देहरादून: उत्तराखंड पुलिस को हाईटेक और सुविधा संपन्न बनाने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने ऐसे कई प्रस्तावों को मंजूरी दिलाने में कामयाबी हासिल की है, जिनपर सालों से अबतक कोई निर्णय नहीं हो पाया था. लिहाजा, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने नए साल पर अब इंस्पेक्टर्स को पोस्टिंग का तोहफा देने की तैयारी कर ली है.
दरअसल, पिछले करीब दो महीनों से 100 से ज्यादा इंस्पेक्टर्स पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, इनमें से कई को कुंभ की ड्यूटी पर भी तैनाती दे दी गई है. लेकिन विधिवत रूप से इन पुलिस अधिकारियों की तैनाती के आदेश पुलिस मुख्यालय से नहीं किए गए थे. ऐसे में अब पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जल्द पोस्टिंग को लेकर इस्पेक्टर्स की सूची जारी करने की बात कही है.
पढ़ेंः सदन में त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कही ये बात
दरअसल, करीब दो महीने पहले सिविल पुलिस के 80 एसआई और इंटेलिजेंस में 32 एसआई के इंस्पेक्टर के रूप में प्रमोशन किये गए थे, लेकिन तभी से ये सभी अधिकारी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर से पहले पोस्टिंग के आदेश कर दिए जाएंगे.