ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - top ten news at 11 am

शीतकाल के बंद हुए बाबा केदार के कपाट, इस बार 2.40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये दर्शन. दीपावली के बाद धूमधाम से मनाया गया बर्तातोड़, सदियों से चली आ रही है परंपरा. दिवाली पर लोगों ने जमकर की खरीदारी, सोना खरीदने का मुफीद वक्त. गौला पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू, आपदा में पुल हुआ था क्षतिग्रस्त. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 11:00 AM IST

1-शीतकाल के बंद हुए बाबा केदार के कपाट, इस बार 2.40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल भगवान केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं पौराणिक विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद किए गए है.

2-दीपावली के बाद धूमधाम से मनाया गया बर्तातोड़, सदियों से चली आ रही है परंपरा

बर्तातोड़ के लिए पूरे गांव से रस्सी बनाने के लिए प्रत्येक घर से सेलू, रस्सी बनाने के प्रयोग में लाई जाने वाली घास को एकत्रित किया जाता है. जिसके बाद गांव के बड़े बुजुर्ग एक लंबी व मोटी रस्सी तैयार करते हैं. शाम के समय गांव के सभी लोग सामूहिक स्थान यानि मण्डाण पर जमा होकर इस रस्सी को नहलाकर पूजा-अर्चना कर तिलक करते हैं. जिसके बाद रस्साकशी (Tug of war) का खेल जोकि ढोल-नगाड़ों की थाप पर शुरू होता है.

3-दिवाली पर लोगों ने जमकर की खरीदारी, सोना खरीदने का मुफीद वक्त

कोरोना महामारी के बाद इस दीपावली बाजारों में बड़ी संख्या में ग्राहकों ने खरीदारी की. कोरोना के कारण व्यापारियों को पिछली दीपावली में मायूस हाथ लगी थी. जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ था.

4-गौला पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू, आपदा में पुल हुआ था क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण गौला नदी पर बना पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. एनएचएआई ने कार्य में तत्परता दिखाते हुए पुल के टूटे हुए हिस्से का 17 दिन के भीतर दुरुस्त कर दिया है. ऐसे में पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही आज से शुरू हो गई है.

5-टिहरी के कंडियाल गांव में कृष्ण लीला का मंचन, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

टिहरी के कंडियाल गांव में आजकल कृष्ण लीला की धूम मची हुई है. कंडियाल गांव में कृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा है. जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. इस कृष्णलीला की खास बात यह है कि इस मंचन में अधिकतर महिलाएं और लड़कियां पात्रों की भूमिका निभा रही हैं.

6-PM ने किया अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र, यूपी-उत्तराखंड चुनाव पर पड़ेगा कितना असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ से करोड़ों देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी देशवासियों को प्रेम का संदेश देते हुए श्रद्धा का पाठ पढ़ा गए. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की धरती है. यहां के गांवों ने पराक्रम की गाथा लिखी है. वहीं, उन्होंने 80 के दशक में गरुड़चट्टी में की गई साधना को भी याद किया. पीएम ने इस दौरान अयोध्या और काशी में हो रहे धार्मिक कार्यों का उदाहरण भी दिया.

7-कांग्रेस ने धामी सरकार के घेरने की बनाई रणनीति, नवंबर में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

कांग्रेस 2022 की चुनावी तैयारी में जुट गई है. इस माह कांग्रेस बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को धारदार बनाएगी.

8-Bhai Dooj Puja 2021: कुमाऊं में दूतिया त्यार के नाम से प्रचलित है भाई दूज, जानें शुभ मुहूर्त

देशभर में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भाई दूज का पर्व आज है. भाई दूज के मौके पर बहनें भाइयों का तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना करती है. तो वहीं भाई बहनों को रक्षा के वचन के साथ गिफ्ट देते है. कुमाऊं में बहन च्युडे़ और दूभ से भाइयों की पूजा करती है.

9-आज बंद होगे गौरी माई के कपाट, भगवान शिव यहीं पर नाराज हुई थी माता

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में मां गौरा माई का मंदिर मौजूद है. खास बात ये है कि बाबा केदार की उत्सव डोली गौरीकुंड पहुंचने से पहले ही गौरा माई अपने शीतकालीन गद्दीस्थल को रवाना हो जाती है, जिससे बाबा केदार व गौरा माई का मिलन नहीं होता है. इसके पीछे एक मान्यता है. जानिए क्या है मान्यता.

10-केदारनाथ के गर्भगृह से LIVE प्रसारण पर भड़की कांग्रेस, गोदियाल बोले- PM ने तोड़ी मर्यादा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार की पूजा अर्चना की और इसका लाइव प्रसारण किया. इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि पीएम ने नियमों को ताक पर रखकर केदारनाथ धाम के गर्भगृह से लाइव प्रसारण किया है.

1-शीतकाल के बंद हुए बाबा केदार के कपाट, इस बार 2.40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल भगवान केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं पौराणिक विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद किए गए है.

2-दीपावली के बाद धूमधाम से मनाया गया बर्तातोड़, सदियों से चली आ रही है परंपरा

बर्तातोड़ के लिए पूरे गांव से रस्सी बनाने के लिए प्रत्येक घर से सेलू, रस्सी बनाने के प्रयोग में लाई जाने वाली घास को एकत्रित किया जाता है. जिसके बाद गांव के बड़े बुजुर्ग एक लंबी व मोटी रस्सी तैयार करते हैं. शाम के समय गांव के सभी लोग सामूहिक स्थान यानि मण्डाण पर जमा होकर इस रस्सी को नहलाकर पूजा-अर्चना कर तिलक करते हैं. जिसके बाद रस्साकशी (Tug of war) का खेल जोकि ढोल-नगाड़ों की थाप पर शुरू होता है.

3-दिवाली पर लोगों ने जमकर की खरीदारी, सोना खरीदने का मुफीद वक्त

कोरोना महामारी के बाद इस दीपावली बाजारों में बड़ी संख्या में ग्राहकों ने खरीदारी की. कोरोना के कारण व्यापारियों को पिछली दीपावली में मायूस हाथ लगी थी. जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ था.

4-गौला पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू, आपदा में पुल हुआ था क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण गौला नदी पर बना पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. एनएचएआई ने कार्य में तत्परता दिखाते हुए पुल के टूटे हुए हिस्से का 17 दिन के भीतर दुरुस्त कर दिया है. ऐसे में पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही आज से शुरू हो गई है.

5-टिहरी के कंडियाल गांव में कृष्ण लीला का मंचन, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

टिहरी के कंडियाल गांव में आजकल कृष्ण लीला की धूम मची हुई है. कंडियाल गांव में कृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा है. जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. इस कृष्णलीला की खास बात यह है कि इस मंचन में अधिकतर महिलाएं और लड़कियां पात्रों की भूमिका निभा रही हैं.

6-PM ने किया अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र, यूपी-उत्तराखंड चुनाव पर पड़ेगा कितना असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ से करोड़ों देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी देशवासियों को प्रेम का संदेश देते हुए श्रद्धा का पाठ पढ़ा गए. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की धरती है. यहां के गांवों ने पराक्रम की गाथा लिखी है. वहीं, उन्होंने 80 के दशक में गरुड़चट्टी में की गई साधना को भी याद किया. पीएम ने इस दौरान अयोध्या और काशी में हो रहे धार्मिक कार्यों का उदाहरण भी दिया.

7-कांग्रेस ने धामी सरकार के घेरने की बनाई रणनीति, नवंबर में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

कांग्रेस 2022 की चुनावी तैयारी में जुट गई है. इस माह कांग्रेस बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को धारदार बनाएगी.

8-Bhai Dooj Puja 2021: कुमाऊं में दूतिया त्यार के नाम से प्रचलित है भाई दूज, जानें शुभ मुहूर्त

देशभर में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भाई दूज का पर्व आज है. भाई दूज के मौके पर बहनें भाइयों का तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना करती है. तो वहीं भाई बहनों को रक्षा के वचन के साथ गिफ्ट देते है. कुमाऊं में बहन च्युडे़ और दूभ से भाइयों की पूजा करती है.

9-आज बंद होगे गौरी माई के कपाट, भगवान शिव यहीं पर नाराज हुई थी माता

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में मां गौरा माई का मंदिर मौजूद है. खास बात ये है कि बाबा केदार की उत्सव डोली गौरीकुंड पहुंचने से पहले ही गौरा माई अपने शीतकालीन गद्दीस्थल को रवाना हो जाती है, जिससे बाबा केदार व गौरा माई का मिलन नहीं होता है. इसके पीछे एक मान्यता है. जानिए क्या है मान्यता.

10-केदारनाथ के गर्भगृह से LIVE प्रसारण पर भड़की कांग्रेस, गोदियाल बोले- PM ने तोड़ी मर्यादा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार की पूजा अर्चना की और इसका लाइव प्रसारण किया. इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि पीएम ने नियमों को ताक पर रखकर केदारनाथ धाम के गर्भगृह से लाइव प्रसारण किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.