ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में भी दिखने लगा CM की सख्ती का असर, DG ने सभी CMO को दिए निर्देश

सीएम धामी के आरटीओ दफ्तर में छापेमारी के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को समय से अस्पताल और ऑफिस आने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य महानिदेशालय में बायोमेट्रिक शुरू करते हुए इसका रिकॉर्ड भी जल्द खंगालने की तैयारी की जा रही है.

Uttarakhand Health Department
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : May 30, 2022, 10:33 AM IST

Updated : May 30, 2022, 12:14 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में अधिकारियों और कर्मचारियों के समय पर कार्यालय पहुंचने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद विभिन्न विभाग भी अब एक्शन मोड में दिखाई देने लगे हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग (Health department gave instructions) ने भी प्रदेशभर के सीएमओ, चिकित्सकों और बाकी स्वास्थ्य कर्मियों को भी समय पर अस्पताल या कार्यालय आने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं.

देहरादून में आरटीओ दफ्तर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छापेमारी के बाद हुए एक्शन ने बाकी विभागों में भी एक बड़ा संदेश दिया है. बाकी सभी विभागों के साथ अब स्वास्थ्य विभाग ने भी चिकित्सकों और बाकी स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर कार्यालय आने के निर्देश जारी किए हैं. खास बात यह है कि इस मामले पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी सीएमओ को दिशा निर्देश दिए हैं. यही नहीं, स्वास्थ्य महानिदेशालय में भी बायोमेट्रिक शुरू करते हुए इसका रिकॉर्ड भी जल्द खंगालने की तैयारी की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग में भी दिखने लगा CM की सख्ती का असर.
ये भी पढ़ेंः अर्श से फर्श पर पहुंचे वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी, फुटपाथ पर गुजारेंगे रात

जाहिर है कि जिन कर्मचारियों के समय पर कार्यालय नहीं आने की रिपोर्ट मिलेगी, उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी मन स्वास्थ्य विभाग ने बनाया है. इससे पहले एमडीडीए समेत तमाम विभागों की तरफ से कर्मचारियों को देरी से आने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी बायोमेट्रिक की रिपोर्ट जल्द जांचने और प्रदेशभर के अस्पतालों और कार्यालयों में भी चिकित्सकों और बाकी स्टाफ की समय पर उपस्थिति को सुनिश्चित करने का प्रयास किया है.

सीएचसी का निरीक्षणः स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड सहित सरकारी आवासों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों पर चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी और अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालित करने के लिए टेक्नीशियन उपलब्ध कराया जाएगा.

देहरादूनः उत्तराखंड में अधिकारियों और कर्मचारियों के समय पर कार्यालय पहुंचने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद विभिन्न विभाग भी अब एक्शन मोड में दिखाई देने लगे हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग (Health department gave instructions) ने भी प्रदेशभर के सीएमओ, चिकित्सकों और बाकी स्वास्थ्य कर्मियों को भी समय पर अस्पताल या कार्यालय आने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं.

देहरादून में आरटीओ दफ्तर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छापेमारी के बाद हुए एक्शन ने बाकी विभागों में भी एक बड़ा संदेश दिया है. बाकी सभी विभागों के साथ अब स्वास्थ्य विभाग ने भी चिकित्सकों और बाकी स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर कार्यालय आने के निर्देश जारी किए हैं. खास बात यह है कि इस मामले पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी सीएमओ को दिशा निर्देश दिए हैं. यही नहीं, स्वास्थ्य महानिदेशालय में भी बायोमेट्रिक शुरू करते हुए इसका रिकॉर्ड भी जल्द खंगालने की तैयारी की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग में भी दिखने लगा CM की सख्ती का असर.
ये भी पढ़ेंः अर्श से फर्श पर पहुंचे वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी, फुटपाथ पर गुजारेंगे रात

जाहिर है कि जिन कर्मचारियों के समय पर कार्यालय नहीं आने की रिपोर्ट मिलेगी, उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी मन स्वास्थ्य विभाग ने बनाया है. इससे पहले एमडीडीए समेत तमाम विभागों की तरफ से कर्मचारियों को देरी से आने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी बायोमेट्रिक की रिपोर्ट जल्द जांचने और प्रदेशभर के अस्पतालों और कार्यालयों में भी चिकित्सकों और बाकी स्टाफ की समय पर उपस्थिति को सुनिश्चित करने का प्रयास किया है.

सीएचसी का निरीक्षणः स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड सहित सरकारी आवासों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों पर चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी और अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालित करने के लिए टेक्नीशियन उपलब्ध कराया जाएगा.

Last Updated : May 30, 2022, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.