देहरादून: 5 सालों के बाद उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 66 गोल्ड मेडलिस्ट और 2017 से 2022 तक के 308 पीएचडी धारकों को राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने डिग्री और मेडल दिए. दीक्षांत समारोह में 95 फीसदी से ज्यादा महिलाओं ने उपाधियां प्राप्त की है. वहीं, इस दीक्षांत समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे.
इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा दीक्षांत लेने वाले सभी छात्र-छात्रा उत्तराखंड और देश के भविष्य को उज्जवल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. हमें रिसर्च और तकनीकी के क्षेत्र में मजबूत होना है, जो देश के विकास का सबसे बड़ा मानक है. आज डिग्री पाने वाले यह सभी छात्र निश्चित तौर से देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने किया IRB द्वितीय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण, बोले- पुलिस हमारी ब्रांड एंबेसडर
वही, मंत्री सुबोध उनियाल ने भी दीक्षांत लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी. उनियाल ने सभी गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों से कहा कि बेरोजगारी के इस दौर में वह रोजगार लेने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले लोगों में शामिल हो.
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ध्यानी ने कहा 5 वर्षों बाद सत्र 2016-17 से 2020-21 तक के 38,791 स्नातक, परास्नातक छात्र-छात्राओं सहित 66 गोल्ड मेडलिस्ट के अलावा वर्ष 2017 से मार्च 2022 तक के 308 पीएचडी धारकों को राज्यपाल ने डिग्री और मेडल प्रदान किया. साथ ही कुलपति ने कहा इस दीक्षांत समारोह में 95 फीसदी से ज्यादा महिलाओं ने उपाधि प्राप्त की है, जो उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है.