ETV Bharat / state

देहरादून के रिजॉर्ट में कैसीनो गैंबलिंग का भंडाफोड़, 15 लड़कियां मिलीं, 25 जुआरी गिरफ्तार

देहरादून स्थित सहसपुर के एक आलीशान रिजॉर्ट में कैसीनो गैंबलिंग मामले में संचालक समेत 25 जुआरी उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं. जुआरी अलग-अलग प्रदेशों के हैं. जबकि, संचालक हरिद्वार का रहने वाला है. इतना ही नहीं, रिजॉर्ट से 15 लड़कियां भी मिली हैं.

Casino Coin Gambling
कैसीनो का अवैध धंधा
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 11:38 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 5:05 PM IST

देहरादून: थाना सहसपुर के अंतर्गत होरावाला स्थित एक आलीशान रिजॉर्ट में अवैध रूप से संचालित कैसीनो गैंबलिंग का पर्दाफाश हुआ है. यहां एसटीएफ और सहसपुर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर संचालक समेत 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 1 लाख 22 हजार की नकदी भी बरामद हुई है. इसके अलावा मौके पर 15 लड़कियां भी मिली हैं.

दरअसल, उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (Uttarakhand STF) और सहसपुर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से होरावाला स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में छापेमारी (Sanjeevani Resort Raid) की. जहां का नजारा देख टीम दंग रह गई. रिजॉर्ट के अंदर कैसीनो कॉइन गैंबलिंग (Casino Coin Gambling) का धंधा चल रहा था. जिस पर टीम ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, देहरादून और हरिद्वार समेत अलग-अलग जगहों के रहने वाले 25 जुआरियों को मौके पर दबोचा लिया. साथ ही 1 लाख 22 हजार की नकदी, 2300 कैसीनो कॉइन समेत 60 गड्डी ताश बरामद की गई हैं.
ये भी पढ़ेंः कैसीनो, ऑनलाइन गेमिंग सुविधाओं पर जीएसटी के सही मूल्यांकन के लिए समिति का गठन

कैसीनो गैंबलिंग का अवैध धंधा चलाने वाला पारस गुलाटी हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, उसका सह आरोपी कपिल अरोड़ा फरार बताया जा रहा है. जिसकी धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है. बताया जा रहा है कि पारस गुलाटी और कपिल अरोड़ा अपने नाम से ही रिजॉर्ट में कैसीनो गैंबलिंग का धंधा चलाते थे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. साथ ही पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

अवैध कैसीनो में अफसर भी आते थे: देहरादून के सहसपुर होरावाला स्थित रिजॉर्ट में कुछ बड़े अधिकारी आकर भी यहां रुकते थे ऐसा पता चला है. ये भी चर्चा है कि ये रिजॉर्ट उत्तराखंड के ही किसी बड़े अधिकारी का है. आखिर उत्तराखंड के किस अधिकारी का यह रिजॉर्ट है, इसका खुलासा भी जल्द हो सकता है. शक के दायरे में कुछ आला अधिकारी भी हैं.

देहरादून: थाना सहसपुर के अंतर्गत होरावाला स्थित एक आलीशान रिजॉर्ट में अवैध रूप से संचालित कैसीनो गैंबलिंग का पर्दाफाश हुआ है. यहां एसटीएफ और सहसपुर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर संचालक समेत 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 1 लाख 22 हजार की नकदी भी बरामद हुई है. इसके अलावा मौके पर 15 लड़कियां भी मिली हैं.

दरअसल, उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (Uttarakhand STF) और सहसपुर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से होरावाला स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में छापेमारी (Sanjeevani Resort Raid) की. जहां का नजारा देख टीम दंग रह गई. रिजॉर्ट के अंदर कैसीनो कॉइन गैंबलिंग (Casino Coin Gambling) का धंधा चल रहा था. जिस पर टीम ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, देहरादून और हरिद्वार समेत अलग-अलग जगहों के रहने वाले 25 जुआरियों को मौके पर दबोचा लिया. साथ ही 1 लाख 22 हजार की नकदी, 2300 कैसीनो कॉइन समेत 60 गड्डी ताश बरामद की गई हैं.
ये भी पढ़ेंः कैसीनो, ऑनलाइन गेमिंग सुविधाओं पर जीएसटी के सही मूल्यांकन के लिए समिति का गठन

कैसीनो गैंबलिंग का अवैध धंधा चलाने वाला पारस गुलाटी हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, उसका सह आरोपी कपिल अरोड़ा फरार बताया जा रहा है. जिसकी धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है. बताया जा रहा है कि पारस गुलाटी और कपिल अरोड़ा अपने नाम से ही रिजॉर्ट में कैसीनो गैंबलिंग का धंधा चलाते थे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. साथ ही पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

अवैध कैसीनो में अफसर भी आते थे: देहरादून के सहसपुर होरावाला स्थित रिजॉर्ट में कुछ बड़े अधिकारी आकर भी यहां रुकते थे ऐसा पता चला है. ये भी चर्चा है कि ये रिजॉर्ट उत्तराखंड के ही किसी बड़े अधिकारी का है. आखिर उत्तराखंड के किस अधिकारी का यह रिजॉर्ट है, इसका खुलासा भी जल्द हो सकता है. शक के दायरे में कुछ आला अधिकारी भी हैं.

Last Updated : Jun 16, 2022, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.