- दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल, पार्टी जारी कर सकती हैं प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कल दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. ये कांग्रेस की तीसरी बैठक होगी जिसमें पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है. हरीश रावत ने कहा था कि पार्टी 7 दिनों के अंदर प्रत्याशियों के पहली लिस्ट जारी कर देगी. करीब 45 नामों पर सहमति बनी चुकी है.
- लैंसडाउन से चुनाव लड़ेंगी हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति, बोली- किसी भी पार्टी से नहीं गुरेज
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. उन्होंने साफ किया है कि उनको किसी पार्टी से गुरेज नहीं है. जो पार्टी उन्हें टिकट देगी वे उसकी उम्मीदों पर पूरा खरा उतरेंगी.
- हरीश रावत को राजेश शुक्ला की चुनौती, 'धामी को अपरिपक्व बताने वाले मेरे सामने आकर लड़ें'
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व सीएम हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि वो जिन दो विधानसभा सीटों से हारे हैं, उन विधानसभा सीटों से भाग क्यों रहे हैं? सच्चाई ये है कि किच्छा विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस को उनके सामने कैंडिडेट ही नहीं मिल रहा है.
- सांसद साक्षी महाराज की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोविड गाइडलाइन के साथ धारा 144 का सरेआम उल्लंघन
ऋषिकेश में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कोविड गाइडलाइन के साथ धारा 144 का सरेआम उल्लंघन किया है. ऐसे में रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम अपूर्वा पांडे ने जांच के आदेश दिए हैं.
- स्वामी प्रसाद मौर्य को साक्षी महाराज ने बताया स्वार्थी, कहा- राजनीतिक जमीन खिसकी तो भाग खड़े हुए
इन दिनों उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सरकार में मंत्री पद छोड़कर दूसरी पार्टियों में जाने वाले नेताओं की बाढ़ आई हुई है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज ने कहा कि इन नेताओं के पैरों तले से राजनीतिक जमीन खिसक रही है. इसलिए स्वार्थ पूर्ति के लिए वो भाग रहे हैं. दरअसल कल ही यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ी है.
- भारत-चीन सीमा पर फंसे मजदूर होंगे एयरलिफ्ट, 14 फरवरी को मतदान में लेंगे हिस्सा
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 3400 मीटर की ऊंचाई पर चीन सीमा को मिलम-लास्पा से जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर बर्फबारी के कारण बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं. इन श्रमिकों को बीआरओ की मदद से 14 फरवरी को मतदान में प्रतिभाग कराने के लिए हेलीकॉप्टर से नीचे लाया जाएगा.
- ऋषिकेश में 71 पर्यटक निकले कोरोना पॉजिटिव, 9 स्थानीय भी संक्रमित
ऋषिकेश में 80 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें 71 पर्यटक और 9 स्थानीय लोग शामिल हैं.
- टिहरी में मनीष सिसोदिया ने किया डोर टू डोर कैंपेन, दल-बदल के मुद्दे पर साधी चुप्पी
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आज टिहरी में डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात करते हुए पार्टी की रीति-नीतियों को सबके सामने रखा.
- चंपावत आंचल डेयरी का 7.5 करोड़ रुपए से होगा कायाकल्प, रोजाना 25 हजार लीटर दूध का होगा उत्पादन
उत्तराखंड में चंपावत आंचल डेयरी का अहम स्थान माना जाता है. जल्द ही चंपावत आंचल डेयरी का 7.5 करोड़ रुपए के बजट से कायाकल्प होगा. ऐसे में अब रोजाना 25 हजार लीटर दूध का उत्पादन हो सकेगा.
- धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च में तोड़फोड़, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड में आ चुकी है. ऐसे में पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वहीं, रुड़की पुलिस ने चर्च में तोड़फोड़ के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास अभी भी जारी है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल. लैंसडाउन से चुनाव लड़ेंगी हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति. हरीश रावत को राजेश शुक्ला की चुनौती. सांसद साक्षी महाराज ने किया कोविड गाइडलाइन के साथ धारा 144 का सरेआम उल्लंघन. भारत-चीन सीमा पर फंसे मजदूर होंगे एयरलिफ्ट. ऋषिकेश में 71 पर्यटक निकले कोरोना पॉजिटिव. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल, पार्टी जारी कर सकती हैं प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कल दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. ये कांग्रेस की तीसरी बैठक होगी जिसमें पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है. हरीश रावत ने कहा था कि पार्टी 7 दिनों के अंदर प्रत्याशियों के पहली लिस्ट जारी कर देगी. करीब 45 नामों पर सहमति बनी चुकी है.
- लैंसडाउन से चुनाव लड़ेंगी हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति, बोली- किसी भी पार्टी से नहीं गुरेज
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने लैंसडाउन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. उन्होंने साफ किया है कि उनको किसी पार्टी से गुरेज नहीं है. जो पार्टी उन्हें टिकट देगी वे उसकी उम्मीदों पर पूरा खरा उतरेंगी.
- हरीश रावत को राजेश शुक्ला की चुनौती, 'धामी को अपरिपक्व बताने वाले मेरे सामने आकर लड़ें'
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व सीएम हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि वो जिन दो विधानसभा सीटों से हारे हैं, उन विधानसभा सीटों से भाग क्यों रहे हैं? सच्चाई ये है कि किच्छा विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस को उनके सामने कैंडिडेट ही नहीं मिल रहा है.
- सांसद साक्षी महाराज की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोविड गाइडलाइन के साथ धारा 144 का सरेआम उल्लंघन
ऋषिकेश में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कोविड गाइडलाइन के साथ धारा 144 का सरेआम उल्लंघन किया है. ऐसे में रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम अपूर्वा पांडे ने जांच के आदेश दिए हैं.
- स्वामी प्रसाद मौर्य को साक्षी महाराज ने बताया स्वार्थी, कहा- राजनीतिक जमीन खिसकी तो भाग खड़े हुए
इन दिनों उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सरकार में मंत्री पद छोड़कर दूसरी पार्टियों में जाने वाले नेताओं की बाढ़ आई हुई है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज ने कहा कि इन नेताओं के पैरों तले से राजनीतिक जमीन खिसक रही है. इसलिए स्वार्थ पूर्ति के लिए वो भाग रहे हैं. दरअसल कल ही यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ी है.
- भारत-चीन सीमा पर फंसे मजदूर होंगे एयरलिफ्ट, 14 फरवरी को मतदान में लेंगे हिस्सा
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 3400 मीटर की ऊंचाई पर चीन सीमा को मिलम-लास्पा से जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर बर्फबारी के कारण बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं. इन श्रमिकों को बीआरओ की मदद से 14 फरवरी को मतदान में प्रतिभाग कराने के लिए हेलीकॉप्टर से नीचे लाया जाएगा.
- ऋषिकेश में 71 पर्यटक निकले कोरोना पॉजिटिव, 9 स्थानीय भी संक्रमित
ऋषिकेश में 80 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें 71 पर्यटक और 9 स्थानीय लोग शामिल हैं.
- टिहरी में मनीष सिसोदिया ने किया डोर टू डोर कैंपेन, दल-बदल के मुद्दे पर साधी चुप्पी
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आज टिहरी में डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात करते हुए पार्टी की रीति-नीतियों को सबके सामने रखा.
- चंपावत आंचल डेयरी का 7.5 करोड़ रुपए से होगा कायाकल्प, रोजाना 25 हजार लीटर दूध का होगा उत्पादन
उत्तराखंड में चंपावत आंचल डेयरी का अहम स्थान माना जाता है. जल्द ही चंपावत आंचल डेयरी का 7.5 करोड़ रुपए के बजट से कायाकल्प होगा. ऐसे में अब रोजाना 25 हजार लीटर दूध का उत्पादन हो सकेगा.
- धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च में तोड़फोड़, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड में आ चुकी है. ऐसे में पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वहीं, रुड़की पुलिस ने चर्च में तोड़फोड़ के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास अभी भी जारी है.