1-PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हेमकुंड साहिब रोपवे की ठेकेदार कंपनियों ने किया फर्जीवाड़ा, मुकदमा दर्ज
हेमकुंड साहिब रोपवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. लेकिन टेंडर प्रक्रिया में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला सामने आने के बाद पर्यटन विभाग ने कंपनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
2-खुशखबरी: मसूरी के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, सिविल एविएशन के अफसरों ने किया निरीक्षण
पहाड़ों की रानी मसूरी के लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. मसूरी जल्द ही हवाई सेवा से जुड़ेगा. सिविल एविएशन के अधिकारियों ने शहर में हेलीपैड और हेली ड्रोन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. सरकार रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान योजना के तहत मसूरी में हवाई सेवा शुरू करना चाहती है.
3-आखिर कब तक 'श्रापित' रहेगा मुख्यमंत्री आवास, क्या कभी टूटेगा मिथक ?
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 47 सीटों पर जीत हासिल कर राज्य में शानदार जीत हालिस की है. हालांकि, जिस सीएम चेहरे पर भाजपा ने चुनाव लड़ा था, वह पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट बचाने में नाकामयाब रहे. जिसके बाद से प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा, यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, इसके अलावा एक और विषय इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चा में है, जो है मुख्यमंत्री आवास.
4-मुख्यमंत्री चेहरा तय करने में देरी क्यों? जानिए किसको मिल सकती है तवज्जो
उत्तराखंड में चुनाव परिणाम के पांच दिन बाद भी सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. तमाम भाजपाई नेताओं के दिल्ली दौड़ के बीच भाजपा आखिरकार किस मंथन में जुटी है और मुख्यमंत्री बनने के लिए किस नेता का कौन सा फैक्टर काम करेगा और कौन सा फैक्टर आड़े आएगा, जान लीजिए.
5-लालकुआं में रेलवे स्टेशन के बाहर भिड़े दो सांड, आधे घंटे तक चली लड़ाई
लालकुआं नगर के रेलवे स्टेशन तिराहे पर दो सांडों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. आधा घंटे से अधिक समय तक लड़े सांडों ने यातायात बाधित कर दिया. दोनों सांडों की लड़ाई बमुश्किल खत्म हुई. इस दौरान एक कार और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त भी हो गईं. दो ठेलों का सामान भी सड़क पर गिर गया. इससे उनको भारी नुकसान हुआ है.
6-Forest Fire: उत्तराखंड में वनाग्नि की 25 घटनाएं, फिर से क्यों धधक उठे उत्तराखंड के जंगल?
उत्तराखंड में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही उत्तराखंड के जंगल धधकने लगे हैं. वन विभाग के वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन में अब तक 25 वनाग्नि की घटनाएं दर्ज की गई हैं. सबसे ज्यादा 11 कुमाऊं से घटनाएं सामने आई हैं.
7-लोकसभा में सांसद टम्टा ने उत्तराखंड में रेलवे के विस्तार की मांग उठाई, सुनिए क्या कहा
उत्तराखंड में रेल सेवा के विस्तार को लेकर आज लोकसभा में सांसद अजय टम्टा ने केंद्र सरकार और रेलमंत्री के सामने अपने विचार रखे. इस मौके पर टम्टा ने कहा कि समारिक और भौगोलिक दृष्टि से उत्तराखंड राज्य बहुत संवेदनशील है. साथ ही नेपाल और चीन जैसे देशों से अंतरराष्ट्रीय सीमा उत्तराखंड से लगती है. ऐसे में पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में रेल सेवा का विस्तार होना चाहिए.
8-CM धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार खानपुर विधायक उमेश कुमार, रखी ये शर्त
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की है. उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने धामी के लिए सीट छोड़ने की पहल इसी शर्त पर की है कि ताकि उनके क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों का समाधान हो सके.
9-टिकट बेचने के आरोपों से आहत हुए हरीश रावत, बोले- अगर मैंने गलत किया है तो जनता गड्ढे में दबा दे
हरीश रावत ने रणजीत रावत के आरोपों पर सफाई दी है. हरीश रावत ने भावुक होकर कहा कि अगर मैंने कुछ गलत किया है. तो मुझे खड्ड में दबा दिया जाए. टिकट और पार्टी के पोस्ट बेचने के आरोप पर हरीश रावत ने कहा कि होलिका जल रही है, कांग्रेस हरीश रावत नाम की बुराई को भी उसमें जला दे.
10-बिग बी के साथ दिखेंगे रामनगर के सोमांश डंगवाल, विज्ञापन में आएंगे नजर
सोमांश डंगवाल ने एक बार फिर रामनगर का नाम रोशन किया है. जल्द ही सोमांश सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ टीवी चैनल पर अपना जादू बिखेरते नजर आएंगे. सोमांश को अभिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला है.