ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Sports Mahakumbh 2022 in Haldwani

शीतकालीन सत्र संपन्न, महिला क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी विधेयक हुए पास. हल्द्वानी में खेल महाकुंभ 2022 का हुआ आगाज. पंचायत प्रतिनिधियों के संतानों का महकमा जुटा रहा जानकारी. इंटरनेशनल कुराश चैंपियनशिप में सब इंस्पेक्टर स्नेहा ने जीता सिल्वर मेडल. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:01 PM IST

1- शीतकालीन सत्र संपन्न, महिला क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी विधेयक हुए पास, करीब 14 घंटे चला सदन

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में (uttarakhand assembly winter session) दो विधेयक पास (Two bills passed in the assembly) हुए हैं. सदन में महिला क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित (Anti conversion bill passed in Uttarakhand) हुए. अब ये दोनों जल्द ही कानून बन जाएंगे, जिसके लिए सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी.

2- हल्द्वानी में खेल महाकुंभ 2022 का हुआ आगाज, स्थानीय खेलों को मिलेगा बढ़ावा

हल्द्वानी में खेल महाकुंभ 2022 की शुरुआत (Sports Mahakumbh 2022 in Haldwani) हो गई है. खेल महाकुंभ में जिले के करीब 400 छात्र-छात्राएं हिस्सा (400 students will participate in Khel Mahakumbh) ले रहे हैं. हल्द्वानी में खेल महाकुंभ 9 दिनों (Khel Mahakumbh will run for 9 days in Haldwani) तक चलेगा.

3- पंचायत प्रतिनिधियों के संतानों का महकमा जुटा रहा जानकारी, 2 बच्चों वाला नियम से जुड़ा मामला

उत्तराखंड पंचायती राज विभाग पंचायत प्रतिनिधियों के बच्चों की जानकारी जुटा रहा है. विभाग को शिकायत मिल रही है कि की प्रतिनिधियों ने 2 बच्चों वाला नियम का उल्लंघन किया है. दूसरी तरफ कुछ विधायकों ने भी नियम का विरोध जताते हुए नियम को गलत बताया है.

4- ...तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की भविष्यवाणी हुई सच, CM को बताया रणछोड़दास

उत्तराखंड विधानसभा सत्र समय सीमा से जल्द समाप्त करने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रणछोड़ दास हैं.

5- छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले शिक्षक के खिलाफ आक्रोश तेज, विरोध में NSUI ने फूंका पुतला

चमोली में एक निजी स्कूल की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी शिक्षक का एनएसयूआई ने पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि आरोपी शिक्षक का संबंध एबीवीपी से है, जो बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा को दर्शाता है.

6- इंटरनेशनल कुराश चैंपियनशिप में सब इंस्पेक्टर स्नेहा ने जीता सिल्वर मेडल, डीजीपी को दिया श्रेय

पुणे में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड पुलिस में एसआई स्नेहा लोहान ने कुराश में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. स्नेहा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार और अपने परिवार को दिया है.

7- नामी बिस्किट कंपनी का सैंपल फेल होने पर निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर पर ₹50-50 हजार का जुर्माना

टिहरी में नामी कंपनी का बिस्किट का सैंपल फेल होने पर निर्माता व वितरक पर ₹50-50 हजार का जुर्माना लगाया है. 9 जुलाई 2020 को विभागीय टीम जौनपुर ब्लॉक के नैनबाग क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सैंपल लिया था.

8- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का नया विवाद, भगवा होगा देहरादून का पलटन बाजार!

देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पलटन बाजार की दुकानों को भगवा रंग से रंगा जाएगा. इसके साथ ही दून स्मार्ट सिटी परियोजना में नया विवाद जुड़ गया है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा अब बाजारों को भी भगवा करने की साजिश रच रही है. जबकि भाजपा सर्वसम्मति से निर्णय लेने की बात कह रही है.

9- खटीमा में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, एक यात्री की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

खटीमा से किच्छा जाने वाली प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त (Kichha going private bus accident) हो गई. इस घटना में बस में बैठे एक यात्री की मौके पर ही मौत (passenger sitting in the bus died on the spot) हो गई. साथ ही 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा (Sub District Hospital Khatima) पहुंचाया गया.

10- HNB छात्र संघ चुनाव: ग्रीवांस सेल की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं छात्र नेता, कोर्ट जाने की दी चेतावनी

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ ने छात्र संघ चुनाव की रिपोर्ट प्रत्याशियों को सौंप दी है. रिपोर्ट पर प्रत्याशियों ने असंतोष जाहिर करते हुए सही निर्णय लेने की चेतावनी दी है. छात्रों ने मतदान और मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है.

1- शीतकालीन सत्र संपन्न, महिला क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी विधेयक हुए पास, करीब 14 घंटे चला सदन

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में (uttarakhand assembly winter session) दो विधेयक पास (Two bills passed in the assembly) हुए हैं. सदन में महिला क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित (Anti conversion bill passed in Uttarakhand) हुए. अब ये दोनों जल्द ही कानून बन जाएंगे, जिसके लिए सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी.

2- हल्द्वानी में खेल महाकुंभ 2022 का हुआ आगाज, स्थानीय खेलों को मिलेगा बढ़ावा

हल्द्वानी में खेल महाकुंभ 2022 की शुरुआत (Sports Mahakumbh 2022 in Haldwani) हो गई है. खेल महाकुंभ में जिले के करीब 400 छात्र-छात्राएं हिस्सा (400 students will participate in Khel Mahakumbh) ले रहे हैं. हल्द्वानी में खेल महाकुंभ 9 दिनों (Khel Mahakumbh will run for 9 days in Haldwani) तक चलेगा.

3- पंचायत प्रतिनिधियों के संतानों का महकमा जुटा रहा जानकारी, 2 बच्चों वाला नियम से जुड़ा मामला

उत्तराखंड पंचायती राज विभाग पंचायत प्रतिनिधियों के बच्चों की जानकारी जुटा रहा है. विभाग को शिकायत मिल रही है कि की प्रतिनिधियों ने 2 बच्चों वाला नियम का उल्लंघन किया है. दूसरी तरफ कुछ विधायकों ने भी नियम का विरोध जताते हुए नियम को गलत बताया है.

4- ...तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की भविष्यवाणी हुई सच, CM को बताया रणछोड़दास

उत्तराखंड विधानसभा सत्र समय सीमा से जल्द समाप्त करने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रणछोड़ दास हैं.

5- छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले शिक्षक के खिलाफ आक्रोश तेज, विरोध में NSUI ने फूंका पुतला

चमोली में एक निजी स्कूल की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी शिक्षक का एनएसयूआई ने पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि आरोपी शिक्षक का संबंध एबीवीपी से है, जो बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा को दर्शाता है.

6- इंटरनेशनल कुराश चैंपियनशिप में सब इंस्पेक्टर स्नेहा ने जीता सिल्वर मेडल, डीजीपी को दिया श्रेय

पुणे में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड पुलिस में एसआई स्नेहा लोहान ने कुराश में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. स्नेहा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार और अपने परिवार को दिया है.

7- नामी बिस्किट कंपनी का सैंपल फेल होने पर निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर पर ₹50-50 हजार का जुर्माना

टिहरी में नामी कंपनी का बिस्किट का सैंपल फेल होने पर निर्माता व वितरक पर ₹50-50 हजार का जुर्माना लगाया है. 9 जुलाई 2020 को विभागीय टीम जौनपुर ब्लॉक के नैनबाग क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सैंपल लिया था.

8- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का नया विवाद, भगवा होगा देहरादून का पलटन बाजार!

देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पलटन बाजार की दुकानों को भगवा रंग से रंगा जाएगा. इसके साथ ही दून स्मार्ट सिटी परियोजना में नया विवाद जुड़ गया है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा अब बाजारों को भी भगवा करने की साजिश रच रही है. जबकि भाजपा सर्वसम्मति से निर्णय लेने की बात कह रही है.

9- खटीमा में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, एक यात्री की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

खटीमा से किच्छा जाने वाली प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त (Kichha going private bus accident) हो गई. इस घटना में बस में बैठे एक यात्री की मौके पर ही मौत (passenger sitting in the bus died on the spot) हो गई. साथ ही 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा (Sub District Hospital Khatima) पहुंचाया गया.

10- HNB छात्र संघ चुनाव: ग्रीवांस सेल की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं छात्र नेता, कोर्ट जाने की दी चेतावनी

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ ने छात्र संघ चुनाव की रिपोर्ट प्रत्याशियों को सौंप दी है. रिपोर्ट पर प्रत्याशियों ने असंतोष जाहिर करते हुए सही निर्णय लेने की चेतावनी दी है. छात्रों ने मतदान और मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.