देहरादून: कोविड वैक्सीन की नई खेप मिलने के बाद प्रदेश में एक बार फिर धीरे-धीरे वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होने लगा है. ऐसे में उन लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है, जो वैक्सीन लगाने के इच्छुक तो हैं, लेकिन मोबाइल या लैपटॉप न होने के चलते वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं.
सरकार ने दी सीएससी सेंटर को रजिस्ट्रेशन की अनुमति
यदि आपको भी कोविड वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन में दिक्कतें पेश आ रही हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार की ओर से बैंक मित्र सीएससी सेंटरों को कोविड वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे दी गई है. इस अनुमति के बाद अब लोग अपने निकटवर्ती बैंक मित्र सीएससी सेंटर में जाकर अपना निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
गौरतलब है कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. इसके लिए आप आरोग्य सेतु ऐप या फिर भारत सरकार की वेबसाइट cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. लेकिन आए दिन उन लोगों को भारी समस्या हो रही है जो डिजिटल रूप से जानकार नहीं हैं या फिर उनके पास लैपटॉप या स्मार्टफोन नहीं है. इसमें विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग हैं.
पढ़ें: पौने पांच लाख अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, जुलाई या अगस्त में होगी UKSSSC की परीक्षाएं
बिना शुल्क के निकवर्ती सीएससी सेंटर में करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
ईटीवी भारत से बात करते हुए देहरादून के दिलाराम चौक स्थित कांमप्लेक्स में बैंक मित्र सीएससी का संचालन करने वाले अरुण अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से फिलहाल बैंक मित्र सीएससी सेंटरों को कोविड कर्फ्यू के इस दौर में खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है.
ऐसे में हर दिन वह अपना सेंटर सुबह 8 बज बजे से लेकर दिन के 2 बजे तक खोल रहे हैं. इस दौरान वह अपने सेंटर में उन लोगों का कोविड वैक्सीनेशन के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, जो खुद अपना रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ हैं.