1- मसूरी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का करेंगे शुभारंभ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम पुष्कर धामी समेत कई दिग्गजों ने उनका स्वागत किया. जहां से वे मसूरी पहुंचे. आज मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (LBSNA Academy Mussoorie) में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
2- उत्तराखंड में अंगदान एवं प्रत्यारोपण के लिए जल्द SOTTO होगा स्थापित, PGI चंडीगढ़ के साथ होगा MoU
प्रदेश में जल्द अंगदान एवं प्रत्यारोपण (Organ donation and transplant) के लिये स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTTO) की स्थापना की जाएगी.सोट्टो की स्थापना के लिये भारत सरकार ने भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. जिसके बाद प्रदेश के लोगों को अंग प्रत्यारोपण के लिये अन्य राज्यों का रुख नहीं करना पडेगा.
3- अन्य राज्यों में हिंसक घटनाओं के बाद पुलिस सतर्क, धार्मिक स्थलों पर रहेगी पैनी नजर
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में हुई धार्मिक हिंसक घटनाओं के बाद उत्तराखंड पुलिस ने भी कमर कस ली है. वहीं डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.
4- चारधाम से जुड़े तीन जिलों में 15 से शुरू होगी पुलिस भर्ती, आयोग अगस्त तक करा सकता है लिखित परीक्षा
राज्य के 10 जनपदों में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया के तहत फिलहाल शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न करवाई जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इन सभी जनपदों में शारीरिक दक्षता परीक्षा को संपन्न करवा लिया जाएगा. हालांकि चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) के कारण इससे जुड़े तीन जिलों में फिलहाल भर्ती की परीक्षा शुरू नहीं की गई है.
5- मात्र तीन डॉक्टरों के सहारे हल्द्वानी महिला अस्पताल, स्टाफ की कमी कब होगी दूर?
कुमाऊं के सबसे बड़ा हल्द्वानी महिला अस्पताल मात्र तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ यानी महिला डॉक्टरों के सहारे चल रहा है. इसके अलावा स्टाफ की भी भारी कमी है. जिस वजह से मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जब कुमाऊं के सबसे बड़े शहर का हाल ये है तो पहाड़ों के अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाएं कैसी होंगी?
6- अब भगवान से ही न्याय की उम्मीद! कंडोलिया देवता की शरण में पहुंचे जिपं कर्मी अनिल नेगी, जानिए मामला
पौड़ी जिला पंचायत के कर निरीक्षक अनिल नेगी ने विभागीय भ्रष्टाचार से तंग आकर कंडोलिया देवता की शरण ली है. कर निरीक्षक अनिल नेगी ने जिला पंचायत प्रशासन पर मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
7- बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों का चढ़ा पारा, पुतला दहन कर किया जोरदार प्रदर्शन
रुद्रपुर में बिजली की आंख मिचौली से परेशान व्यापारियों का पारा चढ़ गया. इतना ही नहीं आक्रोशित व्यापारियों ने बिजली विभाग का पुतला दहन कर जमकर प्रदर्शन किया और बिजली कटौती बंद करने की मांग की.
8- विदेशी गिफ्ट के लालच में युवक ने गंवाए लाखों रुपए, पढ़ें पूरी खबर
आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको साइबर ठगों का शिकार बना सकती है. वहीं देहरादून में एक व्यक्ति से विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर आरोपियों ने लाखों रुपए की ठगी (Fraud in name of sending gifts) कर डाली.पीड़ित की तहरीर के पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
9- मसूरी में देर रात पुलिस का एक्शन, शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 80 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
मसूरी में देर रात हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन देखने को मिला. जहां पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 80 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. जबकि, कई लोगों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान भी किया. वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने पर 2 वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया.
10- हिमांशु ने 25 दिनों में 1100 किमी की पदयात्रा का लक्ष्य किया पूरा, ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ से किया स्वागत
केदारघाटी से लेह लद्दाख तक साहसिक पदयात्रा (Kedar Ghati to Leh Ladakh Pad Yatra) करने वाले हिमांशु रौथाण और सूरज सिंह बंगारी का लोगों ने जोरदार स्वागत किया.विधायक भरत सिंह चौधरी ने इस अवसर पर हिमांशु, सूरज सिंह और हिमांशु के माता-पिता का माल्यार्पण कर स्वागत किया. विधायक ने कहा कि हिमांशु का यह साहसिक जुनून उसके भविष्य को निर्धारित करेगा.