ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी का हुआ प्रीव्यू , 'केदारखंड' की दिखी सुदंरता - राजपथ पर दिखेगी उत्तराखंड की झांकी केदारखंड

गणतन्त्र दिवस पर राजपथ पर निकलने वाली राज्यों की झांकियों का आज नई दिल्ली के राष्ट्रीय रंगशाला में प्रेस प्रीव्यू आयोजित किया गया. प्रेस प्रीव्यू के दौरान उत्तराखंड की केदारखंड झांकी भी प्रस्तुत की गई.

Uttarakhand tableau Kedarkhand
उत्तराखंड की झांकी.
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 6:38 PM IST

देहरादून: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन से पहले राजधानी दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय रंगशाला शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रेस प्रीव्यू में विभिन्न प्रदेशों और मंत्रालयों की झांकियों की झलक भी पेश की गई. प्रेस प्रीव्यू के दौरान उत्तराखंड के कलाकारों की ओर से उत्तराखंड की पांरपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय रंगशाला में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

उत्तराखंड की झांकी.
उत्तराखंड की झांकी.

इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर चलने वाली उत्तराखंड की झांकी केदारखंड की झलक भी दिखाई गई. जिसे मौके पर मौजूद सभी लोगों ने जमकर सराहा. बता दें कि दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड सूचना विभाग के उपनिदेशक केएस चौहान के नेतृत्व में राज्य के 12 कलाकार उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' की सुंदरता में सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ चार चांद लगाते हुए देखे जाएंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड में खुला बच्चों का अनोखा थाना, यहां किताबें-झूला-खिलौने सब है मौजूद

उत्तराखंड की झांकी के अग्र भाग में उत्तराखंड का राज्य पशु कस्तूरी मृग दर्शाया गया है, जो कि उत्तराखंड के वनाच्छादित हिम शिखरों में 3600 से 4400 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है. इसी प्रकार से उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनाल और राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी झांकी में बढ़ी ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है, जो केदार घाटी के साथ-साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है. वहीं, झांकी के मध्य भाग में भगवान शिव के वाहन नंदी को दर्शाया गया है. साथ ही केदारनाथ धाम में श्रद्वालु को भक्ति में लीन दर्शाया गया है.

देहरादून: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन से पहले राजधानी दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय रंगशाला शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रेस प्रीव्यू में विभिन्न प्रदेशों और मंत्रालयों की झांकियों की झलक भी पेश की गई. प्रेस प्रीव्यू के दौरान उत्तराखंड के कलाकारों की ओर से उत्तराखंड की पांरपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय रंगशाला में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

उत्तराखंड की झांकी.
उत्तराखंड की झांकी.

इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर चलने वाली उत्तराखंड की झांकी केदारखंड की झलक भी दिखाई गई. जिसे मौके पर मौजूद सभी लोगों ने जमकर सराहा. बता दें कि दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड सूचना विभाग के उपनिदेशक केएस चौहान के नेतृत्व में राज्य के 12 कलाकार उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' की सुंदरता में सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ चार चांद लगाते हुए देखे जाएंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड में खुला बच्चों का अनोखा थाना, यहां किताबें-झूला-खिलौने सब है मौजूद

उत्तराखंड की झांकी के अग्र भाग में उत्तराखंड का राज्य पशु कस्तूरी मृग दर्शाया गया है, जो कि उत्तराखंड के वनाच्छादित हिम शिखरों में 3600 से 4400 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है. इसी प्रकार से उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनाल और राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी झांकी में बढ़ी ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है, जो केदार घाटी के साथ-साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है. वहीं, झांकी के मध्य भाग में भगवान शिव के वाहन नंदी को दर्शाया गया है. साथ ही केदारनाथ धाम में श्रद्वालु को भक्ति में लीन दर्शाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.