1- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 188 लोग, DGP बोले- MEA कर रहा जरूरी कार्रवाई
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के 188 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है. हम विदेश मंत्रालय और भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. हमारे अधिकारी हमारे छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए काम कर रहे हैं. वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय हमारे नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाने के लिए जरूरी कार्रवाई कर रहा है.
2- कुमाऊं मंडल में लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले, जनवरी से अब तक 130 केस दर्ज
देशभर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुमाऊं के एकमात्र साइबर थाने में इस साल ऑनलाइन ठगी की 130 शिकायतें दर्ज कराई गईं हैं. इसमें पुलिस ने 14 लोगों को ₹7 लाख की धनराशि वापस कराई है.
3- हरीश रावत बोले- पिछली बार मुझसे एक त्रुटि रह गई थी, मैंने पर्यटन विभाग पर किया ज्यादा भरोसा
पूर्व सीएम हरीश रावत ने ताजा ट्वीट कर लिखा है कि पिछली बार मुझसे एक त्रुटि रह गई थी. मैंने पर्यटन विभाग पर ज्यादा भरोसा किया और उनको अपने नेशनल हाईवेज में फूड सराय, फूड कोर्ट्स और क्राफ्ट कोर्ट्स विकसित करने का दायित्व सौंपा. प्रारंभिक सर्वेक्षण के बाद पर्यटन विभाग आगे नहीं बढ़ पाया.
4- सावधान! हल्द्वानी के फतेहपुर में बाघ के हमले से महिला घायल, कर चुका है चार लोगों का शिकार
हल्द्वानी के फतेहपुर गांव में बाघ के आतंक से लोग खौफजदा हैं. वहीं बाघ चार लोगों को अपना निवाला बना चुका है. ताजा घटना में बाघ ने एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. लोगों के शोर करने पर बाघ महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भागा. वहीं बाघ के आतंक से लोग बाहर निकलने से ही कतरा रहे हैं.
5- गढ़वाल विवि के छात्रों के शोध पर अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ फ्रांस करेगा काम, नासा दे चुका मान्यता
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि के शोध छात्रों द्वारा खोजे गए क्षुद्र ग्रह पर अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ फ्रांस आगे का शोध करने जा रहा है. बता दें कि, गढ़वाल विवि के भौतिक विज्ञान विभाग के पांच शोध छात्रों द्वारा खोजे गए एक क्षुद्र ग्रह की खोज को नासा ने स्वीकार कर लिया था. पांचों छात्रों ने हवाई विश्वविद्यालय अमेरिका के पेन-स्टार्स टेलीस्कोप की सहायता से इस ग्रह की खोज की थी.
6- हरिद्वार से जल भरकर कांवड़िए पहुंचने लगे काशीपुर, कांवड़ पर सजाए हैं तिरंगे
कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगा जल भरकर काशीपुर पहुंचना शुरू कर दिया है. ऐसे में काशीपुर में पुलिस ने कांवड़ियों के लिए रूट डायवर्ट किया है. दरअसल पहली मार्च को महाशिवरात्रि है. शिव भक्त कांवड़िए अपने आराध्य भगवान शिव को उस दिन गंगाजल चढ़ाते हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान गंगाजल चढ़ाने का महात्म्य ज्यादा बताया जाता है. इस बार खास बात ये देखने को मिल रही है कि कांवड़ों पर तिरंगे सजाए गए हैं.
7- रामनगर के चैनपुरी में झोपड़ी में लगी आग, 3 मवेशियों की जलकर मौत
रामनगर के चैनपुरी जस्सा गांजा गांव की एक झोपड़ी में आग लगने से तीन 3 मवेशियों की मौत हो गई. एक मवेशी बुरी तरह झुलस गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
8- पौड़ी जिले में 56 हजार से अधिक नौनिहालों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
पौड़ी में एक बार फिर 5 साल तक के नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. जिले में इस बार 56 हजार से अधिक बच्चों को ये दवा पिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है.
9- यूक्रेन से 240 छात्रों को पहुंचाया गया रोमानिया, पौड़ी की आकांक्षा ने बताया आंखों देखा हाल
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने पर सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. यूक्रेन में फंसी पौड़ी की आकांक्षा कुमारी के मुताबिक इन्हें बस से रोमानिया ले जाया जा रहा है. फिर वहां से फ्लाइट के जरिए सभी को भारत वापस लाया जाएगा. यूक्रेन में पढ़ रही पौड़ी की आकांक्षा कुमारी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वह अपने सभी साथियों के साथ एक बस से सुरक्षित रोमानिया की ओर जा रही हैं. वहां से उन्हें जल्द फ्लाइट के जरिए भारत वापस लाया जाएगा.
10- ऋषिकेश: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सलामती के लिए गंगा आरती ट्रस्ट ने किया हवन
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी के लिए ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की महिलाओं द्वारा गंगा आरती स्थल पूर्णानंद घाट में हवन-पूजन किया गया. इस दौरान महिलाओं ने रूस द्वारा यूक्रेन पर हुए हमले के कारण बने तनावपूर्ण माहौल से निजात दिलाने की प्रार्थना की. श्रद्धालुओं ने महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप किया.