1-हरीश रावत का सीधा ऐलान, उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनूंगा नहीं तो घर बैठूंगा
हरीश रावत ने सीधा ऐलान कर दिया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में आती है तो वो मुख्यमंत्री बनेंगे. मुख्यमंत्री नहीं बने तो घर बैठेंगे. एक इंटरव्यू में हरदा ने कहा कि उनको अपने हिसाब से उत्तराखंड को आगे बढ़ाना है.
2-देहरादून में आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी पार्षद और एक अन्य पर मुकदमा दर्ज
देहरादून में एक आवारा कुत्ता को कुछ लोगों ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. मामले में पार्षद सुधीर बुटोला और एक अन्य पर पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
3-हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए पूजा विधि और मान्यता
धर्मनगरी हरिद्वार में माघ पूर्णिमा का स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से ही गंगा घाटों पर आना शुरू हो गया. जिला प्रशासन और मेला पुलिस द्वारा माघ पूर्णिमा स्नान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
4-47 साल पहले मसूरी से दिल्ली तक हुई थी एशिया की सबसे लंबी रोलर स्केटिंग, वर्षगांठ लताजी को समर्पित
मशहूर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने 1975 में अपने चार दोस्तों के साथ मसूरी से दिल्ली तक का करीब 320 किलोमीटर का सफर रोलर स्केटिंग से 5 दिनों के अंदर तय किया था. ये एशिया की सबसे लंबी रोलर स्केटिंग थी. ईटीवी भारत से गोपाल भारद्वाज ने बातचीत की और अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने लता मंगेशकर को इस ऐतिहासिक रोलर स्केटिंग की वर्षगांठ समर्पित की है.
5-Niranjanpur Vegetable Market: राजधानी दून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम
निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. यही हाल राशन के दामों में भी देखा गया है. आइये जानते हैं क्या हैं आज सब्जियों के दाम...
6-वोटिंग में पिथौरागढ़ की महिलाओं ने मारी बाजी, पुरुष 5 प्रतिशत से पिछड़े
मतदान को लेकर पिथौरागढ़ की महिलाओं में क्रेज देखा गया. मतदान में महिला वोटरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोकतंत्र के महापर्व में पूरे उत्साह के साथ महिला वोटरों ने शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिला मतदाताओं ने एक बार फिर मताधिकार के प्रयोग में पुरुष मतदाताओं को पछाड़ दिया. पिथौरागढ़ जिले की चारों विधानसभा सीटों में कुल 60.60 फीसदी प्रतिशत हुआ है. पुरुषों ने यहां 58 फीसदी तो महिलाओं ने 63 फीसदी मताधिकार का प्रयोग किया है.
7-यूनिफॉर्म सिविल कोड पर फिर बोले CM धामी, 'पहला राज्य होगा उत्तराखंड, ऐसे करेंगे लागू'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ठीक चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान किया था. जिसमें उन्होंने बीजेपी के सत्ता में वापसी करते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात कही थी. आज फिर उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को किस तरह से लागू किया जाएगा, इसकी जानकारी दी.
8-Uttarakhand Election: देहरादून में दर्ज हुए सबसे अधिक मुकदमे, इस जिले से नहीं आया कोई केस
उत्तराखंड में मतदान के दिन पुलिस काफी सक्रिय रही. यही वजह है कि चुनावी अपराधों के तहत पुलिस ने एक दिन में कई मुकदमे दर्ज किए. जिनमें सबसे ऊपर देहरादून जिला रहा. जबकि, बागेश्वर जिले से कोई भी केस सामने नहीं आया.
9-उत्तराखंड: मतदान के दिन कोविड टेस्टिंग भी घटे और वैक्सीनेशन भी, जानें वजह
उत्तराखंड में मतदान के दिन कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन का आंकड़ा बहुत कम रहा.
10-...जब हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं को परोसा खाना, देखें वीडियो
विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत गौलापार स्थित सूर्या देवी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चान कर जीत का आशीर्वाद मांगा. साथ ही हरीश रावत ने आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर सफल मतदान के लोगों का आभार भी जताया. हरीश रावत हल्दुचौड़ भी पहुंचे. जहां पूर्व मंत्री दुर्गापाल के आवास पर चुनाव में लगे कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी, जहां हरीश रावत अपने हाथों से कार्यकर्ताओं को भोजन परोसा.