1-26 नवंबर को जारी होंगे UKPSC PCS एडमिट कार्ड, 12 दिसंबर को होगी परीक्षा
उत्तराखंड लोअर पीसीएस या संयुक्त राज्य (सिविल) अधीनस्थ सेवा परीक्षा 12 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए आयोग 26 नवंबर को भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा.
2-यात्रा मार्गों के संरक्षण की कवायद तेज, चारों धामों के पौराणिक रास्तों की खोज पर निकला ट्रैकिंग दल
चारधाम यात्रा के पौराणिक यात्रा मार्गों को धामी सरकार पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पर्यटन विभाग के तत्वाधान द ट्रैक हिमालया का 20 सदस्यीय दल पौराणिक रास्तों की खोज पर रवाना हो गया. इस दौरान यह दल चारों धाम के तहत 1250 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.
3-लक्सर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, गोली लगने से एक शख्स घायल
लक्सर में पक्षों की मारपीट के दौरान एक व्यक्ति के सिर पर गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना में बुरी तरह घायल नूर हसन और नौशाद को परिजन लक्सर सरकारी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने नौशाद की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया.
4-मसूरी में बंदरों-आवारा कुत्तों का आतंक, डर के साए में जीने को मजबूर लोग
मसूरी में आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं.लोगों का कहना है कि पालिका के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिस कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है.
5-उत्तरकाशी में भालू के हमले में तीन महिलाएं गंभीर घायल, ग्रामीणों में दहशत
जनपद के यमुना घाटी के नौंगांव और मोरी में अलग-अलग घटनाओं में भालू के हमले में तीन महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
6-यमुना घाटी में महिला चिकित्सक की नहीं हो पाई तैनाती, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
उत्तरकाशी के यमुना घाटी (Yamuna Ghati) के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है. यहां जिले की आधे से अधिक जनसंख्या निवास करती है, लेकिन इसके बावजूद यहां महिला चिकित्सक (female doctor) की तैनाती नहीं हो पाई है.
7-टमाटर का भाव सुन छूट रहे लोगों के पसीने, अन्य सब्जियां भी पहुंच से हुई दूर
पिछले कई महीनों से लगातार आलू, प्याज और टमाटर के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं सब्जी, फल और राशन के दाम...
8-भांग से निर्मित देश के पहले भवन का पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यमकेश्वर क्षेत्र के फल्दाकोट मल्ला में देश के पहले भांग से निर्मित भवन का उद्घाटन किया.उन्होंने आगे कहा कि हैम्प इको स्टे प्रोजेक्ट के माध्यम से नम्रता कंडवाल और गौरव दीक्षित ने युवाओं के सामने मिसाल कायम की है.
9-रद्द हो सकता है देवस्थानम बोर्ड, एक-दो दिन में धामी सरकार करेगी बड़ा ऐलान
धामी सरकार जल्द ही देवस्थानम बोर्ड पर बड़ा फैसला ले सकती है. मदन कौशिक ने इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा देवस्थानम बोर्ड पर भावनाओं के अनुरूप ही फैसला लिया जाएगा.
10-बीजेपी ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान किया शुरू, आगामी चुनाव को लेकर तैयार रहने का आह्वान
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly elections) नजदीक हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं मसूरी में बीजेपी ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान की शुरूआत की.