1. कौडियाला में ब्रेक फेल होने के बाद पहाड़ी से टकराई बस, 5 से ज्यादा यात्री घायल
टिहरी जिले के कौडियाला के पास सड़क हादसा हुआ है. एक बस पहाड़ी से टकरा गई. हादसे में 5 से 6 लोग घायल हुए हैं. हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.
2. सड़क पर स्वास्तिक चिन्ह बनाने पर बिफरी AAP, मेयर गामा से माफी मंगवाने पर अड़ी, जानिए पूरा मामला
देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बॉब कट मशीन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सड़क पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर पूजा की. जिस पर आप नेताओं का कहना है कि मेयर सुनील उनियाल गामा की ओर से सड़क पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाना हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. इसलिए महापौर को इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए.
3. प्रतापनगर में करंट लगने से दो बैलों की मौत, चकराता में पिकअप पलटने से दो लोग घायल
टिहरी के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव में दो बैलों की करंट लगने से मौत हो गई. बैलों को करंट खेत में हल जोतते समय लगा. उधर विकासनगर के चकराता में पिकअप वाहन पलटने से दो लोग घायल हो गए.
4. परिवार न्यायालय: उत्तराखंड में 16 हजार केस पेंडिंग, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने पर होगा इजाफा
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी है. अगर ऐसा होता है तो पारिवारिक विवाद से जुड़े केस बेहद बढ़ जाएंगे. दरअसल उत्तराखंड में जनवरी 2022 के प्रारंभ तक परिवार न्यायालयों में विवाह तलाक आदि परिवार सम्बन्धी 15,997 केस लंबित हैं.
5. बागेश्वर पहुंचे AAP कुमाऊं प्रभारी बसंत कुमार ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और कुमाऊं प्रभारी बसंत कुमार बागेश्वर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भले ही चुनाव हारी हो, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम करेगी. साथ ही उन्होंने पार्टी को मजबूत करने की बात कही.
6. IIM काशीपुर दीक्षांत समारोह: PM के आर्थिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य बोले- देश की आर्थिक स्थिति अच्छी
देश की आर्थिक स्थिति अच्छी है. महंगाई दर के मामले में सरकार ध्यान दे रही है. यह बात प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य संजीव सान्याल ने आईआईएम काशीपुर के दीक्षांत समारोह में कही.
7. बाबा रामदेव के सबसे पुराने सहयोगी स्वामी मुक्तानंद का निधन, पतंजलि आयुर्वेद कंपनी में था अहम योगदान
हरिद्वार में स्वामी मुक्तानंद का देहांत हो गया है. स्वामी मुक्तानंद योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के शुरुआती समय से सहयोगी रहे. वे दिव्य योग फार्मेसी के फाउंडर ट्रस्टी और जड़ी बूटियों के जानकार थे. स्वामी मुक्तानंद च्यवनप्राश और अमृत रसायन तैयार करने में स्पेशलिस्ट थे. दवाओं को तैयार करने और जड़ी-बूटियों की पहचान करने का उनका 35 साल से भी ज्यादा पुराना अनुभव था.
8. उत्तराखंड शिक्षा विभाग को केंद्र से मिलेंगे ₹970 करोड़, 22 हजार प्राथमिक शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट
उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. दरअसल केंद्र सरकार ने प्रदेश के शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात दी है. केंद्र की तरफ से समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य को 970 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी गई है.
9. लक्सर में हाईवे जाम करने पर 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लक्सर में हाईवे जाम करने वाले 50 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. इन लोगों ने 6 मई को हाईवे पर शव रखकर जाम लगाया था. दरअसल सड़क हादसे में दल्लावाला गांव के युवक की मौत हो गई थी. इससे गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर दिया था.
10. गेहूं के दामों को थामने के लिए निर्यात पर लगा सशर्त प्रतिबंध
मोदी सरकार ने गेहूं के निर्यात पर सशर्त प्रतिबंध लगा दिया है. घरेलू बाजार में गेहूं की बढ़ती कीमत को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.