ETV Bharat / state

उत्तराखंड: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने क्वारंटाइन केंद्रों का जाना हाल - कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी बीच आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने फोन पर देहरादून पौड़ी, टिहरी, उधम सिंह नगर, नैनीताल के क्वारंटाइन केंद्रों के प्रभारियों और लोगों से बात कर व्यवस्थाओं का हाल जाना.

dehradun news
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने देहरादून के क्वारंटाइन सेंटर्स का जाना हाल.
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 9:33 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी तक संक्रमितों की कुल संख्या 1,145 पहुंच गई है. इसी बीच आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने फोन पर देहरादून पौड़ी, टिहरी, उधम सिंह नगर, नैनीताल के क्वारंटाइन केंद्र के प्रभारियों और लोगों से बात कर व्यवस्थाओं का हाल जाना.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने क्वारंटाइन केंद्रों का जाना हाल.

इस दौरान राज्यपाल ने टिहरी और पौड़ी के जिलाधिकारियों से भी फोन पर वार्ता की और वहां बने क्वारंटाइन केंद्रों में व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही राज्यपाल ने डीएम पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल से बात कर पौड़ी में एक महिला की मृत्यु पर जानकारी ली. राज्यपाल ने जिलाधिकारी पौड़ी और टिहरी को क्वारंटाइन केंद्र में रैंडम टेस्टिंग, क्लस्टर टेस्टिंग तथा गहन स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रवासियों के राशन कार्ड बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराने के भी निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के संबोधन पर पीसीसी चीफ की चुटकी, बोले सभी फैसले 8pm पर ही क्यों?

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने फोन पर देहरादून के पौंधा स्थित एक क्वारंटीन सेंटर में रह रहे रुद्रप्रयाग के युवक से वहां की व्यवस्थाओं का भी हाल जाना. राज्यपाल ने क्वारंटाइन सेंटर की साफ-सफाई, भोजन, शौचालयों की स्थिति पर भी जानकारी ली. गौरतलब है कि राज्यपाल इसी तरह आगे भी प्रदेश के सभी क्वारंटाइन केंद्र की स्थिति का जायजा लेती रहेंगी. इसी के तहत राज्यपाल ने प्रदेश के सभी जिलों के क्वारंटाइन केंद्रों के प्रभारियों के नाम और नंबर की सूची भी तलब की है.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी तक संक्रमितों की कुल संख्या 1,145 पहुंच गई है. इसी बीच आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने फोन पर देहरादून पौड़ी, टिहरी, उधम सिंह नगर, नैनीताल के क्वारंटाइन केंद्र के प्रभारियों और लोगों से बात कर व्यवस्थाओं का हाल जाना.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने क्वारंटाइन केंद्रों का जाना हाल.

इस दौरान राज्यपाल ने टिहरी और पौड़ी के जिलाधिकारियों से भी फोन पर वार्ता की और वहां बने क्वारंटाइन केंद्रों में व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही राज्यपाल ने डीएम पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल से बात कर पौड़ी में एक महिला की मृत्यु पर जानकारी ली. राज्यपाल ने जिलाधिकारी पौड़ी और टिहरी को क्वारंटाइन केंद्र में रैंडम टेस्टिंग, क्लस्टर टेस्टिंग तथा गहन स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रवासियों के राशन कार्ड बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराने के भी निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के संबोधन पर पीसीसी चीफ की चुटकी, बोले सभी फैसले 8pm पर ही क्यों?

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने फोन पर देहरादून के पौंधा स्थित एक क्वारंटीन सेंटर में रह रहे रुद्रप्रयाग के युवक से वहां की व्यवस्थाओं का भी हाल जाना. राज्यपाल ने क्वारंटाइन सेंटर की साफ-सफाई, भोजन, शौचालयों की स्थिति पर भी जानकारी ली. गौरतलब है कि राज्यपाल इसी तरह आगे भी प्रदेश के सभी क्वारंटाइन केंद्र की स्थिति का जायजा लेती रहेंगी. इसी के तहत राज्यपाल ने प्रदेश के सभी जिलों के क्वारंटाइन केंद्रों के प्रभारियों के नाम और नंबर की सूची भी तलब की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.