देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन प्रक्रिया को रोकने और आगामी परीक्षाओं को नई तारीख पर कराने का फैसला फैसला लिया है. गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना को लेकर सभी सेवाएं बाधित हो रही है. वहीं देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन है और कई जगहों पर धारा 144 लागू है. कोरोना के कहर को देखते हुए उत्तराखंड में भी लॉकडाउन किया गया है.
उत्तराखंड को यूं तो पहले से ही राज्य सरकार लॉकडाउन कर चुकी है, लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. आयोग ने कोरोनावायरस के चलते कई प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन प्रक्रिया को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं आगामी परीक्षाओं के समय को भी बदले जाने को लेकर संभावनाएं व्यक्त की है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंडः मंगलवार से सुबह केवल 3 घंटे के लिए ही खुलेगी दुकानें
जेई जल निगम के 121 पदों के लिए 2 अप्रैल 2020 तक आवेदन करने की तिथि को रखा गया था. इसी तरह पशुधन प्रसार अधिकारी के 331 पदों के लिए 31 मार्च 2020 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे, जबकि इंटरमीडिएट आहर्ता वाले कनिष्ठ सहायक, अमीन, डाटा एंट्री, सर्वे लेखपाल के 749 पदों के लिए 26 अप्रैल तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे. इन सभी आवेदन की समय सीमा को स्थगित कर दिया गया है, जबकि वन दरोगा, सहायक कृषि अधिकारी, सहायक लेखाकार और कनिष्ठ अभियंता सिविल पेयजल निगम के लिए चयन परीक्षा को संभावित अप्रैल और मई माह में बदले जाने की संभावना व्यक्त की गई है.