देहरादून: लॉकडाउन के चलते सरकार ने ऋषिकेश और हरिद्वार में अस्थि विसर्जन को लेकर लगाई गई रोक अब हटा दी है. गुरुवार को हुई कैबिनेट में इसको लेकर फैसला लिया गया है, जिसकी जानकारी शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट बैठक के बाद दी.
बता दें, गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट बैठक के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गंगा सभा हरिद्वार ने अनुरोध किया था कि जो लोग लॉकडाउन के चलते हरिद्वार में दाह संस्कार नहीं कर पाते थे उन्हें कम से कम अस्थि विसर्जन की अनुमति दी जाए, जिसके बाद कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया और अब अस्थि विसर्जन के लिए अनुमति दे दी है.
पढ़े- CM त्रिवेंद्र की मौत की झूठी खबर फैलाने वालों पर नामजद मुकदमा, 6 हिरासत में
वहीं, मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि लॉकडाउन के चलते ऋषिकेश और हरिद्वार में अस्थि विसर्जन पर पूरी तरह से प्रतिबंध था, लेकिन अब कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि दो लोगों को अस्थि विसर्जन की अनुमति दे दी गई है और इसके लिए विशेष तौर से गंगा सभा द्वारा अनुरोध किया गया था और उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया है.