- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: CM धामी बोले- पार्टी ने सैनिक के बेटे को दिया सेवा का अवसर
देहरादून के रायवाला में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में सीएम धामी ने कहा कि उनकी पार्टी ने सैनिक के बेटे को प्रदेश की सेवा का अवसर दिया. सैनिकों के कारण ही हम सुरक्षित हैं.
- नड्डा बोले- PM मोदी के हाथों सुरक्षित है देश, पांच गुना बढ़ाया रक्षा बजट, सड़कों का जाल बिछाया
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे पूर्व सैनिक संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में आने का मौका मिला.
- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.
- एक घंटे बाद खुला कालसी-चकराता मोटर मार्ग, मलबा आने से हुआ था बंद
विकासनगर और आसपास के क्षेत्र में दो दिन से बारिश हो रही है. ऐसे में जजरेड पहाड़ी से मलबा आने के कारण करीब 10 बजे कालसी-चकराता मोटर मार्ग बंद हो गया. PWD ने जेसीबी की मदद से एक घंटे में मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया.
- विकासनगर: केंद्र की कायाकल्प योजना में CHC साहिया अव्वल, 15 लाख का इनाम
केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत साहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही अस्पताल को 15 लाख रुपये बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे. साथ ही ऑक्सीजन प्लांट और ईसीजी की सुविधा भी दी गई.
- पड़ताल: उत्तराखंड की वित्तीय स्थिति खस्ताहाल, आखिर कैसे पूरी होंगी योजनाएं?
प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है. वहीं, प्रदेश की इन वित्तीय चिंताओं को कोरोना संक्रमण में लगे लॉकडाउन ने कई गुना बढ़ा दिया है. लिहाजा, सरकार के लिए प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं को पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं है.
- टिहरी: विभागीय उपेक्षा का शिकार वन विश्राम भवन, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
टिहरी के तमियार में बना वन विश्राम भवन सरकारी तंत्र और वन विभाग की उपेक्षा के कारण आज अंतिम सांसें गिन रहा है. इसके बावजूद शासन-प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.
- चारधाम यात्रा बंद होने से लोगों के सामने भुखमरी की नौबत, सरकार के खिलाफ आक्रोश
चारधाम यात्रा बंद होने से लोगों की रोजी-रोटी पर इसका असर पड़ा है.ऐसे में केदारघाटी की जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है.
- कोटद्वार: मालन और सुखरो नदियों में चैनलाइज के बहाने हो रहा अवैध खनन
कोटद्वार की मालन और सुखरो नदियों में चैनलाइज कार्य के दौरान अवैध खनन किया जा रहा है. मशीन संचालक खननकारियों से मिलकर नदी से आरबीएम को ट्रैक्टर-ट्रालियों से अपने प्लॉटों में एकत्रित कर रहे हैं.
- हल्द्वानी में सड़क पर उतरे उपनल कर्मी, कटोरा लेकर किया प्रदर्शन
उपनल कर्मियों ने हल्द्वानी में आज अनोखा प्रदर्शन किया. कर्मचारी हाथों में कटोरा लेकर सड़क पर उतरे. उन्होंने सरकार से अपनी मांगें पूरी करने को कहा.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - जेपी नड्डा हरिद्वार दौरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित. सीएम धामी ने कहा सैनिक के बेटे को पार्टी ने प्रदेश की सेवा करने का मौका दिया. रुद्रप्रयाग ट्रक हादसे में चालक की मौत. कालसी-चकराता मोटर मार्ग से बहाल हुई आवाजाही. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news
- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: CM धामी बोले- पार्टी ने सैनिक के बेटे को दिया सेवा का अवसर
देहरादून के रायवाला में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में सीएम धामी ने कहा कि उनकी पार्टी ने सैनिक के बेटे को प्रदेश की सेवा का अवसर दिया. सैनिकों के कारण ही हम सुरक्षित हैं.
- नड्डा बोले- PM मोदी के हाथों सुरक्षित है देश, पांच गुना बढ़ाया रक्षा बजट, सड़कों का जाल बिछाया
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे पूर्व सैनिक संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में आने का मौका मिला.
- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.
- एक घंटे बाद खुला कालसी-चकराता मोटर मार्ग, मलबा आने से हुआ था बंद
विकासनगर और आसपास के क्षेत्र में दो दिन से बारिश हो रही है. ऐसे में जजरेड पहाड़ी से मलबा आने के कारण करीब 10 बजे कालसी-चकराता मोटर मार्ग बंद हो गया. PWD ने जेसीबी की मदद से एक घंटे में मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया.
- विकासनगर: केंद्र की कायाकल्प योजना में CHC साहिया अव्वल, 15 लाख का इनाम
केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना के तहत साहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही अस्पताल को 15 लाख रुपये बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे. साथ ही ऑक्सीजन प्लांट और ईसीजी की सुविधा भी दी गई.
- पड़ताल: उत्तराखंड की वित्तीय स्थिति खस्ताहाल, आखिर कैसे पूरी होंगी योजनाएं?
प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है. वहीं, प्रदेश की इन वित्तीय चिंताओं को कोरोना संक्रमण में लगे लॉकडाउन ने कई गुना बढ़ा दिया है. लिहाजा, सरकार के लिए प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं को पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं है.
- टिहरी: विभागीय उपेक्षा का शिकार वन विश्राम भवन, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
टिहरी के तमियार में बना वन विश्राम भवन सरकारी तंत्र और वन विभाग की उपेक्षा के कारण आज अंतिम सांसें गिन रहा है. इसके बावजूद शासन-प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.
- चारधाम यात्रा बंद होने से लोगों के सामने भुखमरी की नौबत, सरकार के खिलाफ आक्रोश
चारधाम यात्रा बंद होने से लोगों की रोजी-रोटी पर इसका असर पड़ा है.ऐसे में केदारघाटी की जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है.
- कोटद्वार: मालन और सुखरो नदियों में चैनलाइज के बहाने हो रहा अवैध खनन
कोटद्वार की मालन और सुखरो नदियों में चैनलाइज कार्य के दौरान अवैध खनन किया जा रहा है. मशीन संचालक खननकारियों से मिलकर नदी से आरबीएम को ट्रैक्टर-ट्रालियों से अपने प्लॉटों में एकत्रित कर रहे हैं.
- हल्द्वानी में सड़क पर उतरे उपनल कर्मी, कटोरा लेकर किया प्रदर्शन
उपनल कर्मियों ने हल्द्वानी में आज अनोखा प्रदर्शन किया. कर्मचारी हाथों में कटोरा लेकर सड़क पर उतरे. उन्होंने सरकार से अपनी मांगें पूरी करने को कहा.