ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - 5 बजे की बड़ी खबरें

उत्तराखंड की मदद को आगे आए उद्योगपति अनंत अंबानी. देहरादून-मसूरी के बीच एरियल पैसेंजर रोपवे सिस्टम को केंद्र ने दी मंजूरी. टनकपुर में नो मेंस लैंड पर नेपाल की ओर से अतिक्रमण. रुद्रप्रयाग MLA भरत चौधरी एम्स में भर्ती. एक क्लिक में पढ़े पांच बजे की दस बड़ी खबरें.

Uttarakhand top 10 news
Uttarakhand top 10 news
author img

By

Published : May 12, 2021, 4:58 PM IST

1- उत्तराखंड की मदद को आगे आए उद्योगपति अनंत अंबानी, दिए पांच करोड़ रुपए

उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटी हुई है. वहीं, कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के दृष्टिगत उद्योगपति अनंत अंबानी व रिलायंस फाउंडेशन ने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 5 करोड़ रुपए की राशि का योगदान दिया है.

2- देहरादून-मसूरी के बीच बनेगा एरियल पैसेंजर रोपवे सिस्टम, केंद्र ने दी मंजूरी

दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एरियल पैसेंजर रोपवे सिस्टम बनाने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की भूमि उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने को मंजूरी दी है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मसूरी स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की 1500 वर्ग मीटर भूमि को उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने को मंजूरी मिली है. जिसके बाद देहरादून और मसूरी के बीच एरियल पैसेंजर रोपवे सिस्टम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

3- टनकपुर में नो मेंस लैंड पर नेपाल की ओर से अतिक्रमण, भारत ने जताई आपत्ति

टनकपुर में ब्रह्मदेव के पास नो मेंस लैंड में नेपाल की ओर से फिर अतिक्रमण की कोशिश हुई है. नेपाल की ओर से फिर अतिक्रमण की सुगबुगाहट पर भारतीय अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और नेपाली अधिकारियों से समक्ष आपत्ति जताते हुए नेपाल प्रशासन को विवादित नो मेंस लैंड से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है. खुली सीमा और कई सीमा स्तंभों के गायब होने के बाद भारत-नेपाल के बीच सीमा विवाद लंबे समय से चला आ रहा है.

5- रुद्रप्रयाग MLA भरत चौधरी एम्स में भर्ती, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

रुद्रप्रयाग से भाजपा विधायक भरत चौधरी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है. दरअसल, भरत चौधरी कोविड पॉजिटिव हैं. उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक कम होने के बाद उन्हें देहरादून में हायर सेंटर रेफर किया गया था.

6- कोरोना रोकथाम के लिए जिला प्रशासन डोर-टू-डोर डिलीवरी में जुटा

कोरोना से बचाव के लिए शासन-प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे हैं. लोगों को बेहतर सेवाएं देने का काम किया जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू में जिला प्रशासन डोर टू डोर डिलीवरी की व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है.

7- कोरोना ने बदला विरोध का रूप, ग्रेड पे कटौती के खिलाफ पुलिस वालों ने पहने काले मास्क

उत्तराखंड पुलिस विभाग में 20 साल से अधिक से सेवारत पुलिस कर्मियों के ग्रेड पर कटौती का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है. देहरादून में कुछ पुलिसकर्मियों ने इस मामले में काले मास्क-पट्टी लगाकर आक्रोश जताया. जिसके बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अनुशासनहीनता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही.

8- अजय टम्टा ने अफसरों से ग्रामीणों क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने को कहा

बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने बुधवार को कोविड अस्पताल पहुंचकर अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन भदौरिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना से निपटने की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कोविड को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष महत्व देने की बात की.

9- 2800 बस संचालकों को मिलेगी राहत, परिवहन विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

उत्तराखंड सरकार प्रदेश में चलने वाली करीब 2,800 बसों के संचालकों को राहत देने की तैयारी कर रही है. परिवहन विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है. हालांकि, यह प्रस्ताव बस यूनियनों की मांग पर तैयार किया गया है. जिसपर सरकार की मंजूरी के बाद राज्यभर में स्टेज कैरिट परिमट वाली बसों के मालिकों को इसका फायदा मिलेगा. लेकिन इस प्रस्ताव में टैक्सी, मैक्सी, ऑटो और विक्रम को शामिल नहीं किया गया है.

10- नैनीताल में जिला खनिज फाउंडेशन के सहयोग से लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

जिले में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीएम धीराज गर्ब्याल ने खनिज फाउंडेशन (न्यास) के पैसे से 3 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का फैसला लिया है. खनिज फाउंडेशन न्यास के पैसे से जिले में 3 ऑक्सीजन प्लांट (माइक्रोप्रोसेसर बेस्ड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर) स्थापित करने का फैसला किया है. इसमें से एक ऑक्सीजन प्लांट रामनगर के रामदत्त जोशी राजकीय चिकित्सालय में स्थापित किया जाएगा. जबकि दूसरे प्लांट को इमरजेंसी के लिए रिजर्व में रखा जाएगा. जिसके लिए के लिए 2.50 करोड़ की राशि भी अमुक्त की गई है.

1- उत्तराखंड की मदद को आगे आए उद्योगपति अनंत अंबानी, दिए पांच करोड़ रुपए

उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटी हुई है. वहीं, कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के दृष्टिगत उद्योगपति अनंत अंबानी व रिलायंस फाउंडेशन ने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 5 करोड़ रुपए की राशि का योगदान दिया है.

2- देहरादून-मसूरी के बीच बनेगा एरियल पैसेंजर रोपवे सिस्टम, केंद्र ने दी मंजूरी

दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एरियल पैसेंजर रोपवे सिस्टम बनाने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की भूमि उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने को मंजूरी दी है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मसूरी स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की 1500 वर्ग मीटर भूमि को उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने को मंजूरी मिली है. जिसके बाद देहरादून और मसूरी के बीच एरियल पैसेंजर रोपवे सिस्टम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

3- टनकपुर में नो मेंस लैंड पर नेपाल की ओर से अतिक्रमण, भारत ने जताई आपत्ति

टनकपुर में ब्रह्मदेव के पास नो मेंस लैंड में नेपाल की ओर से फिर अतिक्रमण की कोशिश हुई है. नेपाल की ओर से फिर अतिक्रमण की सुगबुगाहट पर भारतीय अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और नेपाली अधिकारियों से समक्ष आपत्ति जताते हुए नेपाल प्रशासन को विवादित नो मेंस लैंड से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है. खुली सीमा और कई सीमा स्तंभों के गायब होने के बाद भारत-नेपाल के बीच सीमा विवाद लंबे समय से चला आ रहा है.

5- रुद्रप्रयाग MLA भरत चौधरी एम्स में भर्ती, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

रुद्रप्रयाग से भाजपा विधायक भरत चौधरी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है. दरअसल, भरत चौधरी कोविड पॉजिटिव हैं. उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक कम होने के बाद उन्हें देहरादून में हायर सेंटर रेफर किया गया था.

6- कोरोना रोकथाम के लिए जिला प्रशासन डोर-टू-डोर डिलीवरी में जुटा

कोरोना से बचाव के लिए शासन-प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे हैं. लोगों को बेहतर सेवाएं देने का काम किया जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू में जिला प्रशासन डोर टू डोर डिलीवरी की व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है.

7- कोरोना ने बदला विरोध का रूप, ग्रेड पे कटौती के खिलाफ पुलिस वालों ने पहने काले मास्क

उत्तराखंड पुलिस विभाग में 20 साल से अधिक से सेवारत पुलिस कर्मियों के ग्रेड पर कटौती का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है. देहरादून में कुछ पुलिसकर्मियों ने इस मामले में काले मास्क-पट्टी लगाकर आक्रोश जताया. जिसके बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अनुशासनहीनता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही.

8- अजय टम्टा ने अफसरों से ग्रामीणों क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने को कहा

बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने बुधवार को कोविड अस्पताल पहुंचकर अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन भदौरिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना से निपटने की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कोविड को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष महत्व देने की बात की.

9- 2800 बस संचालकों को मिलेगी राहत, परिवहन विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

उत्तराखंड सरकार प्रदेश में चलने वाली करीब 2,800 बसों के संचालकों को राहत देने की तैयारी कर रही है. परिवहन विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है. हालांकि, यह प्रस्ताव बस यूनियनों की मांग पर तैयार किया गया है. जिसपर सरकार की मंजूरी के बाद राज्यभर में स्टेज कैरिट परिमट वाली बसों के मालिकों को इसका फायदा मिलेगा. लेकिन इस प्रस्ताव में टैक्सी, मैक्सी, ऑटो और विक्रम को शामिल नहीं किया गया है.

10- नैनीताल में जिला खनिज फाउंडेशन के सहयोग से लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

जिले में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए डीएम धीराज गर्ब्याल ने खनिज फाउंडेशन (न्यास) के पैसे से 3 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का फैसला लिया है. खनिज फाउंडेशन न्यास के पैसे से जिले में 3 ऑक्सीजन प्लांट (माइक्रोप्रोसेसर बेस्ड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर) स्थापित करने का फैसला किया है. इसमें से एक ऑक्सीजन प्लांट रामनगर के रामदत्त जोशी राजकीय चिकित्सालय में स्थापित किया जाएगा. जबकि दूसरे प्लांट को इमरजेंसी के लिए रिजर्व में रखा जाएगा. जिसके लिए के लिए 2.50 करोड़ की राशि भी अमुक्त की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.