देहरादून: हरिद्वार जिला को छोड़ प्रदेश के बाकी 12 जिलों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खाली 30,797 पदों पर उपचुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है. दिसंबर महीने में प्रस्तावित उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रस्तावित कार्यक्रम शासन को भेज दिया है. जल्द ही सरकार की सहमति मिलने के बाद चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिए जाएंगे.
गौर हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रदेश के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में तीन चरणों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव संपन्न हुए थे. लेकिन उस दौरान ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 30,797 पदों पर नामांकन ना होने के चलते मतदान नहीं हो पाए थे.
पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र बोले-अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े राज्यों के लिए एनआरसी जरूरी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 30,797 पद रिक्त हैं.
- प्रदेश के 12 जिलों में सदस्य ग्राम पंचायत के 30,663 पद खाली हैं. जिस पर कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ था.
- प्रदेश के 12 जिलों में ग्राम प्रधान के 124 पद खाली हैं. जिस पर कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुए थे.
- प्रदेश के 12 जिलों में क्षेत्र पंचायत सदस्य के 10 पद खाली हैं. जिसपर कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुए थे.