ETV Bharat / state

कोरोना: भीड़ में आज से मास्क जरूरी, 100% बूस्टर डोज का लक्ष्य, जीनोमिक सीक्वेंसिंग क्षमता बढ़ाई - लक्सर में ऑक्सीजन युक्त 18 आइसोलेशन वार्ड

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज एक ओर कोविड 19 के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की तो वहीं स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने सभी सीएमओ और डीएम की वर्चुअली बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी जिलाधिकारियों के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए.

Coronavirus BF.7 variant
उत्तराखंड में कोरोना केस
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 6:42 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 7:37 AM IST

जानकारी देते स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार.

देहरादूनः चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7 variant) के मामले भारत में भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में उत्तराखंड में सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने सभी सीएमओ के साथ वर्चुअल मीटिंग की. बैठक में आरटी पीसीआर में कोविड पॉजिटिव (RT PCR Covid Test) आने वाले मरीजों के सैंपल का होल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून भेजने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट (Coronavirus BF 7 variant) का एक भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि, अभी तक रोजाना जो गिने-चुने मामले सामने आ रहे हैं, वो ओमीक्रोन वेरिएंट के हैं. ऐसे में आगामी चुनौतियों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. ताकि अगर कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश में बढ़ते हैं तो उस दौरान मरीजों को पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.

Coronavirus BF.7 variant
स्वास्थ्य सचिव ने जिलाधिकारियों के लिए जारी किए दिशा निर्देश.

इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार (Uttarakhand Health Secretary R Rajesh Kumar) ने सभी सीएमओ और जिलाधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड 19 के दृष्टिगत केंद्र सरकार की ओर से जून 2022 में जारी गाइडलाइन के पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की रोकथामः सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग

दरअसल, भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने, संक्रमित मरीजों के चिन्हीकरण के साथ ही आइसोलेशन और परीक्षण के लिए व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के संदर्भ में सभी राज्यों को गाइडलाइन जारी किया गया था. उसे फॉलो करने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं.

Coronavirus BF.7 variant
कोरोना से निपटने के लिए दिशा निर्देश.

स्वास्थ्य सचिव ने जिलाधिकारियों के लिए जारी किए दिशा निर्देश

  • अस्पतालों में आने वाले सभी Influenza like Illness (ILI)/Severe Acute Respiratory Illness (SARI) के मरीजों की कोविड 19 जांच की जाए. सभी मरीजों का विवरण अनिवार्य रूप से आईडीएसपी के अंतर्गत Integrated Health Information Platform (IHIP) पोर्टल में अपडेट किया जाए.
  • आम जनमानस में कोरोना से बचाव के लिए कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. त्योहारों के सीजन में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क का उपयोग किए जाने को लेकर प्रेरित किया जाए.
  • भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण कवरेज को बढ़ाया जाए. पूर्ण टीकाकरण के लिए आम जनता को नियमित रूप से प्रेरित करने के लिए जागरूकता की जाए. हाई रिस्क आबादी में अनिवार्य रूप से टीकाकरण पूरा किया जाए.
  • चिकित्सा इकाइयों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
  • दैनिक रूप से राजकीय एवं निजी अस्पताल इकाइयों में कोविड संक्रमित भर्ती मरीजों की सूचना प्राप्त की जाए एवं मरीजों के स्वास्थ्य दशा की निरंतर निगरानी करते हुए समीक्षा की जाए.
  • हल्के लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में ही उपचार प्रदान किया जाए और निरंतर उनके स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी की जाए.
  • कोविड जांच के लिए आईसीएमआर भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए.
  • समुदाय स्तर पर यदि किसी जगह कोरोना, फीवर या ILI/SARI कैस की क्लस्टरिंग मिलती है तो वहां पर त्वरित जांच सुविधा की उपलब्धता एवं निरोधात्मक कार्रवाई की जाए.
  • कोविड जांच में RT PCR से पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों के सैंपल Whole Genome Sequence (WGS) जांच के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज (Government Doon Medical College Hospital Dehradun) को प्रेषित किए जाएं. WGS जांच के लिए प्रेषित सभी सैंपलों की सूचना अनिवार्य रूप से आईडीएसपी के अंतर्गत integrated Health Information Platform (IHIP) पोर्टल में अपलोड किया जाए.

लक्सर में ऑक्सीजन युक्त 18 आइसोलेशन वार्ड तैयारः कोरोना वायरस के नए वेरिएंट बीएफ 7 ने दहशत फैला दी है. लिहाजा, लक्सर में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों में जुट गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 18 बेड का ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. इसके अलावा सीएचसी लक्सर में सैंपलिंग भी शुरू कर दिया गया. लोगों को भीड़ से दूरी बनाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः दुनियाभर में कोरोना के नए वेरियंट की दहशत

जानकारी देते स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार.

देहरादूनः चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7 variant) के मामले भारत में भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में उत्तराखंड में सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने सभी सीएमओ के साथ वर्चुअल मीटिंग की. बैठक में आरटी पीसीआर में कोविड पॉजिटिव (RT PCR Covid Test) आने वाले मरीजों के सैंपल का होल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून भेजने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट (Coronavirus BF 7 variant) का एक भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है. हालांकि, अभी तक रोजाना जो गिने-चुने मामले सामने आ रहे हैं, वो ओमीक्रोन वेरिएंट के हैं. ऐसे में आगामी चुनौतियों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. ताकि अगर कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश में बढ़ते हैं तो उस दौरान मरीजों को पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.

Coronavirus BF.7 variant
स्वास्थ्य सचिव ने जिलाधिकारियों के लिए जारी किए दिशा निर्देश.

इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार (Uttarakhand Health Secretary R Rajesh Kumar) ने सभी सीएमओ और जिलाधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड 19 के दृष्टिगत केंद्र सरकार की ओर से जून 2022 में जारी गाइडलाइन के पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की रोकथामः सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग

दरअसल, भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने, संक्रमित मरीजों के चिन्हीकरण के साथ ही आइसोलेशन और परीक्षण के लिए व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के संदर्भ में सभी राज्यों को गाइडलाइन जारी किया गया था. उसे फॉलो करने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं.

Coronavirus BF.7 variant
कोरोना से निपटने के लिए दिशा निर्देश.

स्वास्थ्य सचिव ने जिलाधिकारियों के लिए जारी किए दिशा निर्देश

  • अस्पतालों में आने वाले सभी Influenza like Illness (ILI)/Severe Acute Respiratory Illness (SARI) के मरीजों की कोविड 19 जांच की जाए. सभी मरीजों का विवरण अनिवार्य रूप से आईडीएसपी के अंतर्गत Integrated Health Information Platform (IHIP) पोर्टल में अपडेट किया जाए.
  • आम जनमानस में कोरोना से बचाव के लिए कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. त्योहारों के सीजन में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क का उपयोग किए जाने को लेकर प्रेरित किया जाए.
  • भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण कवरेज को बढ़ाया जाए. पूर्ण टीकाकरण के लिए आम जनता को नियमित रूप से प्रेरित करने के लिए जागरूकता की जाए. हाई रिस्क आबादी में अनिवार्य रूप से टीकाकरण पूरा किया जाए.
  • चिकित्सा इकाइयों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
  • दैनिक रूप से राजकीय एवं निजी अस्पताल इकाइयों में कोविड संक्रमित भर्ती मरीजों की सूचना प्राप्त की जाए एवं मरीजों के स्वास्थ्य दशा की निरंतर निगरानी करते हुए समीक्षा की जाए.
  • हल्के लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में ही उपचार प्रदान किया जाए और निरंतर उनके स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी की जाए.
  • कोविड जांच के लिए आईसीएमआर भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए.
  • समुदाय स्तर पर यदि किसी जगह कोरोना, फीवर या ILI/SARI कैस की क्लस्टरिंग मिलती है तो वहां पर त्वरित जांच सुविधा की उपलब्धता एवं निरोधात्मक कार्रवाई की जाए.
  • कोविड जांच में RT PCR से पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों के सैंपल Whole Genome Sequence (WGS) जांच के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज (Government Doon Medical College Hospital Dehradun) को प्रेषित किए जाएं. WGS जांच के लिए प्रेषित सभी सैंपलों की सूचना अनिवार्य रूप से आईडीएसपी के अंतर्गत integrated Health Information Platform (IHIP) पोर्टल में अपलोड किया जाए.

लक्सर में ऑक्सीजन युक्त 18 आइसोलेशन वार्ड तैयारः कोरोना वायरस के नए वेरिएंट बीएफ 7 ने दहशत फैला दी है. लिहाजा, लक्सर में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों में जुट गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 18 बेड का ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. इसके अलावा सीएचसी लक्सर में सैंपलिंग भी शुरू कर दिया गया. लोगों को भीड़ से दूरी बनाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः दुनियाभर में कोरोना के नए वेरियंट की दहशत

Last Updated : Dec 23, 2022, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.