देहरादून: उत्तराखंड शासन की ओर से जल्द ही राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों में मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कवायद तेज कर दी है.
गौरतलब है कि छात्र-छात्राओं में मोबाइल की लत इस तरह बढ़ चुकी है कि वे क्लास के दौरान भी निसंकोच मोबाइल का इस्तेमाल करते रहते हैं. जिससे कहीं न कहीं छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. साथ ही उनके मष्तिक पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
ये भी पढ़े: कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिये धरती पर स्वयं उतरे 'यमराज'
बता दें कि उत्तराखंड शासन की ओर से इस तरह का कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन इसकी कवायद तेज हो गई है. ऐसे में प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में जैमर लगाकर मोबाइल का इस्तमाल क्लास रूम में प्रतिबंधित किया जाएगा.
वहीं दूसरी तरफ निकट भविष्य में प्रदश के एनआईटी या गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में साइबर सिक्योरिटी एंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स के लिए लैब बनाने की भी योजना है. यदि इस लैब को बनाने में उत्तराखंड सरकार को कामयाबी मिलती है तो इजराइल के बाद इस तरह का लैब स्थापित करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य और विश्व का दूसरा देश होगा.