उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
- यौन शोषण मामला: विधायक महेश नेगी के लगातार संपर्क में थी महिला, SIT के हाथ लगी कॉल डिटेल
द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. एसआईटी के हाथ विधायक और पीड़िता के बीच पिछले दो साल की कॉल डिटेल लगी है. - देहरादून: महिला अपराध के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, मौन सत्याग्रह कर जताया विरोध
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क के गेट पर मौन सत्याग्रह किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. - गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के कुलाधिपति ने किया दो भवनों का उद्घाटन, कांग्रेस को दी नसीहत
हरिद्वार पहुंचे लोकसभा सांसद सत्यपाल मालिक ने खेल विभाग और फार्मास्यूटिकल विभाग के भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर सांसद ने हाथरस कांड पर कहा कि किसी भी अपराध का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. - देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने बढ़ाई चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या
चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ा दी है. जिससे अब चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो गया है. - कोरोना की नई गाइडलाइन के बाद केदारनाथ में बढ़ी पर्यटकों की आमद
कोरोना की नई गाइडलाइन के बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. - MLA पूरन फर्त्याल मामले में बैकफुट पर BJP, अब MP करेंगे मान मनौव्वल
लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के मुद्दे पर बीजेपी अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकला है. अब पूरन सिंह को मनाने की जिम्मेदारी सांसद अजय भट्ट और अजय टम्टा को सौंपी गई है. - ऋषिकेश में नई गाइडलाइन के साथ राफ्टिंग शुरू, पर्यटकों की जुटी भीड़
उत्तराखंड सरकार के द्वारा राफ्टिंग के लिए छूट दिए जाने के बाद अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में राफ्टिंग का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों का हुजूम उमड़ने लगा है. यह नजारा देखने के बाद राफ्टिंग व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं. - सुशीला तिवारी अस्पताल में गलघोंटू से बच्ची की मौत
सुशीला तिवारी अस्पताल में बागेश्वर के गरुड़ निवासी एक 12 वर्षीय बच्ची की गलघोंटू बीमारी से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गरुड़ के सिमल खेत की रहने वाली हरीश सिंह नेगी की बेटी हर्षिता गलघोंटू बीमारी से पीड़ित थी. बागेश्वर में 8 बच्चों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. - राइस मिलर्स सरकारी कीमत पर नहीं खरीद रहे हैं धान
प्रदेश सरकार द्वारा राइस मिलर्स के लिए नीति घोषित करने के बावजूद भी राइस मिलों द्वारा मंडी में सरकारी कीमत पर धान नहीं खरीदा जा रहा है. इस मामले में राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासन और किसानों के बीच बैठक हुई. - अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचेगा मंडुवा व झंगोरा, बाजार में बढ़ी पहाड़ी उत्पादों की मांग
अल्मोड़ा में किसानों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, यहां अब औषधीय गुणों से युक्त पहाड़ के मंडुवा एवं झंगोरा जैसे अनाज को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाया जाएगा, जिससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सकेगा.