ETV Bharat / state

युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर, रिक्त पदों को भरने की तैयारी तेज

सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि अगले 15 दिनों में आयोग के अधियाचन भेजना सुनिश्चित करें. विभाग अपने अधियाचन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से भेज सकते हैं. इसके लिए इंटीग्रेटेड रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से अधियाचन भेजे जा सकते हैं.

uttarakhand
युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:51 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर गुरूवार को सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विभागों के मध्य बैठक आयोजित की गयी. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकारी विभागों के रिक्त पदों को भरने का काम शीघ्र शुरू किया जाए.

युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर.

अपर मुख्य सचिव रतूड़ी के मुताबिक सभी विभागों को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में आयोग के अधियाचन भेजना सुनिश्चित करें. विभाग अपने अधियाचन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से भेज सकते हैं. इसके लिए इंटीग्रेटेड रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से अधियाचन भेजे जा सकते हैं.

पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का देहरादून दौरा, पंचायती राज कार्यक्रम में होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि इस पोर्टल में जानकारी अपलोड किए जाने हेतु विभागों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिन विभागों के अधिकारियों को अभी तक प्रशिक्षण नहीं मिला है, उन्हें अतिशीघ्र प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि शासन व सरकार को रिक्त पदों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मिलती रहे.

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे पद जिनका कार्यक्षेत्र व योग्यता समान है, उन पदों के लिए एक साथ परीक्षाएं करवाई जानी चाहिए. चिकित्सा विभाग में भी जूनियर इंजीनियर के पदों की भर्ती हेतु अलग से परीक्षा करवायी जाती है. सभी प्रकार के कनिष्क अभियंता व सहायक अभियंता के पदों की भर्ती हेतु एक साथ परीक्षाओं का आयोजन किया जाए. इससे अनावश्यक विलम्ब से बचा जा सकेगा. जिन विभागों के अधियाचन लोक सेवा आयोग द्वारा वापस भेजे गए हैं, उन पदों के अधियाचन भी अगले 15 दिनों में शीघ्र आयोग को भेजे जाएं.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर गुरूवार को सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विभागों के मध्य बैठक आयोजित की गयी. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकारी विभागों के रिक्त पदों को भरने का काम शीघ्र शुरू किया जाए.

युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर.

अपर मुख्य सचिव रतूड़ी के मुताबिक सभी विभागों को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में आयोग के अधियाचन भेजना सुनिश्चित करें. विभाग अपने अधियाचन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से भेज सकते हैं. इसके लिए इंटीग्रेटेड रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से अधियाचन भेजे जा सकते हैं.

पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का देहरादून दौरा, पंचायती राज कार्यक्रम में होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि इस पोर्टल में जानकारी अपलोड किए जाने हेतु विभागों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिन विभागों के अधिकारियों को अभी तक प्रशिक्षण नहीं मिला है, उन्हें अतिशीघ्र प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि शासन व सरकार को रिक्त पदों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मिलती रहे.

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे पद जिनका कार्यक्षेत्र व योग्यता समान है, उन पदों के लिए एक साथ परीक्षाएं करवाई जानी चाहिए. चिकित्सा विभाग में भी जूनियर इंजीनियर के पदों की भर्ती हेतु अलग से परीक्षा करवायी जाती है. सभी प्रकार के कनिष्क अभियंता व सहायक अभियंता के पदों की भर्ती हेतु एक साथ परीक्षाओं का आयोजन किया जाए. इससे अनावश्यक विलम्ब से बचा जा सकेगा. जिन विभागों के अधियाचन लोक सेवा आयोग द्वारा वापस भेजे गए हैं, उन पदों के अधियाचन भी अगले 15 दिनों में शीघ्र आयोग को भेजे जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.