1. सीएम धामी को सड़क पर घायल दिखे दो किशोर, हालचाल लेकर अस्पताल भिजवाया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां जाते हैं, वहां अपनी छाप छोड़ ही देते हैं. आज सीएम वाडिया इंस्टीट्यूट से लौट रहे थे. इस दौरान सिनर्जी अस्पताल जीएमएस रोड के नजदीक स्कूटी सवार दो किशोर सड़क हादसे में घायल हुए थे. घायल किशोरों को देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना काफिला रुकवाया. सीएम धामी अपनी कार से उतरे और चोटिल किशोरों का हालचाल जाना. इसके बाद सीएम ने काफिले में चल रही पायलट कार से किशोरों को आवश्यक उपचार हेतु अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए.
2. सीएम धामी अफसरों से बोले- 10 से 5 वाली ऑफिस की औपचारिकता से निकलिए, राज्य के लिए निष्ठा दिखाइए
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को औपचारिकता से हटकर काम करने को कहा. उन्होंने कहा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक की औपचारिकता छोड़नी होगी और तन्मयता के साथ काम करना होगा.
3. कोसी नदी पुनर्जनन अभियान: सोमेश्वर के स्कूलों में DFO ने की जागरूकता बैठक
कोसी नदी पुनर्जनन अभियान को लेकर डीएफओ ने सोमेश्वर के स्कूलों में जागरूकता बैठक की है. डीएफओ महातिम यादव ने कहा कि कोसी नदी सहित अन्य सहायक नदियों को बचाने तथा जंगलों के संरक्षण और जल संवर्धन के प्रति छात्रों को जागरूक करना जरूरी है.
4. हाईकोर्ट की अपील के बावजूद नहीं जागे दूनवासी!, कूड़े की समस्या को लेकर नहीं कर रहे शिकायत
हाईकोर्ट ने ईमेल आईडी जारी कर लोगों से शहर में कूड़ा निस्तारण को लेकर शिकायत दर्ज कराने को कहा था. इसके बावजूद दूनवासी उदासीन नजर आ रहे हैं. इसी का नतीजा है कि अब तक मात्र 2 शिकायतें ही मिली हैं और इनका निस्तारण हो गया है.
5. उत्तराखंड में नहीं सुलझ रहा 4 हजार से ज्यादा शवों का रहस्य, Unidentified डेड बॉडीज बनीं पहेली
राज्य स्थापना यानी 9 नवंबर 2000 के बाद से अब तक 4703 अज्ञात लाशें (4703 unidentified dead bodies found in Uttarakhand) मिल चुकी हैं. रहस्य बनी इन लाशों के आंकड़े भी बेहद चौंकाने वाले हैं. यह आंकड़े जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क (Zonal Integrated Police Network) ने देश के 7 राज्यों में अज्ञात शवों को लेकर जारी किए हैं. जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान के लिए यह आंकड़े जारी किए हैं.
6. जनजाति शोध संस्थान में राजीव सोलंकी को समन्वयक बनाए जाने का विरोध, बेरोजगार संघ ने बताया कुठाराघात
उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने जनजाति शोध संस्थान में राजेश सोलंकी को समन्वयक बनाए जाने का विरोध जताया है. बेरोजगार संघ का कहना है कि जनजाति शोध संस्थान में राजेश सोलंकी को समन्वयक पद पर नियुक्ति नियम विरोधी है.
7. कैंची धाम पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, नीम करौली बाबा से की प्रार्थना
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा बाबा नीम करौली धाम पहुंचे. इस दौरान दोनों ने धाम में पूजा अर्चना की. विराट और अनुष्का ने मंदिर समिति के लोगों के साथ फोटो खिंचवाई.
8. विधायक रवि बहादुर ने जन्मदिन पर लिया नेत्रदान का फैसला, हर जगह हो रही प्रशंसा
अपने जन्मदिन पर विधायक विधायक रवि बहादुर ने नेत्रदान का फैसला लिया, जिसकी हर ओर प्रशंसा हो रही है. उन्होंने कहा कि नेत्रदान बहुत बड़ा दान है. लोगों को नेत्रदान कर दूसरों के जीवन में उजाला लाना चाहिए.
9. लक्सर में मकान बेचने के नाम पर महिला से 4 लाख की ठगी, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लक्सर में मकान बेचने के नाम पर एक महिला के साथ 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने लोन लिए मकान को एक महिला को बेच दिया. इसके बाद बैंक कर्मी महिला से घर की ईएमआई देने की मांग कर रहे हैं.
10. दो साल बाद गढ़वाल विवि में हो रहा छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान, वोटिंग के लिए दिख रहा उत्साह
गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव (Student union elections in Birla campus) के लिए वोटिंग चल रही है. 8 हजार छात्र इस चुनाव में वोट डाल रहे हैं. बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए नामाकंन किया है.