ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - uttarakhand crime news

रश्मी लमगड़िया के विजय जुलूस को निकलने से पहले ही रोक दिया. यूपीसीएल ने बिजली की दरें 16.95 प्रतिशत बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भेजा. मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल की धूम. अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी के खिलाफ दर्ज मामला. ऋषिकेश सीएससी से फर्जी आधार व वोटर कार्ड बनाने के आरोप में 3 गिरफ्तार. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 1:02 PM IST

1- हल्द्वानी: MBPG कॉलेज की अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया का विजय जुलूस पुलिस ने रोका

प्रदेश में 24 दिसंबर को हुए छात्र संघ चुनाव में एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी में रश्मी लमगड़िया छात्र संघ अध्यक्ष बनी हैं. सोमवार को पुलिस ने रश्मी लमगड़िया के विजय जुलूस को निकलने से पहले ही रोक दिया. इस पर छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

2- सस्ती बिजली आपूर्ति पर सरकार फेल, जनता की जेब पर बोझ पड़ना कन्फर्म !

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बिजली की दरें 16.95 प्रतिशत बढ़ाए जाने का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा है. यूपीसीएल को नियामक आयोग की तरफ से 6.5% सरचार्ज बढ़ोत्तरी की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है. इस साल बिजली की दरों में 3 बार बढ़ोत्तरी की गई है.

3- मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल: सीएम धामी ने साइकिल रैली का किया शुभारंभ

मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल की धूम है. सोमवार रात उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध जागर गायिका बसंती बिष्ट ने जागरों से मोहित किया. बसंती के साथ लखविंदर वडाली ने भी सुरों से शाम सजाई. आज सुबह सीएम धामी ने मसूरी विंटर कार्निवाल साइकिल रैली की शुरुआत की. सीएम ने इस दौरान खुद साइकिल चलाई.

4- मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2022: जागर सम्राट बसंती बिष्ट और लखविंदर वडाली के नाम रही पहली शाम

पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी में 'मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2022' के आगाज की शाम संगीत से सजी थी. मसूरी की गुलाबी ठंड में जब बसंती बिष्ट ने जागर गाए तो श्रोताओं को गर्मी का अहसास हुआ. 30 दिसंबर तक चलने वाले मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की पहली शाम को श्रोताओं को सूफी गायक लखविंदर वडाली ने भी खूब झुमाया.

5- हर की पैड़ी चौकी प्रभारी करेंगे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच

अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी के खिलाफ दर्ज मामला अब जांच की परिधि में पहुंच गया है. मामले की जांच हर की पैड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी करेंगे. सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी ने रविंद्र पुरी पर चंदे के पैसे का गबन करने का आरोप लगाया है. जांच अगले साल जनवरी माह से शुरू होने के आसार हैं.

6- उत्तरकाशी धर्मांतरण मामलाः VHP नेताओं और 150 ग्रामीणों के खिलाफ क्रॉस FIR, विरोध में चक्का जाम

उत्तरकाशी धर्मांतरण मामले में वीएचपी नेताओं और 150 ग्रामीणों पर दर्ज क्रॉस एफआईआर मामले को लेकर लोगों ने चक्का जाम किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि धर्मांतरण का विरोध करने पर उनके ही ऊपर शांति भंग और दंगा भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि मुकदमा वापस लिया जाए व धर्मांतरण के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

7- नैनीताल में अंगीठी की गैस से गर्भ में पल रहे 8 माह के शिशु की मौत, प्रसूता की हालत गंभीर

नैनीताल में ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी की गैस से आठ माह के गर्भस्थ शिशु की कोख में ही मौत (Eight month pregnant baby died due to coal gas) हो गई. प्रसूता की हालत गंभीर है. पहाड़ों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. ठंड से बचने के लिए दंपति ने कमरे में अलाव जलाया था. अलाव की गैस परिवार की आने वाली खुशियों को उजाड़ गई.

8-अंकिता भंडारी हत्याकांड: फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक, CBI जांच के लिए SC जाने का ऐलान

अंकिता भंडारी हत्याकांड की फैक्ट फाइंडिंग कर रही कमेटी एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं है. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक की है. श्रीनगर में अपनी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट रिलीज करते समय कमेटी के सदस्यों ने कहा कि हत्या के आरोपियों को हर हाल में फांसी की सजा मिलनी चाहिए. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग पर अडिग है. इसके लिए आंदोलन चलाने की बात कही गई है.

9- STF ने ऋषिकेश CSC से सैकड़ों फर्जी आधार व वोटर कार्ड किए बरामद, तीन गिरफ्तार

देहरादून एसटीएफ ने ऋषिकेश सीएससी से फर्जी आधार व वोटर कार्ड बनाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सेंटर से काफी संख्या में फर्जी आधार, वोटर कार्ड बरामद किये हैं. तीनों आरोपी नेपाल मूल के लोगों का उत्तराखंड का आधार कार्ड बनाया करते थे.

10- दहेज के लिए महिला को मारा पीटा, बेटी हुई तो घर से निकाला, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार की एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न (Allegations of dowry harassment on in laws) का आरोप लगाया है. ससुराल वालों के द्वारा किए जा रहे शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत लेकर जब ये महिला ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के पास पहुंची तो आरोप है कि उन्होंने इसे डांटकर भगा दिया था. थक हारकर महिला कोर्ट की शरण में पहुंची. अब कोर्ट के आदेश के बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है.

1- हल्द्वानी: MBPG कॉलेज की अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया का विजय जुलूस पुलिस ने रोका

प्रदेश में 24 दिसंबर को हुए छात्र संघ चुनाव में एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी में रश्मी लमगड़िया छात्र संघ अध्यक्ष बनी हैं. सोमवार को पुलिस ने रश्मी लमगड़िया के विजय जुलूस को निकलने से पहले ही रोक दिया. इस पर छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

2- सस्ती बिजली आपूर्ति पर सरकार फेल, जनता की जेब पर बोझ पड़ना कन्फर्म !

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बिजली की दरें 16.95 प्रतिशत बढ़ाए जाने का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा है. यूपीसीएल को नियामक आयोग की तरफ से 6.5% सरचार्ज बढ़ोत्तरी की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है. इस साल बिजली की दरों में 3 बार बढ़ोत्तरी की गई है.

3- मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल: सीएम धामी ने साइकिल रैली का किया शुभारंभ

मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल की धूम है. सोमवार रात उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध जागर गायिका बसंती बिष्ट ने जागरों से मोहित किया. बसंती के साथ लखविंदर वडाली ने भी सुरों से शाम सजाई. आज सुबह सीएम धामी ने मसूरी विंटर कार्निवाल साइकिल रैली की शुरुआत की. सीएम ने इस दौरान खुद साइकिल चलाई.

4- मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2022: जागर सम्राट बसंती बिष्ट और लखविंदर वडाली के नाम रही पहली शाम

पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी में 'मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2022' के आगाज की शाम संगीत से सजी थी. मसूरी की गुलाबी ठंड में जब बसंती बिष्ट ने जागर गाए तो श्रोताओं को गर्मी का अहसास हुआ. 30 दिसंबर तक चलने वाले मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की पहली शाम को श्रोताओं को सूफी गायक लखविंदर वडाली ने भी खूब झुमाया.

5- हर की पैड़ी चौकी प्रभारी करेंगे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच

अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी के खिलाफ दर्ज मामला अब जांच की परिधि में पहुंच गया है. मामले की जांच हर की पैड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी करेंगे. सामाजिक कार्यकर्ता जेपी बडोनी ने रविंद्र पुरी पर चंदे के पैसे का गबन करने का आरोप लगाया है. जांच अगले साल जनवरी माह से शुरू होने के आसार हैं.

6- उत्तरकाशी धर्मांतरण मामलाः VHP नेताओं और 150 ग्रामीणों के खिलाफ क्रॉस FIR, विरोध में चक्का जाम

उत्तरकाशी धर्मांतरण मामले में वीएचपी नेताओं और 150 ग्रामीणों पर दर्ज क्रॉस एफआईआर मामले को लेकर लोगों ने चक्का जाम किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि धर्मांतरण का विरोध करने पर उनके ही ऊपर शांति भंग और दंगा भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि मुकदमा वापस लिया जाए व धर्मांतरण के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

7- नैनीताल में अंगीठी की गैस से गर्भ में पल रहे 8 माह के शिशु की मौत, प्रसूता की हालत गंभीर

नैनीताल में ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी की गैस से आठ माह के गर्भस्थ शिशु की कोख में ही मौत (Eight month pregnant baby died due to coal gas) हो गई. प्रसूता की हालत गंभीर है. पहाड़ों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. ठंड से बचने के लिए दंपति ने कमरे में अलाव जलाया था. अलाव की गैस परिवार की आने वाली खुशियों को उजाड़ गई.

8-अंकिता भंडारी हत्याकांड: फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक, CBI जांच के लिए SC जाने का ऐलान

अंकिता भंडारी हत्याकांड की फैक्ट फाइंडिंग कर रही कमेटी एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं है. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक की है. श्रीनगर में अपनी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट रिलीज करते समय कमेटी के सदस्यों ने कहा कि हत्या के आरोपियों को हर हाल में फांसी की सजा मिलनी चाहिए. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग पर अडिग है. इसके लिए आंदोलन चलाने की बात कही गई है.

9- STF ने ऋषिकेश CSC से सैकड़ों फर्जी आधार व वोटर कार्ड किए बरामद, तीन गिरफ्तार

देहरादून एसटीएफ ने ऋषिकेश सीएससी से फर्जी आधार व वोटर कार्ड बनाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सेंटर से काफी संख्या में फर्जी आधार, वोटर कार्ड बरामद किये हैं. तीनों आरोपी नेपाल मूल के लोगों का उत्तराखंड का आधार कार्ड बनाया करते थे.

10- दहेज के लिए महिला को मारा पीटा, बेटी हुई तो घर से निकाला, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार की एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न (Allegations of dowry harassment on in laws) का आरोप लगाया है. ससुराल वालों के द्वारा किए जा रहे शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत लेकर जब ये महिला ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के पास पहुंची तो आरोप है कि उन्होंने इसे डांटकर भगा दिया था. थक हारकर महिला कोर्ट की शरण में पहुंची. अब कोर्ट के आदेश के बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.