ETV Bharat / state

नए साल पर प्रदेशवासियों को लगेगा 'करंट', नई दरों का ड्राफ्ट हो रहा तैयार - Uttarakhand Hindi Latest News

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड नई विद्युत दरों को लेकर ड्राफ्ट तैयार कर रहा है. यदि ड्राफ्ट को मंजूरी मिलती है तो उपभोक्तों को बड़ा झटका लग सकता है.

upcl News
नए साल पर प्रदेशवासियों को लगेगा 'करंट'
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 5:14 PM IST

देहरादून: यूपीसीएल की ओर से इन दिनों नई विद्युत दरों का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. जिसे जल्द ही उत्तराखंड विद्युत नियम आयोग को भेजा जाएगा. इस स्थिति में आम उपभोक्ताओं को नए साल में बिजली का झटका लग सकता है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए यूपीसीएल के निदेशक (ऑपरेशन) अतुल अग्रवाल ने बताया कि 25 नवंबर तक नई विद्युत दरों का ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा. जिसके बाद बोर्ड बैठक में नए ड्राफ्ट को पेश करने के बाद 30 नवंबर या दिसंबर माह के पहले सप्ताह तक उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाएगा.

ये भी पढे़ं: प्रदेश के 992 स्कूलों में नहीं जल, कैसे संवरेगा 'कल'?

इस वित्तीय वर्ष यूपीसीएल की ओर से विद्युत दरों में 7.70% बढ़ोतरी का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा गया था. जिसे आयोग ने पूरी तरह खारिज करते हुए विद्युत दरों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. साथ ही कई मदों में दरों को कम भी कर दिया गया था. ऐसे में इस बार यूपीसीएल पिछले साल की भरपाई करते हुए नए सिरे से विद्युत टैरिफ का प्रस्ताव तैयार कर रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें यूपीसीएल की ओर से विद्युत दरों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा जा रहा है. ऐसे में यदि नए ड्राफ्ट को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की मंजूरी मिलती है तो उपभोक्ताओं को विद्युत दरों में बढ़ोतरी का झटका लगेगा.

देहरादून: यूपीसीएल की ओर से इन दिनों नई विद्युत दरों का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. जिसे जल्द ही उत्तराखंड विद्युत नियम आयोग को भेजा जाएगा. इस स्थिति में आम उपभोक्ताओं को नए साल में बिजली का झटका लग सकता है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए यूपीसीएल के निदेशक (ऑपरेशन) अतुल अग्रवाल ने बताया कि 25 नवंबर तक नई विद्युत दरों का ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा. जिसके बाद बोर्ड बैठक में नए ड्राफ्ट को पेश करने के बाद 30 नवंबर या दिसंबर माह के पहले सप्ताह तक उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाएगा.

ये भी पढे़ं: प्रदेश के 992 स्कूलों में नहीं जल, कैसे संवरेगा 'कल'?

इस वित्तीय वर्ष यूपीसीएल की ओर से विद्युत दरों में 7.70% बढ़ोतरी का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा गया था. जिसे आयोग ने पूरी तरह खारिज करते हुए विद्युत दरों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. साथ ही कई मदों में दरों को कम भी कर दिया गया था. ऐसे में इस बार यूपीसीएल पिछले साल की भरपाई करते हुए नए सिरे से विद्युत टैरिफ का प्रस्ताव तैयार कर रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें यूपीसीएल की ओर से विद्युत दरों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा जा रहा है. ऐसे में यदि नए ड्राफ्ट को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की मंजूरी मिलती है तो उपभोक्ताओं को विद्युत दरों में बढ़ोतरी का झटका लगेगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.