देहरादून: उत्तराखंड नव निर्माण पार्टी (उननपा) प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी. पार्टी के अध्यक्ष भारत के प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए जगदीश चंद्र ने बताया कि उनकी पार्टी राज्य को खुशहाल बनाने के लिए एक ऐसी सरकार का गठन करेगी, जिसमें सिर्फ स्थानीय लोग होंगे.
यह भी पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर रिंकू गिरफ्तार, कई मामलों का है आरोपी
उत्तराखंड बने हुए 20 वर्ष हो गए हैं, लेकिन इतना लंबा समय बीतने के बाद ही पहाड़ के लोगों को उनकी अपेक्षा और उम्मीदों के अनुसार वैसा प्रदेश नहीं मिल पाया है. उन्होंने क्षेत्रीय दलों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पहाड़ के क्षेत्रीय दलों ने भी मातृशक्ति की कुर्बानियों की वजह से मिले हुए इस राज्य की अनदेखी की है. सत्ता के जोड़-तोड़ की खातिर राष्ट्रीय पार्टियों के हाथों खरीदे जाते रहे हैं. ऐसे बिकाऊ नेताओं से उत्तराखंड के लोगों का कोई भी उम्मीद करना अपने आप को धोखा देने जैसा है.
उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी दिल्ली में होने वाले 2024-25 के विधानसभा चुनाव में भी सभी सीटों पर उतरेगी. पार्टी का मानना है कि उत्तराखंड के लोगों को भारत की राजधानी में भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिलवाने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है. पार्टी ने दिल्ली चुनाव में भी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी का मानना है कि दिल्ली में उत्तराखंड के लोगों के 50 लाख से अधिक वोटों की बंदरबांट नहीं होने दी जाएगी.