ETV Bharat / state

STF ने भाटी गैंग के तीन शार्प शूटरों को दबोचा, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे

देहरादून में भाटी गैंग के तीन शार्प शूटरों को गिरफ्तार (Three sharp shooters of Bhati gang arrested) किया गया है. तीन शार्प शूटरों पर दिल्ली एनसीआर में कई आपराधिक मामले दर्ज (Many criminal cases in Delhi NCR on sharp shooters) हैं. हरपाल भाटी गिरोह का मुख्य शार्प शूटर (main sharp shooter of the Harpal Bhati gang) है.

Etv Bharat
एसटीएफ ने भाटी गैंग के तीन शार्प शूटरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 5:25 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने रणदीप भाटी गैंग के तीन शार्प शूटरों(STF arrested shooter of Randeep Bhati gang) को नाकाबंदी करके गिरफ्तार किया है.एसटीएफ को गैंग के तीन शार्प शूटर के देहरादून आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद शहर में चारों तरफ नाकेबंदी की गई. उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के बॉर्डर आशारोड़ी पर नाकेबंदी के दौरान तीनों शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया. शार्प शूटरों से दो पिस्टल, एक देसी असलहा भी बरामद किया गया है.

ये तीनों तीनों शार्प शूटर देहरादून में हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने के लिए यहां आए थे. इससे पहले ही, एसटीएफ ने सूचना पर तीनों को बड़ी वारदात करने से पहले गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.

एसटीएफ ने भाटी गैंग के तीन शार्प शूटरों को किया गिरफ्तार

पढ़ें- उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला

गिरफ्तार हुए तीन आरोपी हरपाल, गौरव और गौरव से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया गया कि वे रणदीप भाटी गिरोह के सदस्य हैं. वे नोएडा के बीटा-2 थाने से वांछित चल रहे हैं. गिरफ्तार हरपाल ने बताया 3 अक्टूबर को तीनों लोगों ने नोएडा बीटा-2 थाना क्षेत्र में रणदीप भाटी के कहने पर सांगा पंडित नामक व्यक्ति का अपहरण कर उसे जान से मारने का प्रयास किया था. जिसमें वे तीनों लोग वांछित चल रहे हैं. गैंगस्टर रणदीप भाटी के मुख्य शूटर हरपाल ने फरवरी साल 2022 में अमन नाम के एक कॉल सेंटर संचालक का अपहरण कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी की थी. जिसे बाद में थाना हरी नगर पुलिस दिल्ली ने गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य शूटर गौरव चंदीला भी फरवरी 2020 में थाना सेक्टर-58, बिशनपुरा से हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है.

पढ़ें- उमेश शर्मा ने फेसबुक पर 'चैंपियन' को दी पटखनी! प्रणव बोले- विरोधी की बातों से नहीं पड़ता फर्क

तीनों आरोपियों ने बताया आजकल पैसे की काफी तंगी चल रही थी. नोएडा और दिल्ली में पकड़े जाने का डर था, जिसके कारण कोई बड़ी लूट की वारदात करने की योजना बनाकर देहरादून आए थे. इसके लिए देहरादून में दो-तीन दिन रुक कर रेकी करके लूट करने की योजना बनाई गई थी. एसपी एसटीएफ ने बताया गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने तीनों सक्रिय अपराधियों को थाना क्लेमेनटाउन में ले जाकर पूछताछ की.

गैंगस्टर सुंदर भाटी का अनिल दुजाना/रणदीप भाटी गैंग से काफी समय आपस में गैंगवार चल रहा है. इसके साथ ही तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. जिनके खिलाफ दिल्ली एनसीआर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हरपाल भाटी गिरोह का मुख्य शार्प शूटर है.

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने रणदीप भाटी गैंग के तीन शार्प शूटरों(STF arrested shooter of Randeep Bhati gang) को नाकाबंदी करके गिरफ्तार किया है.एसटीएफ को गैंग के तीन शार्प शूटर के देहरादून आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद शहर में चारों तरफ नाकेबंदी की गई. उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के बॉर्डर आशारोड़ी पर नाकेबंदी के दौरान तीनों शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया. शार्प शूटरों से दो पिस्टल, एक देसी असलहा भी बरामद किया गया है.

ये तीनों तीनों शार्प शूटर देहरादून में हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने के लिए यहां आए थे. इससे पहले ही, एसटीएफ ने सूचना पर तीनों को बड़ी वारदात करने से पहले गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.

एसटीएफ ने भाटी गैंग के तीन शार्प शूटरों को किया गिरफ्तार

पढ़ें- उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला

गिरफ्तार हुए तीन आरोपी हरपाल, गौरव और गौरव से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया गया कि वे रणदीप भाटी गिरोह के सदस्य हैं. वे नोएडा के बीटा-2 थाने से वांछित चल रहे हैं. गिरफ्तार हरपाल ने बताया 3 अक्टूबर को तीनों लोगों ने नोएडा बीटा-2 थाना क्षेत्र में रणदीप भाटी के कहने पर सांगा पंडित नामक व्यक्ति का अपहरण कर उसे जान से मारने का प्रयास किया था. जिसमें वे तीनों लोग वांछित चल रहे हैं. गैंगस्टर रणदीप भाटी के मुख्य शूटर हरपाल ने फरवरी साल 2022 में अमन नाम के एक कॉल सेंटर संचालक का अपहरण कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी की थी. जिसे बाद में थाना हरी नगर पुलिस दिल्ली ने गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य शूटर गौरव चंदीला भी फरवरी 2020 में थाना सेक्टर-58, बिशनपुरा से हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है.

पढ़ें- उमेश शर्मा ने फेसबुक पर 'चैंपियन' को दी पटखनी! प्रणव बोले- विरोधी की बातों से नहीं पड़ता फर्क

तीनों आरोपियों ने बताया आजकल पैसे की काफी तंगी चल रही थी. नोएडा और दिल्ली में पकड़े जाने का डर था, जिसके कारण कोई बड़ी लूट की वारदात करने की योजना बनाकर देहरादून आए थे. इसके लिए देहरादून में दो-तीन दिन रुक कर रेकी करके लूट करने की योजना बनाई गई थी. एसपी एसटीएफ ने बताया गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने तीनों सक्रिय अपराधियों को थाना क्लेमेनटाउन में ले जाकर पूछताछ की.

गैंगस्टर सुंदर भाटी का अनिल दुजाना/रणदीप भाटी गैंग से काफी समय आपस में गैंगवार चल रहा है. इसके साथ ही तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. जिनके खिलाफ दिल्ली एनसीआर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हरपाल भाटी गिरोह का मुख्य शार्प शूटर है.

Last Updated : Nov 13, 2022, 5:25 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.