देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की उपस्थिति में अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया है. AAP ने 13 पदों पर अपने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी है. वहीं, कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जोत सिंह बिष्ट को प्रदेश संगठन समन्वयक बनाया गया है. जोत सिंह बिष्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष थे.
आप प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली का कहना है कि जल्द ही पूरे प्रदेश में भी जिला स्तर से बूथ स्तर पर कार्यकारिणी बनाई जाएगी. वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि भले ही वह विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर खाता न खोल सकें हों. लेकिन उससे पार्टी के हौसले पस्त नहीं हुए हैं. हार की गलतियों से सबक लेकर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी एक बार फिर जन-जन के बीच जाएगी और जनता की आवाज को प्रमुखता से उठाया जाएगा.
पढ़ें: Champawat by election: धामी के लिए शुभ संकेत, देखिए अब तक के CM के उपचुनाव के रिजल्ट
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार में जोत सिंह बिष्ट को प्रदेश संगठन समन्वयक, बसंत कुमार को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कुमाऊं प्रभारी, शिशुपाल रावत को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नैनीताल-अल्मोड़ा का जिला प्रभारी, सुनीता बाजवा टम्टा को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं काशीपुर-खटीमा का जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार बंसल को प्रदेश उपाध्यक्ष सहित पछुआ देहरादून का जिला प्रभारी, डिंपल सिंह परवा देहरादून का जिला प्रभारी, नरेश शर्मा को हरिद्वार और रुड़की का जिला प्रभारी, आजाद अली को प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रभारी सहित अजय जयसवाल को प्रदेश महासचिव, धर्मेंद्र कुमार बंसल को प्रदेश कोषाध्यक्ष, अमित जोशी को प्रदेश मीडिया प्रभारी, देव प्रकाश पंत को प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है.