ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - कांग्रेस का प्रदर्शन

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बूथ अध्यक्ष के घर पहुंचकर खाया ढोकला. भगवा घोड़े को लेकर गलत ट्वीट करने पर कांग्रेस की किरकिरी. PWD में मृतक आश्रित को नौकरी नहीं देने के मामले में हाईकोर्ट सख्त. जंगली मशरूम खाने से ती लोगों की मौत. हरीश रावत ने सत्ता में आने पर हर महीने ₹200 गैस सब्सिडी देने की कही बात. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 5:00 PM IST

  1. बूथ अध्यक्ष के घर पहुंचे नड्डा और धामी, नाश्ते में खाया ढोकला, बहनों से बांधवाई राखी
    राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में पार्टी के बूथ अध्यक्ष प्रमोद पाल के घर पहुंचे. अपने पहले दिन की मीटिंग में नड्डा ने बूथ को मजबूत करने का संदेश भी दिया था.
  2. उत्तराखंड कांग्रेस का 'सफेद झूठ'! MP की तस्वीर को हरिद्वार का बताकर किया वायरल
    उत्तराखंड कांग्रेस ने भगवा घोड़े को लेकर गलत जानकारी ट्वीट की और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे पर निशाना साधा. ईटीवी भारत की फैक्ट चेक टीम की पड़ताल में हकीकत कुछ और ही सामने आई.
  3. PWD के अफसरों ने HC के आदेश को दिखाया ठेंगा, मृतक आश्रित मामले में अब होगी पेशी
    नैनीताल हाईकोर्ट ने PWD में मृतक आश्रित को नौकरी नहीं देने के मामले में सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने दिल्ली सीपीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव कुमार अग्रवाल और लखनऊ के चीफ इंजीनियर अनिल कुमार शर्मा को 8 सितम्बर 2021 को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं.
  4. VIDEO: कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गया पहाड़, पल में हुआ जमींदोज
    पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के हरकोट में एक भारी चट्टान भरभराकर गिर गई. चट्टान इतनी बड़ी है कि हरकोट नाले का बहाव पूरी तरह थम गया है.
  5. केदारनाथ धाम में अन्नकूट मेले की तैयारी, आज रात भगवान को लगेगा भोग
    केदारनाथ धाम में आज रात भतूज (अन्नकूट) का पर्व मनाया जाएगा. इस बार कोविड मानकों का पालन करते हुए ये मेला सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित किया जायेगा. आज रात भगवान केदारनाथ को अनाज का भोग लगेगा.
  6. पोती के लिए लाए थे जंगली मशरूम, लापरवाही ने ली मासूम सहित दादा-दादी की जान
    प्रताप नगर के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से 13 साल की सलोनी सेमवाल, दादी विमला देवी, दादा सुंदरलाल सेमवाल की आज मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जंगली मशरूम खाने की वजह से 16 अगस्त को उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी.
  7. महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला, हरदा बोले- सरकार बनी तो गैस पर ₹200 की सब्सिडी
    देहरादून में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन कर महंगाई से राहत देने मांग की. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर हर महीने ₹200 गैस सब्सिडी देने की बात कही.
  8. जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर फ्रंटफुट पर राजकुमार ठुकराल, CM-नड्डा को सौंपा ज्ञापन
    उत्तराखंड में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राजकुमार ठुकराल ने जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने उत्तराखंड समेत पूरे देश में प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने की मांग की है.
  9. बेरीनाग: 12 दिन से लापता है व्यापारी युवक, गुस्साई जनता ने किया चक्का जाम
    पिथौरागढ़ के थल से लापता हुए व्यापारी युवक का 12 दिन बाद भी पता नहीं चलने से ग्रामीण गुस्से में हैं. ग्रामीणों और व्यापारियों ने आज हल्द्वानी-अल्मोड़ा-बेरीनाग मोटर मार्ग के गणाई गंगोली पर ढाई घंटे तक चक्का किया. साथ ही थल पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
  10. देहरादून में जमीन के लिए उजाड़ा था 'बहन का सुहाग', कोर्ट से मिला आजीवन कारावास
    देहरादून में जमीन के लालच में एक शख्स ने रिश्तों का कत्ल कर दिया था. जीजा की हत्या कर बहन का सुहाग उजाड़ने वाले इस शख्स को उसके किए की सजा मिली है. कोर्ट ने कातिल को जो सजा सुनाई है उसके बाद अब उसकी बाकी जिंदगी जेल में बीतेगी.

  1. बूथ अध्यक्ष के घर पहुंचे नड्डा और धामी, नाश्ते में खाया ढोकला, बहनों से बांधवाई राखी
    राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में पार्टी के बूथ अध्यक्ष प्रमोद पाल के घर पहुंचे. अपने पहले दिन की मीटिंग में नड्डा ने बूथ को मजबूत करने का संदेश भी दिया था.
  2. उत्तराखंड कांग्रेस का 'सफेद झूठ'! MP की तस्वीर को हरिद्वार का बताकर किया वायरल
    उत्तराखंड कांग्रेस ने भगवा घोड़े को लेकर गलत जानकारी ट्वीट की और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे पर निशाना साधा. ईटीवी भारत की फैक्ट चेक टीम की पड़ताल में हकीकत कुछ और ही सामने आई.
  3. PWD के अफसरों ने HC के आदेश को दिखाया ठेंगा, मृतक आश्रित मामले में अब होगी पेशी
    नैनीताल हाईकोर्ट ने PWD में मृतक आश्रित को नौकरी नहीं देने के मामले में सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने दिल्ली सीपीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव कुमार अग्रवाल और लखनऊ के चीफ इंजीनियर अनिल कुमार शर्मा को 8 सितम्बर 2021 को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं.
  4. VIDEO: कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गया पहाड़, पल में हुआ जमींदोज
    पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के हरकोट में एक भारी चट्टान भरभराकर गिर गई. चट्टान इतनी बड़ी है कि हरकोट नाले का बहाव पूरी तरह थम गया है.
  5. केदारनाथ धाम में अन्नकूट मेले की तैयारी, आज रात भगवान को लगेगा भोग
    केदारनाथ धाम में आज रात भतूज (अन्नकूट) का पर्व मनाया जाएगा. इस बार कोविड मानकों का पालन करते हुए ये मेला सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित किया जायेगा. आज रात भगवान केदारनाथ को अनाज का भोग लगेगा.
  6. पोती के लिए लाए थे जंगली मशरूम, लापरवाही ने ली मासूम सहित दादा-दादी की जान
    प्रताप नगर के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से 13 साल की सलोनी सेमवाल, दादी विमला देवी, दादा सुंदरलाल सेमवाल की आज मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जंगली मशरूम खाने की वजह से 16 अगस्त को उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी.
  7. महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला, हरदा बोले- सरकार बनी तो गैस पर ₹200 की सब्सिडी
    देहरादून में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन कर महंगाई से राहत देने मांग की. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर हर महीने ₹200 गैस सब्सिडी देने की बात कही.
  8. जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर फ्रंटफुट पर राजकुमार ठुकराल, CM-नड्डा को सौंपा ज्ञापन
    उत्तराखंड में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राजकुमार ठुकराल ने जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने उत्तराखंड समेत पूरे देश में प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने की मांग की है.
  9. बेरीनाग: 12 दिन से लापता है व्यापारी युवक, गुस्साई जनता ने किया चक्का जाम
    पिथौरागढ़ के थल से लापता हुए व्यापारी युवक का 12 दिन बाद भी पता नहीं चलने से ग्रामीण गुस्से में हैं. ग्रामीणों और व्यापारियों ने आज हल्द्वानी-अल्मोड़ा-बेरीनाग मोटर मार्ग के गणाई गंगोली पर ढाई घंटे तक चक्का किया. साथ ही थल पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
  10. देहरादून में जमीन के लिए उजाड़ा था 'बहन का सुहाग', कोर्ट से मिला आजीवन कारावास
    देहरादून में जमीन के लालच में एक शख्स ने रिश्तों का कत्ल कर दिया था. जीजा की हत्या कर बहन का सुहाग उजाड़ने वाले इस शख्स को उसके किए की सजा मिली है. कोर्ट ने कातिल को जो सजा सुनाई है उसके बाद अब उसकी बाकी जिंदगी जेल में बीतेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.