देहरादूनः उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना केसों ने सरकार से लेकर स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है. बीते कुछ दिनों से रोजाना 100 से ज्यादा से केस सामने आ रहे हैं. जबिक, कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 348 पहुंच गई है. ऐसे में अंदाजा सहज लगाया जा सकता है कि यदि कोरोना की सैंपलिंग बढ़ाई जाए तो केस और भी ज्यादा आ सकते हैं.
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष सयाना का कहना है कि दिनों दिन कोरोना केस बढ़ रहे हैं. दून अस्पताल की कोविड लैब से आ रही रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेजों में कोरोना टेस्टिंग की क्षमता 3000 सैंपल की है, लेकिन वर्तमान में कोरोना की जांच के लिए इतने सैंपल नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में जितने भी सैंपल जांच के लिए आते हैं तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ेंः आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बना शोपीस, लक्सर के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है लाभ
बता दें कि उत्तराखंड में गुरुवार को 141 नए कोरोना मरीज पाए गए थे. इसमें सबसे ज्यादा 64 मरीज देहरादून में मिले. कोरोना से अब तक यानी जनवरी 2023 से लेकर 20 अप्रैल तक 10 मौतें हो चुकी है. वहीं, स्वास्थ्य महकमा लोगों को कोविड को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है. बढ़ते मामलों को देखते हुए चारों मेडिकल कॉलेजों में कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल भी भेजे जा रहे हैं, लेकिन अभी कोरोना की काफी कम सैंपलिंग जा रही है. ऐसे में भी से ही सावधानी बरतने की जरूरत है.