ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - रुद्रप्रयाग में भयानक भूस्खलन

हरीश रावत पर BJP नेता का विवादित बयान. उत्तराखंड में कोरोना से 3 मरीजों की मौत. भूखे-प्यासे बंकरों में दिन काट रहे भारतीय छात्र. रुद्रप्रयाग में भयानक भूस्खलन से सहमे ग्रामीण. कल घोषित होगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 7:04 PM IST

1- हरीश रावत पर BJP नेता का विवादित बयान, कहा- CM पद के लिए ही अटके हैं हरदा के प्राण

कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत पर भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने विवादित बयान दिया है. रविंद्र जुगरान ने कहा कि हरीश रावत के प्राण सीएम पद के लिए अटके हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के पास हरीश रावत जैसा नेता पूरे भारत में नहीं है.

2- उत्तराखंड में कोरोना के 61 नए मामले मिले, 3 मरीजों की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 61 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, रविवार को कोरोना से 3 मरीज की मौत हुई है. जबकि 120 मरीज ठीक हुए हैं.

3- उत्तराखंड के विनायक ने बताया, भूखे-प्यासे बंकरों में दिन काट रहे भारतीय छात्र, लाइट जलाने पर प्रतिबंध

यूक्रेन में अभी भी उत्तराखंड के कई छात्र फंसे हुए हैं. छात्र लगतार सोशल मीडिया के माध्यम से वहां के हालात को बता रहे हैं. वहीं, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष करण महारा ने सरकार पर निशाना साधा है.

4- रुद्रप्रयाग में भयानक भूस्खलन से सहमे ग्रामीण, घर छोड़कर भागे लोग

रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव में अचानक हुए भूस्खलन से ग्रामीण खौफजदा हैं. गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई भूस्खलन की चपेट में नहीं आया. भूस्खलन को देख ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई और भागने लगे. फिलहाल, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. जहां टीम ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.

5- कल घोषित होगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि, आठ कुंतल फूलों से सजा ओंकारेश्वर मंदिर

महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी. इससे पहले भगवान केदार का शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.

6- इस बार बदरी केदार मंदिर समिति के सामने कई चुनौतियां, केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि कल होगी तय

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर बदरी केदार मंदिर समिति ने कमर कस ली है. उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग होने के बाद बदरी केदार मंदिर समिति पर चारधाम संचालन की जिम्मेदारी है, लिहाजा बीकेटीसी के सामने कई चुनौतियां भी हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत से बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने खास बातचीत की.

7- कांवड़ मेले का आज अंतिम दिन, गंगा जल भरकर डीजे की धुन पर रवाना हुए डाक कांवड़िए

फाल्गुन मास के कांवड़ मेले का आज अंतिम दिन है. बावजूद इसके हरिद्वार से निकलने वाले कावड़ियों की संख्या में कमी आती नजर नहीं आ रही है. भारी संख्या में समयबद्ध कांवड़ में बंधे कांवड़िए अपने भोले को प्रसन्न करने के लिए गंगा जल भरकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं.

8- Maha Shivratri: यहां भगवान शिव ने दिए थे द्रोणाचार्य को दर्शन, जानिए टपकेश्वर महादेव मंदिर का रहस्य

देहरादून स्थिति टपकेश्वर महादेव मंदिर में आज राज साढ़े 12 बजे से कपाट खुलते ही महाशिवरात्रि पर्व (Dehradun Mahashivratri 2022) का आगाज हो जाएगा. मंदिर में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस के सैकड़ों जवान तैनात किया गया है.

9- नेपाल सीमा पर महाकाली नदी के किनारे बने रहे तटबंधों का DM ने किया निरीक्षण

पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान ने काला नदी के किनारे तटबंध निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. डीएम ने आपदा के लिहाज से धारचूला की सुरक्षा के लिए नदी किनारे तटबंध निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

10- चीन सीमा पर ITBP के हिमवीरों का जोश हाई, -20 डिग्री में खेला वॉलीबॉल

भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान बर्फबारी के बीच भी देश की हिफाजत के लिए बॉर्डर में डटे हैं. भारत चीन सीमा पर जवानों का अलग ही हौसला देखने को मिल रहा है, जहां 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित बॉर्डर आउट पोस्ट पर आईटीबीपी के हिमवीर वॉलीबॉल खेल रहे हैं. जबकि, यहां का तापमान -20°C है, लेकिन हिमवीरों के आगे कड़ाके की ठंड भी घुटने टेक रही है.

1- हरीश रावत पर BJP नेता का विवादित बयान, कहा- CM पद के लिए ही अटके हैं हरदा के प्राण

कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत पर भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने विवादित बयान दिया है. रविंद्र जुगरान ने कहा कि हरीश रावत के प्राण सीएम पद के लिए अटके हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के पास हरीश रावत जैसा नेता पूरे भारत में नहीं है.

2- उत्तराखंड में कोरोना के 61 नए मामले मिले, 3 मरीजों की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 61 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, रविवार को कोरोना से 3 मरीज की मौत हुई है. जबकि 120 मरीज ठीक हुए हैं.

3- उत्तराखंड के विनायक ने बताया, भूखे-प्यासे बंकरों में दिन काट रहे भारतीय छात्र, लाइट जलाने पर प्रतिबंध

यूक्रेन में अभी भी उत्तराखंड के कई छात्र फंसे हुए हैं. छात्र लगतार सोशल मीडिया के माध्यम से वहां के हालात को बता रहे हैं. वहीं, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष करण महारा ने सरकार पर निशाना साधा है.

4- रुद्रप्रयाग में भयानक भूस्खलन से सहमे ग्रामीण, घर छोड़कर भागे लोग

रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव में अचानक हुए भूस्खलन से ग्रामीण खौफजदा हैं. गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई भूस्खलन की चपेट में नहीं आया. भूस्खलन को देख ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई और भागने लगे. फिलहाल, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. जहां टीम ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.

5- कल घोषित होगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि, आठ कुंतल फूलों से सजा ओंकारेश्वर मंदिर

महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी. इससे पहले भगवान केदार का शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.

6- इस बार बदरी केदार मंदिर समिति के सामने कई चुनौतियां, केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि कल होगी तय

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर बदरी केदार मंदिर समिति ने कमर कस ली है. उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग होने के बाद बदरी केदार मंदिर समिति पर चारधाम संचालन की जिम्मेदारी है, लिहाजा बीकेटीसी के सामने कई चुनौतियां भी हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत से बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने खास बातचीत की.

7- कांवड़ मेले का आज अंतिम दिन, गंगा जल भरकर डीजे की धुन पर रवाना हुए डाक कांवड़िए

फाल्गुन मास के कांवड़ मेले का आज अंतिम दिन है. बावजूद इसके हरिद्वार से निकलने वाले कावड़ियों की संख्या में कमी आती नजर नहीं आ रही है. भारी संख्या में समयबद्ध कांवड़ में बंधे कांवड़िए अपने भोले को प्रसन्न करने के लिए गंगा जल भरकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं.

8- Maha Shivratri: यहां भगवान शिव ने दिए थे द्रोणाचार्य को दर्शन, जानिए टपकेश्वर महादेव मंदिर का रहस्य

देहरादून स्थिति टपकेश्वर महादेव मंदिर में आज राज साढ़े 12 बजे से कपाट खुलते ही महाशिवरात्रि पर्व (Dehradun Mahashivratri 2022) का आगाज हो जाएगा. मंदिर में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस के सैकड़ों जवान तैनात किया गया है.

9- नेपाल सीमा पर महाकाली नदी के किनारे बने रहे तटबंधों का DM ने किया निरीक्षण

पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान ने काला नदी के किनारे तटबंध निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. डीएम ने आपदा के लिहाज से धारचूला की सुरक्षा के लिए नदी किनारे तटबंध निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

10- चीन सीमा पर ITBP के हिमवीरों का जोश हाई, -20 डिग्री में खेला वॉलीबॉल

भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान बर्फबारी के बीच भी देश की हिफाजत के लिए बॉर्डर में डटे हैं. भारत चीन सीमा पर जवानों का अलग ही हौसला देखने को मिल रहा है, जहां 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित बॉर्डर आउट पोस्ट पर आईटीबीपी के हिमवीर वॉलीबॉल खेल रहे हैं. जबकि, यहां का तापमान -20°C है, लेकिन हिमवीरों के आगे कड़ाके की ठंड भी घुटने टेक रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.