ETV Bharat / state

प्रत्याशियों को परखने के लिए टीम भेजेगी BJP, चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में रणनीति पर मंथन - उत्तराखंड चुनाव 2022

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जिसमें उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत संगठन के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक.
बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक.
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 7:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आज (गुरुवार 25 नवंबर) चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक हुई. इस बैठक में चुनावी रणनीति के साथ घोषणा पत्र पर चर्चा हुई. प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चुनाव प्रबंधन समितियों के साथ बैठक कर पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा की और चुनावी रोडमैप पर मंथन किया. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह व लॉकेट चटर्जी भी मौजूद रहीं.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बैठक में घोषणा पत्र के विषय में कहा कि वह उत्तराखंड की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप बनाया जाएगा. इसके अलावा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के धरतलीय क्रियान्वयन, महा जनसम्पर्क अभियान और प्रधानमंत्री के आगामी उतराखंड दौरे की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई. प्रदेश प्रभारी ने श्रीनगर में भी पौड़ी, चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों की विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक में ग्रास रूट पर चल रहे कार्य और जनसम्पर्क अभियान सहित भविष्य की रणनीति पर चर्चा की.

बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक.

पढ़ें- CM धामी का बड़ा फैसला, सभी जिला पंचायत अध्यक्षों को मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा

बैठक में चुनाव-सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी, आरपी सिंह, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, अजय टम्टा और सभी समितियों के प्रमुख सह प्रमुख उपस्थित रहे.

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक ने कहा कि चुनावों में प्रत्याशियों के चयन से पहले हर विधानसभा में टीमें भेजी जाएंगी, जो प्रत्याशियों का आंकलन करेगी. सभी टीमें प्रत्येक विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों विधानसभा में निर्वाचित वरिष्ठ व प्रमुख जनों से संभावित प्रत्याशियों के बारे में चर्चा करेंगे और पार्टी कार्यालय में सौंपेंगे, जिसे चयन समिति के रखा जाएगाय इसके बाद प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.

पढ़ें- आज से शुरू होगी AAP की विजय शंखनाद यात्रा, दिनेश मोहनिया करेंगे शुभांरभ

जनता के सुझावों से बनेगा बीजेपी का घोषणापत्र: प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का कहना है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर संगठन जमीनी स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की मजबूत किया जाएगा. इसके साथ ही चुनावी घोषणा पत्र बनाने के लिए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटिकाएं रखी जाएंगी, इनमें आम नागरिक से लेकर पार्टी कार्यकर्ता भी अपने सुझाव दे सकते हैं.

इन सुझावों को घोषणा पत्र समिति को भेजा जाएगा. इसके साथ ही प्रत्याशियों को चुनने से पहले हर विधानसभा में टीमें भेजी जाएंगी. ये टीमें पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से संभावित प्रत्याशियों के बारे में चर्चा करेंगी और अपनी एक रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी, जिसके बाद चयन समिति प्रत्याशियों का चयन करेगी. बता दें कि बुधवार देर शाम बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और उनके साथ सह प्रभारी आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी ने उत्तराखंड पहुंचे थे. कल भी चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की गई थी.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आज (गुरुवार 25 नवंबर) चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक हुई. इस बैठक में चुनावी रणनीति के साथ घोषणा पत्र पर चर्चा हुई. प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चुनाव प्रबंधन समितियों के साथ बैठक कर पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा की और चुनावी रोडमैप पर मंथन किया. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह व लॉकेट चटर्जी भी मौजूद रहीं.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बैठक में घोषणा पत्र के विषय में कहा कि वह उत्तराखंड की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप बनाया जाएगा. इसके अलावा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के धरतलीय क्रियान्वयन, महा जनसम्पर्क अभियान और प्रधानमंत्री के आगामी उतराखंड दौरे की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई. प्रदेश प्रभारी ने श्रीनगर में भी पौड़ी, चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों की विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक में ग्रास रूट पर चल रहे कार्य और जनसम्पर्क अभियान सहित भविष्य की रणनीति पर चर्चा की.

बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक.

पढ़ें- CM धामी का बड़ा फैसला, सभी जिला पंचायत अध्यक्षों को मिलेगा राज्यमंत्री का दर्जा

बैठक में चुनाव-सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी, आरपी सिंह, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, अजय टम्टा और सभी समितियों के प्रमुख सह प्रमुख उपस्थित रहे.

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक ने कहा कि चुनावों में प्रत्याशियों के चयन से पहले हर विधानसभा में टीमें भेजी जाएंगी, जो प्रत्याशियों का आंकलन करेगी. सभी टीमें प्रत्येक विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों विधानसभा में निर्वाचित वरिष्ठ व प्रमुख जनों से संभावित प्रत्याशियों के बारे में चर्चा करेंगे और पार्टी कार्यालय में सौंपेंगे, जिसे चयन समिति के रखा जाएगाय इसके बाद प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.

पढ़ें- आज से शुरू होगी AAP की विजय शंखनाद यात्रा, दिनेश मोहनिया करेंगे शुभांरभ

जनता के सुझावों से बनेगा बीजेपी का घोषणापत्र: प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का कहना है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर संगठन जमीनी स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की मजबूत किया जाएगा. इसके साथ ही चुनावी घोषणा पत्र बनाने के लिए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटिकाएं रखी जाएंगी, इनमें आम नागरिक से लेकर पार्टी कार्यकर्ता भी अपने सुझाव दे सकते हैं.

इन सुझावों को घोषणा पत्र समिति को भेजा जाएगा. इसके साथ ही प्रत्याशियों को चुनने से पहले हर विधानसभा में टीमें भेजी जाएंगी. ये टीमें पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से संभावित प्रत्याशियों के बारे में चर्चा करेंगी और अपनी एक रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी, जिसके बाद चयन समिति प्रत्याशियों का चयन करेगी. बता दें कि बुधवार देर शाम बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और उनके साथ सह प्रभारी आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी ने उत्तराखंड पहुंचे थे. कल भी चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की गई थी.

Last Updated : Nov 25, 2021, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.