में 1 अगस्त से बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य
एक अगस्त से उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) में बायोमेट्रिक हाजिरी (biometric attendance) शुरू होने जा रही है. इसके संबंध में एमडी रोहित मीणा ने सभी मंडल प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

6- कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत का केरल दौरा, पद्मनाभ स्वामी मंदिर में की पूजा अर्चना
केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर को दुनिया के सबसे धनी मंदिरों में से एक माना जाता है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु के एक रूप श्री पद्मनाभस्वामी को समर्पित है. बता दें, श्री पद्मनाभ स्वामी त्रावणकोर शाही परिवार के कुल देवता हैं.

7- शादीशुदा दो लोगों ने नाबालिग लड़की का बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया गया. पुलिस ने शिकायत के 12 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी शादीशुदा हैं.

8- अल्मोड़ा में बीजेपी नेता हरीश कनवाल और कोतवाल के बीच झड़प, जानिए मामला
अल्मोड़ा जनपद में नगर से लगे आसपास के ग्राम सभाओं को नगर पालिका में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने आज विकास भवन में तालाबंदी का कार्यक्रम बनाया था. इस दौरान किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल और अल्मोड़ा कोतवाल विकास भवन में आपस में भिड़ गए.

9- अल्मोड़ा: बुजुर्ग महिला से नए गैस कनेक्शन के नाम पर 3500 रुपए की ठगी
अल्मोड़ा जनपद के हवालबाग विकासखंड में एक बुजुर्ग महिला से नए गैस कनेक्शन के नाम पर एक ठग ने 3500 रुपए ठग लिए. पीड़ित महिला ने इस मामले की पुलिस से शिकायत की है.

10- जानें कांवड़िए क्‍यों लगाते हैं 'बोल बम' के नारे, आस्था की इस यात्रा में क्या है महत्व
धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों सिर्फ शिव भक्त ही नजर आ रहे हैं. पूरी धर्म नगरी में बम बम भोले के जयकारे या फिर भोले शंकर के भजन ही सुनाई दे रहे हैं. माना जाता है कि कांवड़िए थका हुआ महसूस करते हैं या फिर दूसरे कांवड़ियों में जोश भरना होता है तो वह बोल बम जैसे जयकारे लगाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.