देहरादूनः उत्तराखंड में नशे का करोबार चरम पर है. आए दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. इसी कड़ी में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उधम सिंह नगर के खटीमा थाना क्षेत्र में दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से 105 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई है. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत 6 लाख से ज्यादा आंकी गई है.
उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, आरोपियों का नाम सुखविंदर सिंह (उम्र 26 वर्ष) और कुलविंदर सिंह (उम्र 22 वर्ष) है. दोनों आरोपी नानकमत्ता के ग्राम गिधौर के रहने वाले हैं. दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली से सस्ते दामों में हेरोइन की खेप लेकर आते थे. जिसे वो उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी उत्तराखंड में हेरोइन को ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. आरोपी इससे पहले भी कई बार ड्रग्स की बड़ी खेप सप्लाई कर चुके हैं. ऐसे में आरोपियों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.