ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - dehradun latest hindi news

Presidential Election Result 2022 : संसद भवन में मतों की गणना जारी. देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 1.26 करोड़ कैश के साथ हिरासत में 14 लोग. कांवड़िये की चलती बाइक बनी आग का गोला, पेट्रोल पंप का फायर स्प्रे भी निकला फुस्स. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 1pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 12:59 PM IST

1- Presidential Election Result 2022 : संसद भवन में मतों की गणना जारी
भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. सुबह 11 बजे से यहां संसद भवन में मतों की गणना शुरू हो चुकी है. संसद भवन में सत्तारूढ़ राजग से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. बता दें कि नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हुआ था.

2- देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 1.26 करोड़ कैश के साथ हिरासत में 14 लोग
उत्तराखंड एसटीएफ ने देर रात देहरादून से एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने कॉल सेंटर से 14 से ज्यादा लोगों लोगों को हिरासत में लिया है. एसटीएफ ने मौके से 1.26 करोड़ का कैश भी बरामद किया है.

3- कांवड़िये की चलती बाइक बनी आग का गोला, पेट्रोल पंप का फायर स्प्रे भी निकला फुस्स
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के देश रक्षक तिराहा के पास एक कांवड़िये की चलती बाइक में आग लग गई. आग लगते ही कांवड़िया मौके पर बाइक छोड़ आग बुझाने के लिए सामने स्थित पेट्रोल पंप से फायर स्प्रे लाया. लेकिन वह भी खाली निकला और कुछ ही देर में बाइक जलकर स्वाहा हो गई.

4- पहाड़ों के लिए वरदान साबित होगा एम्स ऋषिकेश का ये प्लान, दूरस्थ गांवों में बनेंगे 'स्मार्ट होम'
उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों तक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एम्स ऋषिकेश एक पहल करने जा रहा है. राज्य सरकार की मदद से पहाड़ी क्षेत्रों के गांवों में बने घरों को एक स्मार्ट होम बनाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. जल्द ही यह सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी.

5- हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच चीला मार्ग पर यात्री बस पलटी, कई लोग घायल
हरिद्वार से ऋषिकेश जा रही यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में अनेक लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

6- हेमकुंड साहिब की यात्रा फिर हुई सुचारू, बारिश के अलर्ट के बाद लगी थी रोक
सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की पवित्र तपोस्थली हेमकुंड साहिब की यात्रा बारिश के अलर्ट के चलते अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी, लेकिन आज सुबह मौसम साफ होते ही यात्रा सुचारू कर दी गई है. फिलहाल, घांघरिया से 450 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुए हैं.

7- उत्तराखंड के भुतहा गांवों के बीच इसोटी बना विलेज टूरिस्ट डेस्टिनेशन, क्या आपने देखा ?
पलायन आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड से करीब 60 प्रतिशत आबादी यानी 32 लाख लोग अपना घर छोड़ चुके हैं. पलायन आयोग की रिपोर्ट कहती है कि 2018 में उत्तराखंड के 1,700 गांव भुतहा हो चुके हैं. इन सबके बीच पौड़ी का इसोटी गांव उम्मीद जगाता है.

8- बारिश का कहर ! पिथौरागढ़ में भूस्खलन से थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद
पिथौरागढ़ में थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद हो गया है.

9- गढ़वाल विवि ने मानी छात्रों की मांग, स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के फार्म भरने की तिथि बढ़ाई
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में छात्रों और परीक्षा नियंत्रक के बीच तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तनातनी हो गई थी. आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अरुण रावत को उनके ही कार्यालय में कैद दिया था. अब छात्रों के दबाव के आगे विवि प्रशासन झुक गया है और उनकी एक मांग मान ली है.

10- Kanwar Yatra: ऋषिकेश में DM और SSP की संयुक्त बैठक, लक्सर-रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था लेकर देहरादून डीएम सोनिका सिंह और एसएसपी दिलीप कुंवर सिंह ने ऋषिकेश में संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, रेलवे एसएसपी ददन लाल पाल और एसपी रेलवे अरुणा भारती ने लक्सर और रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

1- Presidential Election Result 2022 : संसद भवन में मतों की गणना जारी
भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. सुबह 11 बजे से यहां संसद भवन में मतों की गणना शुरू हो चुकी है. संसद भवन में सत्तारूढ़ राजग से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. बता दें कि नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हुआ था.

2- देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 1.26 करोड़ कैश के साथ हिरासत में 14 लोग
उत्तराखंड एसटीएफ ने देर रात देहरादून से एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने कॉल सेंटर से 14 से ज्यादा लोगों लोगों को हिरासत में लिया है. एसटीएफ ने मौके से 1.26 करोड़ का कैश भी बरामद किया है.

3- कांवड़िये की चलती बाइक बनी आग का गोला, पेट्रोल पंप का फायर स्प्रे भी निकला फुस्स
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के देश रक्षक तिराहा के पास एक कांवड़िये की चलती बाइक में आग लग गई. आग लगते ही कांवड़िया मौके पर बाइक छोड़ आग बुझाने के लिए सामने स्थित पेट्रोल पंप से फायर स्प्रे लाया. लेकिन वह भी खाली निकला और कुछ ही देर में बाइक जलकर स्वाहा हो गई.

4- पहाड़ों के लिए वरदान साबित होगा एम्स ऋषिकेश का ये प्लान, दूरस्थ गांवों में बनेंगे 'स्मार्ट होम'
उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों तक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एम्स ऋषिकेश एक पहल करने जा रहा है. राज्य सरकार की मदद से पहाड़ी क्षेत्रों के गांवों में बने घरों को एक स्मार्ट होम बनाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. जल्द ही यह सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी.

5- हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच चीला मार्ग पर यात्री बस पलटी, कई लोग घायल
हरिद्वार से ऋषिकेश जा रही यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में अनेक लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

6- हेमकुंड साहिब की यात्रा फिर हुई सुचारू, बारिश के अलर्ट के बाद लगी थी रोक
सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की पवित्र तपोस्थली हेमकुंड साहिब की यात्रा बारिश के अलर्ट के चलते अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी, लेकिन आज सुबह मौसम साफ होते ही यात्रा सुचारू कर दी गई है. फिलहाल, घांघरिया से 450 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुए हैं.

7- उत्तराखंड के भुतहा गांवों के बीच इसोटी बना विलेज टूरिस्ट डेस्टिनेशन, क्या आपने देखा ?
पलायन आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड से करीब 60 प्रतिशत आबादी यानी 32 लाख लोग अपना घर छोड़ चुके हैं. पलायन आयोग की रिपोर्ट कहती है कि 2018 में उत्तराखंड के 1,700 गांव भुतहा हो चुके हैं. इन सबके बीच पौड़ी का इसोटी गांव उम्मीद जगाता है.

8- बारिश का कहर ! पिथौरागढ़ में भूस्खलन से थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद
पिथौरागढ़ में थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग बंद हो गया है.

9- गढ़वाल विवि ने मानी छात्रों की मांग, स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के फार्म भरने की तिथि बढ़ाई
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में छात्रों और परीक्षा नियंत्रक के बीच तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तनातनी हो गई थी. आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अरुण रावत को उनके ही कार्यालय में कैद दिया था. अब छात्रों के दबाव के आगे विवि प्रशासन झुक गया है और उनकी एक मांग मान ली है.

10- Kanwar Yatra: ऋषिकेश में DM और SSP की संयुक्त बैठक, लक्सर-रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था लेकर देहरादून डीएम सोनिका सिंह और एसएसपी दिलीप कुंवर सिंह ने ऋषिकेश में संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, रेलवे एसएसपी ददन लाल पाल और एसपी रेलवे अरुणा भारती ने लक्सर और रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.