ETV Bharat / state

उत्तराखंड में उपनल कर्मियों की बड़ी मांग पूरी, अब हर महीने मिलेगी प्रोत्साहन राशि

author img

By

Published : May 11, 2023, 5:44 PM IST

आखिरकार उपनल कर्मियों की बड़ी मांग पूरी हो गई है. दरअसल, उत्तराखंड में उपनल कर्मियों को मासिक प्रोत्साहन राशि दिए जाने से संबंधित शासनादेश जारी हो गया है. ऐसे में अब उपनल कर्मियों को अब हर महीने प्रोत्साहन राशि मिलेगी.

UPNL Workers Will Get Incentive Amount every month
उत्तराखंड में उपनल कर्मियों की बड़ी मांग पूरी

देहरादूनः उत्तराखंड में उपनल कर्मचारियों को राज्य सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. उपनल कर्मी बीते लंबे समय से मासिक प्रोत्साहन राशि दिए जाने की मांग कर रहे थे. जिस पर धामी सरकार ने हामी भर दी है. अब उपनल कर्मचारियों को त्रैमासिक की जगह हर महीने प्रोत्साहन भत्ता मिल सकेगा. इसे लेकर शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.

उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के कर्मचारियों को अब त्रैमासिक की जगह अनुमन्य प्रोत्साहन भत्ता मासिक आधार पर दिया जाएगा. बता दें कि धामी कैबिनेट की तरफ से अप्रैल महीने में उपनल कर्मचारियों को 3 महीने की जगह हर महीने प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने का फैसला लिया गया था, लेकिन इसको लेकर आदेश नहीं हो पाया था. ऐसे में अब शासन की तरफ से इस पर आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के अनुसार अब उपनल कर्मचारी हर महीने प्रोत्साहन भत्ते का फायदा उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः बिना नोटिस के 55 उपनल कर्मियों की राज्य कर विभाग ने की छुट्टी, जानें क्या था कारण

दो कैटेगरी में मिलता है प्रोत्साहन भत्ताः वैसे उत्तराखंड में फिलहाल उपनल कर्मचारियों को मिलने वाले प्रोत्साहन भत्ते को दो कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें 10 साल तक के अनुभव के लिए 4800 प्रोत्साहन भत्ता दिया जाता है. जबकि, 10 साल से ज्यादा के अनुभव वाले उपनल कर्मियों को 5800 रुपए प्रोत्साहन भत्ता दिया जाता है. सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के हजारों उपलब्ध कर्मियों को इसका फायदा मिलेगा.

उत्तराखंड में उपनल कर्मी काफी लंबे समय से इसकी डिमांड कर रहे थे. इसके लिए सरकार के सामने भी कई बार मांग पत्र रखा गया था, लेकिन इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका था. हालांकि, अप्रैल महीने में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान सरकार ने इस मांग को मान लिया था. जिसके बाद से ही उपनल कर्मचारी इसके लिए आदेश का इंतजार कर रहे थे. अब जाकर उनकी मांग पूरी हुई है.

देहरादूनः उत्तराखंड में उपनल कर्मचारियों को राज्य सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. उपनल कर्मी बीते लंबे समय से मासिक प्रोत्साहन राशि दिए जाने की मांग कर रहे थे. जिस पर धामी सरकार ने हामी भर दी है. अब उपनल कर्मचारियों को त्रैमासिक की जगह हर महीने प्रोत्साहन भत्ता मिल सकेगा. इसे लेकर शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.

उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के कर्मचारियों को अब त्रैमासिक की जगह अनुमन्य प्रोत्साहन भत्ता मासिक आधार पर दिया जाएगा. बता दें कि धामी कैबिनेट की तरफ से अप्रैल महीने में उपनल कर्मचारियों को 3 महीने की जगह हर महीने प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने का फैसला लिया गया था, लेकिन इसको लेकर आदेश नहीं हो पाया था. ऐसे में अब शासन की तरफ से इस पर आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के अनुसार अब उपनल कर्मचारी हर महीने प्रोत्साहन भत्ते का फायदा उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः बिना नोटिस के 55 उपनल कर्मियों की राज्य कर विभाग ने की छुट्टी, जानें क्या था कारण

दो कैटेगरी में मिलता है प्रोत्साहन भत्ताः वैसे उत्तराखंड में फिलहाल उपनल कर्मचारियों को मिलने वाले प्रोत्साहन भत्ते को दो कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें 10 साल तक के अनुभव के लिए 4800 प्रोत्साहन भत्ता दिया जाता है. जबकि, 10 साल से ज्यादा के अनुभव वाले उपनल कर्मियों को 5800 रुपए प्रोत्साहन भत्ता दिया जाता है. सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के हजारों उपलब्ध कर्मियों को इसका फायदा मिलेगा.

उत्तराखंड में उपनल कर्मी काफी लंबे समय से इसकी डिमांड कर रहे थे. इसके लिए सरकार के सामने भी कई बार मांग पत्र रखा गया था, लेकिन इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका था. हालांकि, अप्रैल महीने में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान सरकार ने इस मांग को मान लिया था. जिसके बाद से ही उपनल कर्मचारी इसके लिए आदेश का इंतजार कर रहे थे. अब जाकर उनकी मांग पूरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.