ETV Bharat / state

टेलीकॉम कंपनियों की नीतियों के खिलाफ उतरी कांग्रेस, राजपुर विधानसभा क्षेत्र को फ्री वाईफाई का तोहफा - फ्री वाईफाई

कांग्रेस पार्टी के नेता संजय कनौजिया ने टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने राजपुर विधानसभा में जनता के हितों को देखते हुए पांच स्थानों पर 1 दिसंबर से फ्री वाईफाई लगाने का ऐलान किया है.

dehradun latest news
टेलीकॉम कंपनियों नीतियों के खिलाफ उतरी कांग्रेस
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 2:15 PM IST

देहरादून: कांग्रेस नेता संजय कनौजिया ने टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) की नीतियों को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. कनौजिया ने जहां एक तरफ बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) के मुद्दे पर सरकार को घेरा, वहीं, एयरटेल और जियो जैसे टेलीकॉम कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए टेलीकॉम कंपनियों पर जनता को लूटने का आरोप लगाया.

संजय कनौजिया ने एक कैलेंडर जारी करते हुए कहा कि 1 साल में 12 महीने होते हैं, तो वहीं टेलीकॉम कंपनियों ने इसे 13 महीने में तब्दील कर दिया. उन्होंने कहा कि टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को 30 दिन की बजाय महज 28 दिन का ही रिचार्ज उपलब्ध कराती है. फिक्र की बात है कि कोविडकाल में एक तरफ जहां ऑनलाइन माध्यम से सारे काम किए जा रहे हैं.ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां आम जनता की जेब पर डाका डालने की तैयारी कर रही हैं.

पढे़ं- BJP चुनाव प्रबंधन समितियों की समीक्षा का दौर शुरू, ऐसे चुनावी मैदान में उतरेगी पार्टी

उन्होंने आगामी एक दिसंबर से राजपुर विधानसभा (Rajpur Assembly) के 5 स्थानों पर लोगों के हितों को देखते हुए फ्री वाईफाई मुहैया कराने का ऐलान किया है. उन्होंने टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ती मनमानी के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकने का निर्णय लिया है. वहीं, पंकज छेत्री ने फ्री वाईफाई डिवाइस को सुरक्षित बताया है.

देहरादून: कांग्रेस नेता संजय कनौजिया ने टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) की नीतियों को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं. कनौजिया ने जहां एक तरफ बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) के मुद्दे पर सरकार को घेरा, वहीं, एयरटेल और जियो जैसे टेलीकॉम कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए टेलीकॉम कंपनियों पर जनता को लूटने का आरोप लगाया.

संजय कनौजिया ने एक कैलेंडर जारी करते हुए कहा कि 1 साल में 12 महीने होते हैं, तो वहीं टेलीकॉम कंपनियों ने इसे 13 महीने में तब्दील कर दिया. उन्होंने कहा कि टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को 30 दिन की बजाय महज 28 दिन का ही रिचार्ज उपलब्ध कराती है. फिक्र की बात है कि कोविडकाल में एक तरफ जहां ऑनलाइन माध्यम से सारे काम किए जा रहे हैं.ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां आम जनता की जेब पर डाका डालने की तैयारी कर रही हैं.

पढे़ं- BJP चुनाव प्रबंधन समितियों की समीक्षा का दौर शुरू, ऐसे चुनावी मैदान में उतरेगी पार्टी

उन्होंने आगामी एक दिसंबर से राजपुर विधानसभा (Rajpur Assembly) के 5 स्थानों पर लोगों के हितों को देखते हुए फ्री वाईफाई मुहैया कराने का ऐलान किया है. उन्होंने टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ती मनमानी के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकने का निर्णय लिया है. वहीं, पंकज छेत्री ने फ्री वाईफाई डिवाइस को सुरक्षित बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.