ETV Bharat / state

प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी उत्तराखंड नव निर्माण पार्टी - uttarakhand nav nirman party updates

उत्तराखंड नव निर्माण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की बागडोर दिल्ली और कानपुर में बैठे हुए खद्दर धारियों के हाथों में नहीं बल्कि अपने पहाड़ की माटी में रचे बसे योग्य और नैतिक दबंगों के हाथों में सौंपनी होगी. उत्तराखंड नव निर्माण पार्टी प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी.

uttarakhand nav nirman party news
70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनपा.
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 11:44 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड नव निर्माण पार्टी (उननपा) प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी. पार्टी के अध्यक्ष भारत के प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए जगदीश चंद्र ने बताया कि उनकी पार्टी राज्य को खुशहाल बनाने के लिए एक ऐसी सरकार का गठन करेगी, जिसमें सिर्फ स्थानीय लोग होंगे.

70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी उननपा.
इस दौरान पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी डॉ. मुकेश पंत ने कहा कि अब पहाड़ के लोगों को अपने राज्य की बागडोर दिल्ली और कानपुर में बैठे हुए खद्दर धारियों के हाथों में नहीं बल्कि अपने पहाड़ की माटी में रचे-बसे योग्य और नैतिक दबंगों के हाथों में सौंपनी होगी, ताकि भविष्य में कोई पहाड़ की संस्कृति, संसाधन और सरकारों की अनदेखी ना कर सके. उन्होंने कहा कि पहाड़ के विकास के लिए बाहर के लोगों को पहाड़ की सत्ता सौंपने से उत्तराखंड का कभी भला नहीं हो सकता है.

यह भी पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर रिंकू गिरफ्तार, कई मामलों का है आरोपी

उत्तराखंड बने हुए 20 वर्ष हो गए हैं, लेकिन इतना लंबा समय बीतने के बाद ही पहाड़ के लोगों को उनकी अपेक्षा और उम्मीदों के अनुसार वैसा प्रदेश नहीं मिल पाया है. उन्होंने क्षेत्रीय दलों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पहाड़ के क्षेत्रीय दलों ने भी मातृशक्ति की कुर्बानियों की वजह से मिले हुए इस राज्य की अनदेखी की है. सत्ता के जोड़-तोड़ की खातिर राष्ट्रीय पार्टियों के हाथों खरीदे जाते रहे हैं. ऐसे बिकाऊ नेताओं से उत्तराखंड के लोगों का कोई भी उम्मीद करना अपने आप को धोखा देने जैसा है.

उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी दिल्ली में होने वाले 2024-25 के विधानसभा चुनाव में भी सभी सीटों पर उतरेगी. पार्टी का मानना है कि उत्तराखंड के लोगों को भारत की राजधानी में भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिलवाने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है. पार्टी ने दिल्ली चुनाव में भी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी का मानना है कि दिल्ली में उत्तराखंड के लोगों के 50 लाख से अधिक वोटों की बंदरबांट नहीं होने दी जाएगी.

देहरादून: उत्तराखंड नव निर्माण पार्टी (उननपा) प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी. पार्टी के अध्यक्ष भारत के प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए जगदीश चंद्र ने बताया कि उनकी पार्टी राज्य को खुशहाल बनाने के लिए एक ऐसी सरकार का गठन करेगी, जिसमें सिर्फ स्थानीय लोग होंगे.

70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी उननपा.
इस दौरान पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी डॉ. मुकेश पंत ने कहा कि अब पहाड़ के लोगों को अपने राज्य की बागडोर दिल्ली और कानपुर में बैठे हुए खद्दर धारियों के हाथों में नहीं बल्कि अपने पहाड़ की माटी में रचे-बसे योग्य और नैतिक दबंगों के हाथों में सौंपनी होगी, ताकि भविष्य में कोई पहाड़ की संस्कृति, संसाधन और सरकारों की अनदेखी ना कर सके. उन्होंने कहा कि पहाड़ के विकास के लिए बाहर के लोगों को पहाड़ की सत्ता सौंपने से उत्तराखंड का कभी भला नहीं हो सकता है.

यह भी पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर रिंकू गिरफ्तार, कई मामलों का है आरोपी

उत्तराखंड बने हुए 20 वर्ष हो गए हैं, लेकिन इतना लंबा समय बीतने के बाद ही पहाड़ के लोगों को उनकी अपेक्षा और उम्मीदों के अनुसार वैसा प्रदेश नहीं मिल पाया है. उन्होंने क्षेत्रीय दलों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पहाड़ के क्षेत्रीय दलों ने भी मातृशक्ति की कुर्बानियों की वजह से मिले हुए इस राज्य की अनदेखी की है. सत्ता के जोड़-तोड़ की खातिर राष्ट्रीय पार्टियों के हाथों खरीदे जाते रहे हैं. ऐसे बिकाऊ नेताओं से उत्तराखंड के लोगों का कोई भी उम्मीद करना अपने आप को धोखा देने जैसा है.

उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी दिल्ली में होने वाले 2024-25 के विधानसभा चुनाव में भी सभी सीटों पर उतरेगी. पार्टी का मानना है कि उत्तराखंड के लोगों को भारत की राजधानी में भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिलवाने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है. पार्टी ने दिल्ली चुनाव में भी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी का मानना है कि दिल्ली में उत्तराखंड के लोगों के 50 लाख से अधिक वोटों की बंदरबांट नहीं होने दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.