1. चारधाम यात्रा में अब तक 62 तीर्थ यात्रियों की मौत, केदारनाथ में सबसे ज्यादा लोगों की थमी सांसें
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्ग पर अब तक 62 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौतें केदारनाथ में हुई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इनमें 66% मौतें मधुमेह और उच्च रक्तचाप के कारण हुई है.
2. काशीपुर में चल रहा धर्म परिवर्तन कराने का खेल, प्रशासन बेखबर, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
काशीपुर के ग्राम मानपुर के तिवारी नगर कॉलोनी के लोगों ने कुछ लोगों पर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि ईसाई धर्म को मानने वाले कुछ लोग गांव में डेरा जमाए हुए हैं. जो लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे हैं.
3. वो गांव जिसका भगवान से है सीधा कनेक्शन! जानें बदरी विशाल और बामणी गांव का रिश्ता
भगवान बदरीविशाल मंदिर के पास भगवान बदरीविशाल के हक-हकूकधारियों का बामणी गांव बसा है. इस गांव में भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही रौनक लौट आती है. इन दिनों बामणी गांव में चहल पहल देखने को मिल रही है. इस गांव की आजीविका बदरीनाथ यात्रा से जुड़ी हुई है.
4. CAPF भर्ती में पुलिस के हत्थे चढ़े दो मुन्नाभाई, आयु सीमा में छूट पाने के लिए की हेराफेरी
हरिद्वार में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कुछ अभ्यर्थी फर्जी प्रमाण पत्रों का सहारा ले रहे हैं. हालांकि इसमें वो कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. सोमवार को सीआईएसएफ कैंपस में चल रही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की आरक्षक और जीडी भर्ती परीक्षा में ऐसे ही दो जालसाज पकड़े गए हैं. वहीं, रानीपुर कोतवाली पुलिस में अभीतक ऐसे 100 मामले दर्ज हो चुके हैं.
5. यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव ने दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज, गाली गलौज का भी आरोप
यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हृदयेश कुमार के खिलाफ काठगोदाम थाने में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया है कि हृदयेश ने मां, बहन और पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी भी दी. मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है.
6. ऋषिकेश में जलभराव की समस्या को लेकर मेयर बैठक, एनएचएआई की कमी आई सामने
उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक देने से पहले ऋषिकेश नगर निगम जलभराव की समस्या से निजात पाने में लगा हुआ है. ताकि बरसात के दौरान लोगों को इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े. ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की.
7. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी, 50 फीसदी से ज्यादा पद खाली
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 34 प्रोफेसरों के पद स्वीकृत हैं. जिसमें 18 पद भरे गए हैं, जबकि 16 पद खाली हैं. इसी तरह एसोसिएट प्रोफेसरों में 56 पद स्वीकृत हैं. जिसमे 18 पद भरे गए और 38 पद खाली हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि किस हद तक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में विशेषज्ञों का टोटा है.
8. CM की छापेमारी के बाद बदला देहरादून RTO का माहौल, हो रहे तेजी से काम, हाजिरी भी बढ़ी
देहरादून आरटीओ कार्यालय का माहौल इन दिनों बदला-बदला नजर आ रहा है. अब देहरादून आरटीओ कार्यालय में अधिकतर काउंटर पर कर्मचारी काम करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही परिसर से दलाल भी गायब हैं. सबसे बड़ी बात आरटीओ कार्यालय में बिना किसी देरी के जनता के काम हो रहे हैं. ये सब सीएम धामी की छापेमारी के बाद हुआ है.
9. ऋषिकेश में बाइक मैकेनिक निकला तस्कर, 26 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार
ऋषिकेश में पुलिस ने एक युवक को 26 नशीले इंजेक्शन के साथ दबोचा है. आरोपी हरिद्वार से नशीली इंजेक्शन लेकर आता था. जिसे वो बाइक रिपेयरिंग कराने आए ग्राहकों को बेचता था. वो खुद ही नशे का आदी है. जो अपने ही घर पर मैकेनिक का काम करता था.
10. रुड़की में निकाह के बाद लापता हुआ युवक, गंगनहर में मिला शव
रुड़की में 19 वर्षीय युवक के लापता होने के पांच दिन बाद ही गंगनहर से शव बरामद हुआ है. 13 मई को युवक का निकाह हुआ था. 18 मई को परवेज संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. आज परवेज का शव मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ है. पुलिस जांच में जुटी है.